कम बजट में विदेश यात्रा के लिए बेस्‍ट हैं ये  डेस्टिनेशन,यादगार बन जाएगी ट्रिप: International Tourism Day
International Tourism Day

International Tourism Day: विदेश यात्रा करने का हर किसी का सपना होता है, लेकिन कई लोग बजट की कमी सपनों के आड़े आ जाती है। अगर आपके साथ भी कुछ ऐसा है तो आपको चिंता करने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। दुनियाभर में ऐसे कई देश और जगहें हैं, जहां आप अपने बजट में ट्रिप प्लान कर सकते हैं। अपनी खूबसूरती और खास कल्‍चरल डायवर्सिटी की वजह से दुनिया भर के सैलानियों का फेवरेट डेस्टिनेशन बने हुए  हैं । ये देश घूमने के लिहाज से काफी अच्छे हैं। घूमने-फिरने से लेकर खाने-पीने यहां तक कि रूकने के लिए भी काफी सस्ते ऑप्शन्स हैं। अमूमन इन देशों मंे 6 दिन के हिसाब से प्रति व्यक्ति खर्च 30-50 हजार के बीच आता है। तो कौन से देश हैं इस लिस्ट में शामिल, आइए जानते हैं इस बारे में…

 भूटान

अगर आप एडवेंचर और नेचर लवर हैं तो आप पूर्वी हिमायन एरिया में मौजूद छोटे से देश भूटान की यात्रा का प्‍लान बनाएं। प्रकृति के गोद में बसा यह पड़ोसी देश अपने शुद्ध पर्यावरण और खुशहाल लोगों के लिए दुनियाभर में जाना जाता है. आप यहां काफी किफायती दाम में रहने, खाने, यात्रा का खर्च निकाल सकते हैं। यहां जाएं तो करन कीचु लखांग, पारो, टाइगर नेस्ट और बौद्ध मठ का दीदार जरूर करें। यहां अक्‍टूबर से दिसंबर के महीने में यात्रा बेस्‍ट माना जाता है।

 नेपाल

नेपाल एक बहुत ही बजट फ्रेंडली देश है जहां जाने के लिए भारतीयों को वीजा की जरूरत नहीं पड़ती। बर्फ की चादर से ढंका ये हिमालयन देश खूबसूरत मंदिर, एवरेस्ट की चाटियों, हिल स्टेशन, बर्दिया नेशनल पार्क, पाटन बोघनाथ स्तूप, गार्डन ऑफ ड्रीम्स और विश्व प्रसिद्ध पशुपतिनाथ मंदिर के लिए दुनियाभर में काफी जाना जाता है। यहां भी आप अक्‍टूबर से दिसंबर तक ट्रैवल का मजा ले सकते हैं।

श्रीलंका

दक्षिण एशिया का ये देश अपनी रिच संस्कृति, समुद्री बीच और समुद्री भोजन के लिए विख्यात है।  अपनी छुट्टियां बिताने के लिए एक और खूबसूरत और पॉकेट फ्रेंडली डेस्टिनेशन है श्रीलंका। यहां आप वॉटर स्‍पोर्ट्स का आनंद उठा सकते हैं. यहां जाने का बेस्‍ट टाइम दिसंबर से मार्च तक है। यहां आप कोलंबो, कैन्‍डी, यापुहवा रॉक किला, जाफना किला, श्री महाबोधि स्थल, सिगिरिया रॉक किला आदि घूम सकते हैं।

 थाईलैंड

थाईलैंड भी एक बजट फ्रेंडली फॉरेन डेस्टिनेशन है जहां आप समुद्री बीच, खूबसूरत मार्केट, ऐतिहासिक स्थल आदि का आनंद उठा सकते हैं। यहां दुनिया का सबसे बड़ा मंदिर यानी अंकोरवाट का मंदिर है जिसे देखने के लिए हिंदू समुदाय के लोग भारी संख्‍या में पहुंचते हैं. यहां आप टू व्‍हीलर रेंट कर एरिया को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं। फुकेत के बीच थाईलैंड के सबसे अच्छे बीचेज़ में से एक हैं, तो वहीं क्रॉबी भी अपने खूबसूरत समुद्र तटों के लिए मशहूर है। स्ट्रीट फूड्स, बैंकॉक और पटाया के हाई स्ट्रीट मार्केट, स्पॉ, क्लबिंग जैसे कई ऑप्शन्स हैं, जो आपके ट्रिप को मज़ेदार बना सकती हैं। 

