एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा भले ही अपने पति निक जोनस के साथ न्यूयॉर्क में रहती हों, लेकिन वह भारत के त्यौहारों को भूली नहीं हैं। जी हां, क्योंकि हमारी देसी गर्ल होली का रंगो भरा त्यौहार मनाने अपने पति निक के साथ इंडिया आ गई हैं और उन्होंने बॉलीवुड के दूसरे सितारों के साथ मिलकर प्री होली सेलिब्रेशन भी कर लिया है।
अब ऐसे में निक-प्रियंका की मस्ती भरी होली की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है, जिन्हें देश-विदेश के फैंस खूब पसंद कर रहे हैं।
बता दें बीती शाम अंबानी परिवार के घर में होली पार्टी रखी गई थी, जिसमें सभी बॉलीवुड सेलेब्स के साथ प्रियंका और उनके पति निक जोनस भी पधारे थे। दोनों ने बहुत धूम-धाम से होली मनाई। लेकिन होली सेलिब्रेट करके सबसे ज्यादा खुश निक थे। निक ने होली की फोटोज भी शेयर की हैं। उन्होंने फोटोज शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी पहली होली। बहुत मजा आया मेरे दूसरे घर इंडिया में होली सेलिब्रेट करके।’
निक की खुशी देखकर इतना तो साफ है कि उनको होली फेस्टिवल खूब पसंद आया है। उनकी फोटोज में उनकी खूशी साफ नजर आ रही है।
यह भी पढ़िए-
