Summary: नन्ही इनाया को खास अंदाज में विश किया मामी करीना ने

पटौदी परिवार की नन्ही राजकुमारी इनाया का 8वां जन्मदिन बेहद खास रहा। इस अवसर पर करीना कपूर ने इंस्टाग्राम पर अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं और इनाया के लिए दिल को छू लेने वाला संदेश लिखा।

Kareena and Inaaya: आज पटौदी परिवार की प्यारी राजकुमारी इनाया नौमी खेमू का 8वां जन्मदिन है। सोहा अली खान और कुणाल खेमू की नन्ही परी के जन्मदिन पर मामी करीना कपूर ने कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर की हैं। इस खास मौके पर परिवार के सदस्यों और फैंस की ओर से इनाया को ढेरों शुभकामनाएं और प्यार मिल रहा है। करीना और उनकी ननद सोहा अली खान के बीच प्यार भरा रिश्ता है। करीना और सैफ अली खान के बच्चे तैमूर और जेह का भी इनाया के साथ अच्छा बॉन्ड है। 

पहली तस्वीर में इनाया अपने मामा सैफ अली खान के साथ नजर आ रही हैं, जिसमें इनाया और उनके मामा सैफ दोनों मुस्कुरा रहे हैं। लेकिन दूसरी तस्वीर ने सच में दिल छू लिया। इस मोनोक्रोम ब्लैक अनद व्हाइट फोटो में इनाया, करीना और छोटे जेह को एक फ्रेम में देखा जा सकता है। इनाया अपने छोटे कजिन को प्यार कर रही है जबकि करीना नन्ही राजकुमारी को बच्चे के साथ खेलना और बातचीत करना सिखा रही हैं।

करीना ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, “राजकुमारी इनाया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्यार, खुशी और दुनिया के सारे बिना चीनी वाले केक तुम्हें मिले।” करीना ने इस पोस्ट में सोहा अली खान तथा कुणाल खेमू को टैग किया। इस प्यारे पोस्ट को फैंस ने तुरंत पसंद किया और कमेंट सेक्शन में अपनी शुभकामनाएं और प्यार शेयर किया। एक फैन ने लिखा, “राजकुमारी इन्नी को जन्मदिन मुबारक हो। तुम्हारे लिए ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद,” जबकि दूसरे ने लिखा, “प्यारी सी नन्ही परी इनाया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं।”

सोहा अली खान और सैफ अली खान की बहन और करीना की दूसरी ननद सबा पटौदी ने भी इनाया का जन्मदिन खास बनाने के लिए इंस्टाग्राम पर दिल को छू लेने वाली फोटोज शेयर कीं। कुछ तस्वीरों में इनाया का चेहरा इमोजी से ढका हुआ था, लेकिन कुछ में वह अपने परिवार के साथ खुशियां मना रही थीं।

एक तस्वीर में इनाया अपनी मां सोहा को केक खिलाती नजर आ रही हैं, जबकि उनके पिता कुणाल और सबा उनके पास खड़े हैं। एक और खूबसूरत तस्वीर में पूरे पटौदी परिवार को देखा जा सकता है, जिसमें सोहा, सबा, करीना, सैफ अली खान और उनके बच्चे इब्राहिम, तैमूर, जेह, इनाया और सारा अली खान शामिल हैं। इस तस्वीर में इनाया अपनी बड़ी बहन सारा की गोद में बैठी हैं।

सोहा ने तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “मेरी इन्नीजान, तुम्हें 8वें जन्मदिन की शुभकामनाएं। तुम्हें बढ़ता हुआ देखना… हर पल बहुत कीमती रहा है। और हर साल तुम अंदर और बाहर से और भी दयालु, बुद्धिमान और खूबसूरत होती जा रही हो। मेरी प्यारी बच्ची, मैं तुम्हें चांद तक और मैं हमेशा तुम्हारे लिए उपलब्ध हूं। मुझे तुम पर बहुत गर्व है। चमकती रहो।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...