ये तस्वीर वियतनाम के 200 साल पुराने फिशिंग विलेज काई बीयो की है, जो कैट बा आइलैंड में बसा है। यहां 300 से ज्यादा तैरते घरों में 450 परिवार रहते हैं। इनकी आय का मुख्य साधन सीफूड फार्मिंग ही है। लेकिन फार्मिंग के कारण पिछले एक साल में इन लोगों को भारी नुकसान हुआ है। क्यों की कोविड 19 की बंदिशों के कारण वियतनाम से मछली समेत अन्य सीफूड विदेशों में निर्यात नहीं किया जा सका। हांलाकि पिछले कुछ दिनों में मछली और केंकड़े की मांग काफी तेज़ी से बढ़ी हैं। इसके चलते सीफूड फार्मिंग ने रफतार पकड़ ली है। इसके चलते फिशिंग विलेज समेत देशभर के मछुआरे समुद्रों की ओर लौटने लगे हैं। लोगों को लग रहा है कि अगर आने वाले दिनों में सब कुछ ठीक रहा, तो जल्द ही होनेे वाले नुकसान की भरपाई कर लेंगे ।
फिशिंग विलेज के इन तैरते घरों से चलती है, 450 परिवारों की रोज़ी रोटी
