A special photo was shared on Aarav's birthday.

Summary: अक्षय कुमार ने खोला बेटे आरव के करियर और बॉलीवुड डेब्यू का सच

अक्षय कुमार, बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, ने अपने बेटे आरव के बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने साफ कहा कि आरव फिल्मों में आना नहीं चाहते और अपनी पढ़ाई और फैशन डिजाइनिंग को ही अपना करियर बनाना चाहते हैं।

Aarav Kumar Career: अक्षय कुमार बॉलीवुड के मशहूर सुपरस्टार हैं। उन्हें “बॉलीवुड के खिलाड़ी” के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि उन्होंने कई एक्शन फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं। अक्षय कुमार अक्सर अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। इसी बीच अब अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव की फिल्मों में एंट्री को लेकर एक बड़ा खुलासा किया और बताया कि उनके बच्चे बॉलीवुड में काम करेंगे या नहीं। साथ ही बच्चों के साथ उनकी बॉन्डिंग को लेकर भी सवाल किया।

Aarav Kumar Career-Akshay Kumar fully accepts his son's decision
Akshay Kumar Credits his wife for good values

एक न्यूजवायर के साथ बातचीत में, अक्षय कुमार से सवाल किया गया कि लोग अक्सर सोचते हैं कि अक्षय कुमार घर में बहुत सख्त होंगे, जिसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा असली सख्ती तो उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना करती हैं।अक्षय कुमार ने कहा, “मैं सख्त नहीं हूं कि नौकरी मेरी पत्नी की है। वह एक बहुत ही गंभीर किस्म है और वह हमें तीन बच्चों – मुझे, नितारा और आरव – लाइन में रखती है। मैं अपने बेटे के लिए एक दोस्त की तरह हूं। वह बहुत तेजी से बढ़ गया है। वह भी बहुत अध्ययन करती है। ”अब वो 23 साल का हो गया है, बहुत जल्दी बड़ा हो गया है और वो पढ़ाई कर रहा है, अभी यूनिवर्सिटी में है, अभी भी पढ़ रहा है। उसे किसी बुरी चीज की आदत नहीं है, वो बस बेचारा पढ़ाई करता रहता है। मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि मेरा बेटा है, लेकिन वो सारा दिन पढ़ाई में लगा रहता है। बस यही काम करता है, वो ट्विंकल पर गया हुआ है, मुझ पर नहीं गया है।

अक्षय कुमार से सवाल किया गया उनके बच्चे कब फिल्मों में आ रहे हैं, इस सवाल पर अक्षय कुमार ने कहा- ‘नहीं, वो नहीं आना चाहते और नहीं आएंगे। उनको नहीं आना। मैं उनकी इस बात को एडमायर करता हूं. वो कहते हैं कि डैड मुझे नहीं आना, क्योंकि वो कुछ और करना चाहता है। उसने साफ मुझसे कहा है कि मुझे नहीं आना। मैं कई बार कहता हूं कि उसके पापा का बिजनेस भी है फिल्मों के प्रोडक्शन में, लेकिन उसे उसमें नहीं आना है।

Akshay Kumar's son is Aarav Kumar Bhatia
What does Aarav kumar like?

अक्षय कुमार के बेटे का नाम आरव कुमार भाटिया है। 15 साल की उम्र में लंदन चले गए और उन्होंने बॉलीवुड में करियर नहीं बनाने का फैसला किया है। आरव अभी फैशन डिजाइन का एक कोर्स कर रहे हैं और उन्होंने मार्शल आर्ट में भी अपना कौशल दिखाया है। वह अपने काम खुद करते हैं, जैसे कपड़े धोना और बर्तन साफ करना।

अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की शादी 2001 से हुई है और इन्हें बॉलीवुड की सबसे लंबे समय तक चलने वाली शादियों में से एक माना जाता है। इस जोड़े के दो बच्चे हैं। बेटा जिसका नाम आरव और बेटी जिसका नाम नितारा कुमार है। उनकी बेटी तो अभी छोटी हैं, लेकिन उनके बेटे आरव 23 साल के हो गए हैं। हाल ही में अक्षय ने आरव के बर्थडे पर उनके साथ एक फोटो शेयर की थी। आरव काफी हैंडसम दिखते हैं और ऐसे में फैंस उनके बॉलीवुड डेब्यू को लेकर सवाल करने लगे थे।

अक्षय कुमार ने अब तक लगभग 150 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है। उनका फिल्मी करियर 1991 में फिल्म सौगंध से शुरू हुआ था और तब से वे बॉलीवुड के सबसे मेहनती और सफल अभिनेताओं में से एक बन गए हैं। अक्षय ने अलग-अलग तरह की फिल्मों में अपनी कला दिखाई है, जैसे एक्शन, कॉमेडी, रोमांस और ड्रामा। उनकी कई फिल्में हिट हुई हैं, जिनमें खिलाड़ी, हेरा फेरी, एयरलिफ्ट, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, और रुस्तम शामिल हैं।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...