Overview: सोहा करीना की पैरेंटिंग से प्रभावित
अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी भाभी करीना कपूर खान के बच्चों की परवरिश के तरीके की तारीफ करते हुए उन्हें 'पॉजिटिव पैरेंटिंग' का उदाहरण बताया है। एक इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि आज के समय में सोशल मीडिया बच्चों की परवरिश में एक बड़ी समस्या बन गया है। सोहा जल्द ही अपना पॉडकास्ट 'ऑल अबाउट हर' शुरू करने वाली हैं।
Soha Praises Kareena Kapoor’s ‘Positive Parenting: अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपनी भाभी करीना कपूर खान की परवरिश के तरीके की तारीफ की है, उन्हें ‘पॉजिटिव पैरेंटिंग’ के लिए एक प्रेरणा बताया है। उन्होंने बच्चों की परवरिश में सोशल मीडिया और पैपराजी से आने वाली चुनौतियों के बारे में भी खुलकर बात की।
करीना की पैरेंटिंग अप्रोच पर सोहा की राय

एक इंटरव्यू में सोहा अली खान ने खुलासा किया कि वह जल्द ही अपना एक पॉडकास्ट शुरू करेंगी, जिसका नाम ‘ऑल अबाउट हर’ है। इस शो में वह कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों के साथ मानसिक स्वास्थ्य, फिटनेस, और मातृत्व जैसे मुद्दों पर चर्चा करेंगी। सोहा ने बताया कि उनके इस पॉडकास्ट में करीना भी एक एपिसोड में नजर आएंगी, जहाँ वे पॉजिटिव पैरेंटिंग पर बात करेंगी। सोहा ने कहा, “मैं कई चीजों के लिए उनका सम्मान करती हूँ, लेकिन मैं उनकी परवरिश के तरीके का सबसे ज्यादा सम्मान करती हूँ।”
करीना की ‘पॉजिटिव पैरेंटिंग’ का मतलब
सोहा ने करीना की जिस ‘पॉजिटिव पैरेंटिंग‘ की तारीफ की है, वह एक ऐसा तरीका है जिसमें माता-पिता अपने बच्चों के साथ सकारात्मक संबंध बनाने पर ध्यान केंद्रित करते हैं, बजाय इसके कि उन्हें केवल अनुशासन और नियमों में बांधा जाए। करीना ने कई बार अपने इंटरव्यू में अपने बेटों तैमूर और जहाँगीर की परवरिश के बारे में बात की है। वह अक्सर बच्चों के साथ बिताए गए मज़ेदार और सहज पलों को सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं, जिससे पता चलता है कि वह अपने बच्चों को स्वतंत्र और खुशहाल माहौल में बड़ा होने दे रही हैं।
सोहा का पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’
सोहा अली खान जल्द ही अपना पॉडकास्ट ‘ऑल अबाउट हर’ शुरू कर रही हैं, जिसमें वह महिलाओं से जुड़े कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगी। इस शो में सिर्फ करीना कपूर खान ही नहीं, बल्कि मलाइका अरोड़ा, स्मृति ईरानी, और सेलिब्रिटी न्यूट्रिशनिस्ट रुजुता दिवेकर जैसी कई अन्य हस्तियाँ भी नजर आएंगी। सोहा का लक्ष्य इन हस्तियों और विशेषज्ञों के माध्यम से महिलाओं के स्वास्थ्य, फिटनेस, मानसिक स्वास्थ्य, और मातृत्व जैसे विषयों को सामान्य बनाना है, जिन पर अक्सर खुलकर बात नहीं की जाती।
सोशल मीडिया को बताया एक बड़ी समस्या
बच्चों की परवरिश में आने वाली चुनौतियों के बारे में बात करते हुए सोहा ने कहा कि एक पब्लिक फिगर होने के नाते सोशल मीडिया और मीडिया का प्रभाव उनकी जिंदगी का हिस्सा है। लेकिन आज के समय में सोशल मीडिया बच्चों की परवरिश में एक बड़ी समस्या बन गया है।
उन्होंने हाल ही में एक नेटफ्लिक्स सीरीज ‘एडोलसेंस’ का उदाहरण दिया, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे बच्चे अपने कमरे में बंद होकर भी इंटरनेट के जरिए दुनिया से जुड़ रहे हैं। सोहा ने इस पर जोर दिया कि अगर माता-पिता अपने बच्चों से बात नहीं करते हैं और उनके ऑनलाइन व्यवहार से अवगत नहीं हैं, तो यह बहुत डरावना हो सकता है।
पैपराजी और मीडिया पर सोहा की सकारात्मक राय
सेलेब्रिटी होने के नाते पैपराजी की दखलअंदाजी पर सोहा ने कहा कि उनका खुद का अनुभव बहुत अच्छा रहा है। उन्होंने बताया, “जब भी हमने पैपराजी से कहा है कि हमारी बेटी इनाया की तस्वीरें न लें, तो उन्होंने हमेशा हमारी निजता का सम्मान किया है।” उन्होंने बताया कि एक बार उन्होंने पैप्स से कहा था कि वे पूल में हैं और यह एक निजी पल है, तो उन्होंने तस्वीरें लेना बंद कर दिया था। सोहा का मानना है कि पैपराजी और मीडिया ने हमेशा उनकी सीमा का सम्मान किया है।
