करीना कपूर खान शुरू से ही सैफ की बेटी सारा अली खान से किसी स्टेप मॉम की तरह न मिलकर एक अच्छे दोस्त की तरह मिलती हैं। उन्होंने करण जोहर के शो पर ये बात कही भी थी की सारा और इब्राहिम के पास बहुत अच्छी मम्मी हैं और वो उनसे उनकी मम्मी बनकर मिलने से बेहतर उनकी दोस्त बनकर मिलना पसंद करती हैं। करीना हमेशा से सारा को एनकरेज करते आयी हैं और अब जब सारा फिल्मों में कदम रख चुकी हैं , तो भी वो सारा को गाइड करती रहती हैं। सारा बॉलीवुड में फिल्म ‘केदारनाथ’ से डेब्यू कर रही हैं और इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि करीना को फिल्म में सारा का कुछ खास पसंद नहीं आरहा है और वो सारा के लुक में कुछ बदलाव लाना चाहती थी। इसी वजह से करीना ने अपने सालों पुराने मेकअप आर्टिस्ट और हेयर स्टाइलिस्ट पॉम्पी को फिल्म ‘सिम्बा’ में सारा का लुक सही करने कहा है। फिल्म ‘केदारनाथ’ के आखरी कुछ सीन्स में भी सारा का लुक बाकी फिल्म से अलग दिखेगा क्योंकि इन शॉट्स के लिए सारा को पॉम्पी ने ही तैयार किया था। सारा अली खान की ये फिल्म इस साल नवंबर में रिलीज़ होगी। सारा की दूसरी फिल्म रोहित शेट्टी की ‘सिम्बा’ होगी और ये भी खबरें हैं कि वो जल्द ही सैफ अली खान के साथ अपनी तीसरी फिल्म साइन करेंगी।