बॉलीवुड सितारों की इन रॉयल और लग्ज़ीरियस होटल्स में हुई हैं शादी: Bollywood Wedding
Bollywood Wedding Venue Ideas

महंगे होटल्स और रिसॉर्ट में हुई इन सितारों की शादी

बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने जिस भी होटल में ठहरकर शादी की है, उसका एक दिन का किराया लाखों रुपयों में हैं।

Bollywood Wedding: बॉलीवुड सितारे अपने जन्मदिन में लाखों रुपए खर्च कर देते हैं और जब बात उनकी शादी की आए, तो उसमें वो कोई कमी नहीं छोड़ते हैं। आखिरकार, हमारे बॉलीवुड सेलिब्रिटीज़ भी किसी राजा-रानी से कम नहीं हैं। वैसे भी भारत में शादियां राजसी ठाठ बाट के लिए जानी जाती है। बॉलीवुड में ऐसे कई सितारे हैं, जिन्होंने अपनी शादी में करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। उन्होंने जिस भी होटल में ठहरकर शादी की है, उसका एक दिन का किराया लाखों रुपयों में हैं। इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उनकी शादी कितनी ज्यादा लग्ज़ीरियस होगी। आज हम आपको ऐसे ही बॉलीवुड स्टार्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्होंने महंगे होटल्स में शादी की है।

यह भी देखे-ये बॉलीवुड स्टार्स शादी के बाद पहली बार मनाएंगे होली

Bollywood Wedding: कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा

Bollywood Wedding
Sid and Kiara Wedding

इन दिनों सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी सुर्खियों में है। ये कपल 6 फरवरी को सूर्यगढ़ पैलेस, जैसलमेर में सात फेरे लेगा। इस कपल की शादी बिल्कुल रॉयल स्टाइल में होने वाली है, क्योंकि सूर्यगढ़ पैलेस भारत के टॉप मोस्ट लग्जरियस होटल के नाम में शामिल है। सूर्यगढ़ होटल के कमरे का एक रात का किराया 12 हजार रुपये से शुरू होता है। जबकि हर एक कमरे और उसकी सुविधाओं के अनुसार किराया लाखों तक पहुंच जाता है। 73 एकड़ में फैला सूर्यगढ़ एक आलीशान फाइव स्टार होटल है, जहां तमाम सुविधाएं मौजूद हैं। इस होटल को खूबसूरत पत्थरों पर नक्काशी से तैयार किया गया हैं।

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Bollywood Wedding Venue
Bollywood Wedding-Deepika and Ranveer

बॉलीवुड के मोस्ट एडोरेबल कपल दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह की शादी भी बेहद शाही अंदाज में हुई थी। हालांकि, इस कपल ने इटली में जाकर शादी की थी, लेकिन उसमें भी करोड़ों रुपए खर्च हुए थे। दीपिका और रणवीर ने इटली के रॉयल विला देल बालबीएनलो में शादी की थी। 75 कमरों वाले इस होटल में मेहमान एक हफ्ते तक रुके थे। एक हफ्ते के लिए करीब कमरों का अनुमानित खर्च 1.75 करोड़ था।

प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस

Wedding Venue
Priyanka and Nick’s Wedding

देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा भले ही विदेश जाकर सेटल हो गई है, लेकिन उन्होंने शादी अपने ही देश में आकर की थी। प्रियंका ने निक के साथ राजस्थान के फेमस उमैद भवन पैलेस में सात फेरे लिए थे। जहां देश-विदेश के कई मेहमान मौजूद थे। प्रियंका ने 4 दिन तक उमैद भवन को बुक करने के लिए 3.3 करोड़ रु. दिए थे।

कटरीना कैफ और विक्की कौशल

Wedding Veneue Tips
Katrina and Vicky Wedding

कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी। इस कपल ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी, जिसके सुइट का एक दिन का किराया 90 हजार से लेकर सात लाख रुपए तक का है। वैसे हैरिटेज होटल होने की वजह से यह होटल कई रईस लोगों की पसंद है।

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा

Virat and Anushka's Wedding Venue
Virat and Anushka’s Wedding Venue

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा ने इटली में शादी की थी। वहां के मशहूर लग्जरी रिसोर्ट बोर्गो फिनोशिटो में कपल ने सात फेरे लिए थे। बोर्गो फिनोशिटो को वर्ल्ड की 20 सबसे महंगी जगहों की फोर्ब्स की लिस्ट में दूसरा स्थान मिला था। अनुष्का की शादी में 1 हफ्ते तक मेहमान इसी रिसोर्ट में रुके थे। एक रिपोर्ट के अनुसार कपल ने होटल में 1 हफ्ते तक रुकने के लिए 45 से 50 करोड़ रूपए भरे थे।

मौनी रॉय और सूरज नांबियार

Bollywood Wedding News
Mouni and Suraj

मौनी रॉय ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड सूरज से गोवा के कैंडोलिम स्थित होटल हिल्टन रिजॉर्ट में शादी की थी। यह रिसॉर्ट गोवा के मोस्ट लग्जरियस प्लेसेस के नाम में शामिल हैं। रिजॉर्ट सैपम हिल्स के सुंदर, सीढ़ीदार ढलानों के ऊपर स्थित नेरुल नदी के किनारे पर स्थित है। ये रिसॉर्ट बॉलीवुड सितारों के फेवरेट स्थानों में से एक है, जहां वह पार्टी करने के लिए आते हैं।

बॉलीवुड सितारे अक्सर महंगी रिसॉर्ट में शादी करना पसंद करते हैं और उनकी शाही शादी में काफी कम लोग ही शामिल हो पाते हैं। हालांकि, बॉलीवुड स्टार्स बाद में अपने फ्रेंड्स के लिए एक शानदार पार्टी भी ऑर्गेनाइज करते हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...