The Bach Long Bridge
The Bach Long Bridge

The Bach Long Bridge: ये है वियतनाम में पैदल यात्रियों के लिए बना दुनिया का सबसे लंबा कांच का पुल बाख लांग ब्रिज। इसे व्हाइट डैगन नाम भी दिया गया है। ये 632 मीटर 2,703 लंबा और एक विशान जंगल से 150 मीटर यानि 492 फीट उपर मौजूद है। पुल का फर्श फ्रेंच निर्मित टेम्पर्ड ग्लास से बना है और 450 लोगों तक का भार सह सकता है। यह वियतनाम का तीसरा कांच का पुल है। इसे सोमवार को गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड्स में शामिल कर लिया गया है। इसके पहले चीन के ग्वांगडोंग में 526 मीटर लंबा कांच का पुल रिकॉर्ड में दर्ज था।

Leave a comment