अक्सर हमनें शादियों में रिश्तेदारों को यह कहते हुए सुना है कि बाकी सब तो ठीक था, बस खाना नहीं अच्छा था या किसी दूर की बुआ को लोगों के बीच ऐसी चर्चा करते हुए सुना है कि सजावट में काफी कमी रह गई थी। ऐसी ही कई प्रकार की कमियां रिश्तेदार अक्सर शादी-पार्टी में निकालें करतें हैं। लेकिन अगर आपको यह लग रहा है कि ऐसा सिर्फ हम आम लोगों की पार्टी में होता है तो गलत हैं आप।

 

 
जी हां, बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। यूं तो प्रियंका और निक की शादी को 4 महीने हो गए हैं लेकिन इतने टाइम बाद भी देसी गर्ल को ससुराल वालों का ताना सुनना पड़ा।

 

 
दरअसल,  एक वीडियो सामने आया है जिसमें प्रियंका की सास डेनिस और ससुर पॉल केविन जोनस शादी से जुड़े एक्सपीरियंस शेयर करते दिख रहे हैं । इस वीडियो में प्रियंका की सास डेनिस बताती हैं कि उन्हें अपने बेटे की शादी से एक शिकायत रही।

 

 
आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा की सासु मां डेनिस जोनस की शिकायत वेडिंग फोटोज से है। उनका कहना है कि शादी की फोटोज में प्रियंका और निक की ग्रैंड वेडिंग को अच्छे ये जस्टिफाई नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि कपल की शादी बहुत भव्य थी लेकिन वेडिंग फोटोज में वो सही से कैप्चर नहीं हो पाई। 
 

 

आपको बता दें कि निक जोनस के बाद अब उनके भाई जो जोनस भी जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। जो जोनस गर्लफ्रेंड सोफी टर्नर के साथ आने वाले एक दो महीने में ही शादी करेंगे। शादी से पहले जो ने ऐसा कुछ कहा है जिसे सुनकर शायद प्रियंका को भी अच्छा ना लगे।

 

 
जैच सैंग शो में निक अपने दो भाईयों केविन और जो के साथ पहुंचे थे। शो में जो जोनस ने बताया कि वो अपनी शादी में कैसी तैयारी करना चाहते हैं। जो कहते हैं कि ‘मैं शादी में एक चीज को लेकर निश्चिंत रहना चाहता हूं कि पर्याप्त मात्रा में शराब मौजूद रहे। हम फ्रांस में शादी कर रहे हैं ऐसे में शराब होना जरूरी है। मैं कोई कमी नहीं छोड़ना चाहता।’
 
जो के जवाब पर निक कहते हैं कि ‘वो ऐसा इसलिए कह रहा है क्योंकि मेरी शादी में शराब खत्म हो गई थी जो उसके दोस्तों के लिए एक बड़ा मुद्दा बन गया था। मेरी शादी से हमने एक सबक सीखा है। हमारे दोस्त काफी ज्यादा शराब पीते हैं और शादी में शराब खत्म हो जाने से काफी परेशानी हुई थी।’