Ananya Panday's Home
Ananya Panday's Home

Ananya Panday’s Home: बॉलीवुड की बे यानी सुपर स्टाइलिश जेन जी एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने इस साल अपनी बेहतरीन ऐक्टिंग के साथ-साथ मुंबई शहर में अपने पहले ड्रीम होम डेकोर से भी खूब तारीफें बटोरी हैं। अनन्या पांडे कहती हैं, वे अपनी फैमिली के साथ हमेशा से एक घर में खुश रही हैं। लेकिन, उसके बावजूद अनन्या हमेशा से अपने लिए एक अलग और खास घर तैयार करना चाहती थी। अनन्या कहती हैं, मैं हमेशा से अपने घर को बिल्कुल अलग अंदाज में डिजाइन करना चाहती थी, जिसे देखकर हर कोई कहे कि हमने तुम्हारे घर को बिल्कुल इसी तरह सोचा था। आपको बता दें, एक्ट्रेस अनन्या पांडे का खूबसूरत घर हर लड़की के ड्रीम होम जैसा है। जिसे इंडस्ट्री की खास इंटीरियर डिजाइनर और अनन्या की फैमिली फ्रेंड गौरी खान ने डिजाइन किया है।

Also read: एक्ट्रेस सोनम कपूर आहूजा के लंदन टाउन हाउस से लें, 5 अमेजिंग होम डेकोर टिप्स: Home Decor Tips By Sonam Kapoor

हर लड़की के ड्रीम हाउस जैसा है, बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे का मुंबई होम

लेटेस्ट ट्रेंडी कलरफुल वॉल्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे ने अपने घर में लेटेस्ट ट्रेंडी कलर्स के साथ स्टाइल किया है। जैसा के हम सभी जानते हैं, आजकल लाइट पेस्टल कलर्स का बोलबाला है। ठीक इसी ट्रेंड को ध्यान में रखते हुए अनन्या ने अपने घर को पाउडर पिंक कलर शेड्स और फ्लोरल प्रिंट्स और क्यूट रिबन डिजाइंस में डिजाइन किया है। ऐसे में अगर आप भी अपने घर को कोजी फील देना चाहते हैं। तो घर की दीवारों को लेटेस्ट ट्रेंडी पिंक टोन में डिजाइन कर सकते हैं।

छोटा सा खूबसूरत किचन

मुंबई जैसे बड़े शहरों में आजकल घरों के स्पेस को जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया जा रहा है। ऐसे में एक्ट्रेस अनन्य पांडे के बेहद खास किचन की बात करें। तो उन्होंने किचन के स्पेस को बहुत बड़ा न रखते हुए काफी छोटा लेकिन बेहद यूनिक और खूबसूरत रखा है। बेबी ब्लू कलर की शेल्फ के साथ व्हाइट काउंटर टॉप घर के कॉरिडोर को खूबसूरती से कॉम्प्लीमेंट कर रहे हैं। जिसमें क्यूट सी कैटल के साथ बेकिंग का पूरा इंतजाम किया गया है। ऐसे में अगर आप भी अनन्या पांडे जैसा छोटा सा क्यूट किचन डिजाइन करना चाहते हैं। तो शेल्फ के लिए पेस्टल कलर्स और काउंटर टॉप के साथ व्हाइट को चुन सकते हैं।

घर में ऐड करें ट्रेंडी वॉलपेपर और रग्स

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के मुंबई होम डेकोर की बात करें तो उन्होंने दीवारों को पेस्टल कलर्स के साथ ट्रेंडी वॉलपेपर से डेकोरेट किया है। इस खूबसूरत घर में डिजाइनर गौरी खान ने लिविंग रूम से लेकर किचन तक हर स्पेस को काफी बारीकी से डिजाइन किया है। ऐसे में आप भी अपने घर को ट्रेंडी लुक देना चाहते हैं। तो अनन्या पांडे के होम डेकोर से इंस्पिरेशन लेकर दीवारों पर आर्टिस्टिक वॉलपेपर और फ्लोर पर रग्स आदि को ऐड कर सकते हैं।

बालकनी में इनडोर प्लांट्स को दें स्पेस

आजकल हर जगह बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए घर में इनडोर प्लांट्स को शामिल करना बेहद जरूरी हो गया है। लेकिन आपको बता दें इनडोर प्लांट्स एनवायरमेंट को बेहतर बनाने के साथ साथ घर को गुड वाइब्स भी देते हैं। ऐसे में बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे के घर की बात करें तो उन्होंने घर में सिटिंग स्पेस और उसके साथ खूबसूरत इनडोर प्लांट्स को काफी सटल तरीके से अरेंज किया है। आप भी अनन्या पांडे की तरह घर में बढ़िया सिटिंग स्पेस चाहते हैं, तो इनडोर प्लांट्स के साथ सिटिंग एरिया मेंटेन कर सकते हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...