पानी में तैरती ये रंगीन नाव सैलानियों के लिए किसी पर्यटन स्थल से कम नहीं है। जी हां ये नज़ारा है,मेक्सिको के शोचिमिल्को में बसे उस फलोटिंग गार्डन का। जहां सालाना दस लाख लोग आते हैं और इन तैरते बगीचों में बज रहे गीतों के साथ पर्यटन का खूब लुत्फ उठाते हैं। यहां पर खाना मंगाने की भी सुविधा दी गई है। पांच महीने के लंबे अंतराल के बाद इन फलोटिंग गार्डन्स को दोबारा से खोल दिया गया है। कोरोना के बाद से हर बोट में सैलानियों की संख्या अब घटाकर 20 से 10 तक कर दी गई है। इसके अलावा बोट का प्रति व्यक्ति किराया 210 रूपये है और पूरी बोट आप 1800 रूपये में बुक् करवा सकते हैं।
यह भी पढ़ें –अपनी वेडिंग ड्रेस के चलते सुर्खियों में आई महिला
