पानी में दूर दूर तक एक साथ हजारों नाव नजर आएं और किसी नाव पर सब्जियां तो किसी पर फूल बिकते नजर आए तो ऐसा नजारा कौन नहीं देखना चाहेगा। जी हां ऐसे बाज़ारों को कहते है फ्लोटिंग मार्केट। थाईलैंड में सबसे मशहूर तैरता हुआ बाजार बना हुआ है जिसे देखने के लिए दुनिया भर से लोग आते हैं। इन मार्केट में रोजमर्रा के सामान से लेकर बर्तन वगैरह भी मिलते हैं। डेम्नोएन सडुक फ्लोटिंग मार्केट बहुत ज्यादा फेमस है। यह थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक से करीब 100 किलोमीटर दूर है। इस मार्केट को खासतौर पर पर्यटकों के आकर्षण के लिए ही बनाया गया है। यहां ट्रेडिशनल थाई हाउस भी देखने को मिलते हैं। यहां आपको शॉपिंग करने के लिए बहुत कुछ मिल जाएगा।
यह भी पढ़ें –क्या है पारिजात के पौधे का इतिहास, क्यों है ये इतना खास
