Overview: अंकिता लोखंडे ने करवाई कृष्णा अभिषेक की दूसरी शादी
Krushna Abhishek and Kashmera Shah Second Wedding: 'लाफ्टर शेफ्स 2' दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। यह शो खाना बनाने से ज्यादा कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। यहां कई बड़े सितारे हंसी-मजाक के साथ अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते हैं। इस सीजन में करण कुंद्रा ने शानदार खाना बनाकर सभी का दिल जीता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में सभी लोग कृष्णा अभिषेक का जन्मदिन मनाते नजर आने वाले हैं।
Krushna and Kashmira Wedding: ‘लाफ्टर शेफ्स 2‘ दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहा है। यह शो खाना बनाने से ज्यादा कॉमिक टाइमिंग के लिए जाना जाता है। यहां कई बड़े सितारे हंसी-मजाक के साथ अपनी कुकिंग स्किल्स दिखाते हैं। इस सीजन में करण कुंद्रा ने शानदार खाना बनाकर सभी का दिल जीता है। शो के अपकमिंग एपिसोड में सभी लोग कृष्णा अभिषेक का जन्मदिन मनाते नजर आने वाले हैं।
वहीं, सेट पर कृष्णा की फेवरेट भाभी यानी की अंकिता लोखंडे उनकी शादी फिर से कश्मीरा शाह के साथ करवाती नजर आने वाली हैं। इन सभी मजेदार फैक्ट्स के साथ माहौल काफी एंटरटेनिंग होने वाला है। फैंस शो के अपकमिंग एपिसोड का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अंकिता ने करवाई देवर की शादी
अंकिता लोखंडे सेट पर मौका देखते ही सेहरे और माला की तैयारी में लग जाती है। इसके बाद, सब लोग कृष्णा और कश्मीरा की दूसरी शादी में शामिल हो जाते हैं। कृष्णा और कश्मीरा की वरमाला होते ही अभिषेक कुमार उनके जूते चुराकर भागने लगते हैं। तभी सभी लड़कियां उनका पीछा करने लगती हैं। इस पूरे माहौल को देखकर कृष्णा बोलते हैं, ‘ये मेरी शादी है कि मछली मार्केट है।’
कृष्णा-कश्मीरा की शादी
कृष्णा अभिषेक ने अपने जन्मदिन के खास मौके पर लाफ्टर शेफ के सेट पर ही केक काटा। इसी मौके पर मेकर्स उनकी एक बार फिर शादी भी करवाते हैं। वहीं, शो में एक खास बात ये है कि इसने अपने एक साल पूरे कर लिए हैं और दर्शकों के दिलों में भी अपनी खास जगह बना ली है।
मुनव्वर ने किया एल्विश को रिप्लेस
मुनव्वर फारूकी को एल्विश की जगह मेहमान के तौर पर लाया गया था। करण और मुनव्वर ने शो में एक साथ स्टार भी जीता था और खूब मजे किए थे। मुनव्वर ने लाफ्टर शेफ के बारे में बात करते हुए कहा, “यहां वापिस आना ऐसा है, जैसे आप एक ऐसी रसोई में हैं, जहां किसी को भी नहीं पता कि क्या चल रहा है, लेकिन हर कोई आत्मविश्वास के साथ काम कर रहा है। यहां कोई एक-दूसरे को जज भी नहीं करता।”
मुनव्वर ने कही ये बात
मुनव्वर ने बातचीत में आगे कहा, “ज्यादातर सेलिब्रिटी इस कॉम्पिटिशन में ऐसे लोग हैं, जिन्हें मैं अपने बिग बॉस के दिनों से बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। हमने राशन और टास्क को लेकर लड़ाई की है। इसलिए, अब उन्हें खाना बनाने के लिए संघर्ष करते देखना ईमानदारी से मजा आता है। ये सब मेरे लिए पुनर्मिलन जैसा है। हम यहां खाना नहीं बल्कि लोगों को हंसी परोस रहे हैं। रसोई तो मेरे लिए समझो एक बहुत ही अनजान जगह है, लेकिन यही बात इसे मजेदार भी बनाती है। यहां मुझे हर बार एक पंचलाइन फेंकने का मौक मिलता है।”
फैंस ने लिए खूब मजे
लाफ्टर शेफ में कृष्णा की शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस पर कमेंट करके मौज काट रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “यह लाफ्टर शेफ की मजेदार हंसी का मौका है।”
