16 जून को मंबई में फेमिना मिस इंडिया 2019 का आयोजन हुआ। इस कॉम्पीटीशन में अपने कॉन्फिडेंस और लुक्स का जलना बिखेर कर उदयपुर की सुमन राव ने मिस इंडिया का खिताब जीत लिया।

बता दें कि इस प्रतियोगिता में 30 कंटेस्टेंट ने भाग लिया था। इस ग्रांड इवेंट में बॉलीवुड के कई सितारे शामिल हुए। आइए देखते हैं किस-किसने की फेमिना मिस इंडिया 2019 में शिरकत…

हुमा कुरैशी
इस इवेंट में बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ब्लैक और सिल्वर कलर का जंमसूट पहनकर पहुंची। हेयरस्टाइल में हुमा ने जूड़ा बनाकर रखा था। और ज्वेलरी में उन्होंने बस बड़े से इयररिंग्स कैरी किए हुए थे।
दिया मिर्जा
कभी मिस एशिया पैसिफिक रह चुकीं दीया मिर्जा ने इस कार्यक्रम में पहुंचकर इसमें चार चांद लगा दिए। दिया इस इवेंट में रेड कलर के ऑफ शोल्डर गाउन में पहुंची। हेयरस्टाइल में दिया ने बालो को खुला रखा था।
चित्रांगदा सिंह
लाइमलाइट से दूर रहने वाली चित्रांगदा सिंह भी इसमें शामिल हुईं। चित्रांगदा ने आउटफिट में ब्लैक कलर की फ्रिल साड़ी को कैरी किया हुआ था । 
मानुषी छिल्लर
मिस वर्ल्ड 2017 का खिताब जीतने वालीं मानुषी छिल्लर यहां येलो कलर का स्लिट गाउन पहनकर पहुंचीं। माना जा रहा है मानुषी जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर सकती हैं।
नोरा फतेही
अपनी अदाकारी और डांस से सबको अपना दीवाना बना देने वाली नोरा फतेही भी यहां पहुंची। नोरा ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना हुआ था। 
करण जौहर 
इतने ग्रांड इवेंट में करण जौहर ना शामिल हों ऐसा तो हो ही नहीं सकता। करण जौहर ब्लैक कलर के अटायर में नजर आए।
विक्की कौशल और नेहा धूपिया 
इन दिनों सबके दिलों पर राज करने वाले एक्टर विक्की कौशल भी इसमें शामिल हुए।  विक्की कौशन ने ब्लैक कलर का कोर्ट पैंट पहना हुआ था साथ ही नेहा धूपिया ने ब्लू कलर का लूस गाउन पहना हुआ था।