कैनरी व्हार्फ विंटर लाइट्स फेस्टिवल में छाया फ्लोटिंग अर्थ
10 मीटर का फ्लोटिंग अर्थ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस फ्री फेस्टिवल में 22 इंस्टॉलेशन प्रदर्शित किए गए हैं।
Canary Wharf Festival: लंदन में कैनरी व्हार्फ विंटर लाइट्स फेस्टिवल में लोगों को कुछ ऐसा नज़ारा देखने को मिला कि उनकी आंखें खुली की खुली रह हई। वे आर्टिस्ट ल्यूक जेरम के “फ्लोटिंग अर्थ” इंस्टॉलेशन को देखते रह गए। 18 जनवरी से शुरू हुआ ये विटर लाइट्स फेस्टिवल 28 जनवरी तक चलेगा।
यूके आर्टिस्ट ल्यूक जेरम का यह इंस्टॉलेशन इस फेस्टिवल की थीम दर्शाता है। इस फेस्टिवल की थीम है – दोस्ती, जलवायु-परिवर्तन और आधुनिक दुनिया में डाटा ट्रांसफर। इसका संदेश यह है कि जलवायु संकट के दौरान पृथ्वी के बारे में सोचना चाहिए और उसकी देखभाल की जानी चाहिए।
10 मीटर का फ्लोटिंग अर्थ लोगों के बीच आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। इस फ्री फेस्टिवल में 22 इंस्टॉलेशन प्रदर्शित किए गए हैं।
