शादी के बाद पहली होली मनाएंगे ये बॉलीवुड कपल्स
इस साल मनोरंजन की दुनिया में कई सेलेब्स शादी के बाद पहली बार अपने पार्टनर के साथ होली मनाते हुए दिखाई देंगे।
Bollywood Holi: देशभर में होली 8 मार्च को धूमधाम से मनाई जाने वाली है, जिसकी तैयारियां भी शुरू हो चुकी हैं। होली का यह त्यौहार फिल्म इंडस्ट्री में भी काफी धमाकेदार तरह से मनाया जाता है। खास बात यह है कि इस साल मनोरंजन की दुनिया में कई सेलेब्स शादी के बाद पहली बार अपने पार्टनर के साथ होली मनाते हुए दिखाई देंगे। आज हम आपको ऐसे ही सेलिब्रिटी इसके बारे में बताने वाले हैं, जिनकी यह पहली होली होने वाली है।
Bollywood Holi: आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया और रणबीर कपूर ने 14 अप्रैल 2022 को शादी की थी। आलिया की शादी का इंतजार फैंस से लेकर उनके बॉलीवुड के फ्रेंड्स तक को था। यह जोड़ी एक दूसरे को पिछले 5 सालों से डेट कर रही थी, जिसके बाद एक प्राइवेट सेरेमनी में दोनों ने शादी कर ली और यह कपल इस साल अपनी पहली होली मनाने के लिए बिल्कुल तैयार हैं। हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि ये कपल पहली होली अपनी बेटी राहा कपूर के साथ सेलिब्रेट करेगा।
ऋचा चड्ढा और अली फज़ल
बॉलीवुड की बिंदास गर्ल ऋचा चड्ढा ने अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड अली फज़ल से पिछले साल शादी की थी। ऋचा ने अपनी शादी का ग्रैंड रिसेप्शन मुंबई लखनऊ और दिल्ली में भी आयोजित किया था। हालांकि, अभिनेत्री का दावा है कि उन्होंने अली से ढाई साल पहले ही कोर्ट मैरिज कर ली थी। लेकिन, वो इस बात का खुलासा नहीं करना चाहती थी। वहीं, ये कपल भी अपनी शादी के अलाउंसमेंट के बाद पहली बार होली एक साथ मनाएगा।
हंसिका मोटवानी और सोहेल कथूरिया
‘शाका लाका बूम बूम’ में संजना का किरदार निभाने वाली अभिनेत्री हंसिका मोटवानी ने भी अपने बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड सोहेल कथूरिया से 4 दिसंबर को जयपुर में शादी की थी। हंसिका की शादी एक बेहद ग्रैंड वेडिंग थी, जिसपर एक वेब सीरीज़ भी जल्द अमेज़न प्राइम पर स्ट्रीम होने वाली है। इसमें आपको कपल की रॉयल वेडिंग की कुछ झलकियां दिखाई देंगी । हालांकि, ये कपल भी मार्च में पहली बार साथ में होली सेलिब्रेट करने के लिए बिलकुल तैयार है।
आथिया शेट्टी और केएल राहुल
सुनील शेट्टी की बेटी और अभिनेत्री आथिया शेट्टी ने जनवरी महीने में मशहूर क्रिकेटर केएल राहुल से शादी की है। आथिया की शादी काफी प्राइवेट थी, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं। आथिया और केएल राहुल एक दूसरे को सालों से डेट कर रहे थे। ये कपल भी अब एक साथ होली सेलिब्रेट करने के लिए बेहद उत्साहित हैं और फैंस भी उनकी तस्वीरों का इंतजार कर रहे हैं।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा
कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में राजस्थान के जैसलमेर में रॉयल वेडिंग की, जिसके बाद दिल्ली से लेकर मुंबई में उनका ग्रैंड रिसेप्शन भी हुआ है। यह कपल भी एक-दूसरे से फिल्म के सेट पर मिला था और वहीं से प्यार का सिलसिला शुरू हो गया। इस जोड़े को होली सेलिब्रेट करना काफी पसंद है। पहले भी दोनों की साथ में कई तस्वीरें वायरल हो चुकी है और शादी के बाद पहली बार ये कपल आपको एक साथ होली मनाते हुए दिखाई देगा।
नताशा और हार्दिक पांड्या
वैसे नताशा और हार्दिक ने कोरोना काल में ही शादी कर ली थी। लेकिन, इन्होंने शादी बेहद सिंपल रखी थी, जिस वजह से अब इस कपल ने वैलेंटाइन डे पर राजस्थान जाकर व्हाइट वेडिंग की है। अब ये कपल अपने बेटे के साथ पहली बार होली सेलिब्रेट करेगा।
