Kareena Kapoor's birthday
Kareena Kapoor's birthday

Summary: करीना कपूर के जन्मदिन पर देखें अनदेखी फ़ोटोज़ और प्यार भरे संदेश

करीना कपूर के जन्मदिन के मौके पर पूरा कपूर और पटौदी परिवार प्यार और शुभकामनाओं से उन्हें स्पेशल महसूस कराता दिखा। सोहा अली खान, सबा पटौदी और करिश्मा कपूर ने सोशल मीडिया पर अनदेखी तस्वीरों और इमोशनल मैसेज के जरिए करीना को जन्मदिन की बधाई दी।

Soha Ali Khan and Kareena: बॉलीवुड की स्टाइल आइकन और “ग्लैम क्वीन” कहे जाने वाली करीना कपूर खान ने 21 सितंबर 2025 को अपना 45वां जन्मदिन मनाया। इस खास मौके पर कपूर और पटौदी परिवार ने उन्हें खूब सारा प्यार और शुभकामनाएं दी। करीना की ननद सोहा अली खान ने जहां अपने अंदर के बेबो को चैनलाइज किया तो वहीं बड़ी बहन करिश्मा ने अपनी और करीना की पुरानी फोटो पोस्ट करके शुभकामनाएं दी। सबा पटौदी ने भी बेबो को शुभकामनाएं दी।

सोहा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक प्यारा और मजेदार वीडियो शेयर किया, जिसमें वह करीना की तरह लिपस्टिक लगाते हुए नजर आईं। बगल में बैठी करीना को देखकर सोहा ने कैप्शन लिखा – “तुम्हारे जन्मदिन पर… अपने अंदर के बेबो को जगाने की कोशिश कर रही हूं… तुमसे प्यार करती हूं! अल्टीमेट ग्लैमर क्वीन और हमारी हमेशा की प्रेरणा को जन्मदिन की शुभकामनाएं!”। इस वीडियो के साथ उन्होंने करीना के साथ बिताए कई अनदेखे पलों की फोटो भी शेयर कीं। सोहा का यह अंदाज फैंस को बेहद पसंद आया, जिससे यह पता चलता है कि ननद और भाभी का रिश्ता कितना अपनेपन से भरा है।

सैफ अली खान की दूसरी बहन सबा पटौदी ने भी करीना के लिए ढेर सारा प्यार जताया। उन्होंने कई अनदेखी फ़ोटोज़ शेयर कीं, जिनमें पूरे परिवार के साथ करीना की झलक दिखी। इन तस्वीरों में सैफ, सोहा, कुनाल खेमू, करिश्मा कपूर, शर्मिला टैगोर, सारा अली खान, इब्राहिम, छोटे तैमूर और जेह भी शामिल थे।

सबा ने कैप्शन में लिखा – “बेबो जान… हमारे साथ बिताए हर पल के लिए…हमारी ट्रेडिशनल सेल्फी, मैंने जो तस्वीरें ली हैं…भाई या मां के साथ…बच्चे वगैरह.. पारिवारिक अवसरों के लिए तुम पूरा करती हो…! ईद, दिवाली, जन्मदिन और भी बहुत कुछ…! चमकती रहो.. तुम्हें चमकदार साड़ी की जरूरत नहीं है, यह सब तुम्हारे बारे में है! मुझे तुम अर बहुत गर्व है! तुम कमाल हो! (जाहिर है तुम्हारे मीडिया कवरेज की आखिरी तस्वीर) तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं!! जल्द मिलते हैं। ढेर सारा प्यार”। सबा के शब्दों में करीना के लिए ढेर सारा प्यार और गर्व झलकता है।

करीना की बड़ी बहन करिश्मा कपूर ने भी सोशल मीडिया पर एक थ्रोबैक फोटो शेयर की, जिसमें करीना अपनी बहन को प्यार से गले लगाती नजर आ रही थीं। करिश्मा ने इसे कैप्शन दिया – “सबसे अच्छी बहन, सबसे अच्छी दोस्त और उससे भी बढ़कर… मेरी सबसे प्यारी बहन को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं। तुमसे बहुत प्यार करती हूं!”। यह फोटो और संदेश दोनों ही बहनों के गहरे रिश्ते और एक-दूसरे के लिए बिना शर्त प्यार को बयां करते हैं।

Kareena with family/Bebo posted this picture from her birthday
Kareena with family/Bebo posted this picture from her birthday

करीना को ‘बेबो’ कहकर पुकारना उनके फैंस और परिवार दोनों की आदत है। यह पुकारु नाम सिर्फ एक नाम नहीं, बल्कि एक भाव है। 25 साल से ज्यादा का फिल्मी सफर, दो प्यारे बच्चों की मां होने के बावजूद उनका कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ है। उनकी खूबसूरती सिर्फ मेकअप तक सीमित नहीं, बल्कि उनके कॉन्फिडेंस और मेहनत से निकलती है। करीना की आने वाली फिल्मों में “क्रू 2”, “दायरा”, “स्पिरिट” और एक सुपरनैचुरल फिल्म शामिल है। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...