मलेशिया

मलेशिया में आप कम बजट में घुमक्कड़ी के मजे ले सकते हैं। इसका पेनांग शहर घूमने के लिए शानदार जगह है। अगर आपको शांति पसंद है, तो मलेशिया के लैंगकॉवी भी जा सकते हैं। यहां पर्यटकों की कोई भीड़ नहीं मिलेगी। न सड़कों पर गाड़ियों का शोर मिलता है और न ही बाजारों में बहुत ज्यादा हलचल। मलेशिया आकर आप एक साथ कई चीज़ें एंजॉय कर सकते हैं। यहां के स्थानीय लोगों का व्यवहार भी काफी दोस्ताना है जिस वजह से शहर को एक्सप्लोर करना और आसान हो जाता है। 

वियतनाम

वियतनाम  बहुत ही खूबसूरत और शांत देश है और सबसे बड़ी बात यह दुनिया के सबसे सस्ते देशों में से एक है। यहां भारतीय करेंसी की वैल्यू काफी ज्यादा है। यह देश अपने खूबसूरत बौद्ध मंदिर, वॉर म्यूजियम्स और स्वादिष्ट खाने के लिए मशहूर है। वियतनाम अपनी अनोखी फ्रेंच वस्तु कला के लिए भी जाना जाता है।

इंडोनेशिया

कम बजट में इंटरनेशनल ट्रिप का प्लान कर रहे हैं, तो बाली को अपनी इस लिस्ट में शामिल कर सकते हैं। समुद्र तट के किनारे पर बसे हुए बाली में कई पुराने मंदिर और ट्रेडिशनल संगीत के साथ किए जाने वाला डांस दुनिया भर के लोगों को आकर्षित करने के लिए काफी हैं। बाली में हर साल बड़ी संख्या में दुनियाभर के टूरिस्ट पहुंचते हैं। बाली में नाइटलाइफ़ का लुत्फ उठाने के साथ-साथ आप उलुवातु, उबुद, कुटा को एक्सप्लोर करना मिस न करें। इसके अलावा बाली अपने लाजवाब जायकों के लिए भी बेहद मशहूर है।

म्यांमार

अपनी संस्कृति के मामले में काफी मशहूर है. यहां जाने वाले टूरिस्ट हॉट एयर बैलून राइड्स, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक पर्यटन, प्रकृति सैर, स्थानीय खरीदारी और खाद्य पर्यटन का मजा उठा सकते हैं। यांगून, बागान, मंडालय, गोल्डन रॉक पैगोडा, कयांग टोंग, मोनीवा, पुताओ, न्गवे सौंग बीच आदि यहां के फेमस पर्यटन स्थल हैं।

 हॉन्ग कॉन्ग

यहां आप बजट ट्रैवलिंग आसानी से कर सकते हैं.  यहां धार्मिक पर्यटन, साहसिक खेल, मनोरंजन यात्रा, स्थानीय पर्यटन, स्थानीय खरीदारी, वन्य जीवन पर्यटन आदि का मजा लोग ले सकते हैं और घूमने के लिए लांताऊ द्वीप, मध्य जिला, स्टेनली मार्केट, नाथन रोड, हैप्पी वैली, चेउंग चाऊ द्वीप, साई डूंग आदि काफी फेमस हैं।

ओमान

अगर आप पर्शियन गल्‍फ की यात्रा करना चाहते हैं तो आप अपने बजट में ओमान की यात्रा कर सकते हैं। यह युनाइटेड अरब इमरात, यमन और सउदी अरेबिया के बीच स्थित है। यहां आप सन सेट, खूबसूरत बीच, वाइल्‍ड लाइफ, इतिहास को एक्‍सप्‍लोर कर सकते हैं।