सनी देओल के साथ आयुष्मान खुराना नजर आयेंगे 'बॉर्डर 2' मूवी में, इस दिन से शूटिंग होगी शुरू: Border 2 Shooting Date
Border 2 Shooting Date

Border 2 Shooting Date: बॉलीवुड की सुपरहिट फिल्मों में से एक ‘बॉर्डर‘ फिल्म का सीक़्वल बनाने की घोषणा की जा चुकी हैं। फिल्म के मेकर्स अब इस फिल्म में काम करने वाले कलाकारों के नाम फाइनल करने में जुट गयें हैं। इस बीच खबरों के अनुसार फिल्म मेकर्स ने बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना को इस फिल्म में अभिनय करने के लिए चुना है। हालाँकि इन दोनों कलाकारों के अलावा और कौन कौन से कलाकार इस फिल्म में नजर आयेंगे अभी इस बात की पुष्टि नहीं हुई है। मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अब यह फाइनल हो गया है कि ‘बॉर्डर-2’ फिल्म की शूटिंग किस दिन से शुरू होगी। फैंस के साथ पूरा बॉलीवुड मीडिया भी इस मूवी को लेकर काफ़ी उत्साहित नजर आ रहा है।

Also read : इन 5 वजहों से देखी जा सकती है आयुष्मान खुराना की यह फिल्म: Ayushmann Khurrana An Action Hero Review

इस दिन से शूटिंग होगी शुरू

90s के दशक में रिलीज हुई ‘बॉर्डर’ मूवी देश के सैनिकों के कर्तव्य को दिखाने वाली फिल्म थी, जिसके एक एक सीन ने सभी दर्शकों को रुला दिया था। यह फिल्म 90s के दशक में सुपरहिट साबित हुए थी। अब अब इस फिल्म के सीक़्वल की तैयारियाँ पूरी कर ली गई हैं। और रिपोर्ट की माने तो ‘बॉर्डर-2′ फिल्म की शूटिंग अक्टूबर 2024 से शुरू हो सकती है।’ फिल्म से जुड़े एक कलाकार के अनुसार ‘फिल्म मेकर्स इस फिल्म को बनाने में कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते हैं, उन्हें पता है कि दर्शकों के साथ बॉलीवुड में हर किसी का इस फिल्म के साथ भावनायें जुड़ी हुई हैं। ऐसे में हर किसी को इस फिल्म से काफ़ी ज्यादा उम्मीदें होगीं, इसलिए फिल्म में सभी कलाकारों का चयन जाँच परख के हो रहा है।’ आपको बता दें कि ‘बॉर्डर-2’ मूवी में कौन कौन से कलाकार होंगे अभी इसकी खबर मीडिया में नहीं आई है। मीडिया को सिर्फ इतना पता है कि फिल्म में बॉलीवुड के डैशिंग कलाकार सनी देओल के साथ अभिनेता आयुष्मान खुराना भी नजर आयेंगे।

2015 से चल रही बात

अभिनेता सनी देओल हाल ही में एक पॉडकास्ट में नजर आये थे। जहाँ उन्होंने बातचीत करते हुए बताया था कि ‘बॉर्डर फिल्म के सीक़्वल बनाने की तैयारी साल 2015 से चल रही है। हालाँकि मेरी लगातार फ्लॉप होती फिल्मों से फिल्म मेकर्स रिस्क नहीं लेना चाहते थे। पर अब जब ‘ग़दर-2′ कामयाब हो गई है तो हर कोई इस फिल्म को करने के लिए तैयार है।’ इस फिल्म को करने के लिए हाल ही मुझसे अप्रोच किया गया था, मैंने हाँ बोल दिया है और शूटिंग की तैयारियाँ शुरू कर दी है।