
दरअसल, OK नाम की एक मैगजीन में एक रिपोर्ट छपी कि यह कपल अब तलाक की तरफ आगे बढ़ रहा है। इस रिपोर्ट में तो यहां तक कहा गया है कि शायद निकयांका की शादी अपने अंत की तरफ बढ़ रही है। रिपोर्ट में बताया गया है कि निक जोनस को प्रियंका का गुस्सा और कंट्रोल करने वाला रवैया पसंद नहीं है और जोनस फैमिली ने निक को यह सलाह दी है कि वह जल्द से जल्द प्रियंका चोपड़ा से अपना रिश्ता खत्म कर लें।

मैगजीन की रिपोर्ट में कहा गया है कि जोनस फैमिली को लगा था कि प्रियंका एक मैच्योर महिला हैं और अब सेटल होकर बच्चे पैदा करना चाहती हैं लेकिन अब प्रियंका के ससुराल वालों को लगता है कि वह एक 21 साल की लड़की की तरह व्यवहार कर रही हैं।

