Overview: बेटे के करियर पर अक्षय कुमार का बड़ा बयान
अक्षय कुमार ने स्पष्ट किया है कि उनके बेटे आरव भाटिया की बॉलीवुड में आने की कोई रुचि नहीं है। अक्षय के अनुसार, आरव को एक्टिंग में शौक नहीं है। वह लंदन में फैशन डिज़ाइनिंग की पढ़ाई कर रहे हैं और मीडिया की चकाचौंध से दूर रहकर खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
Akshay Kumar Son: अक्षय कुमार ने अपने बेटे आरव भाटिया के बॉलीवुड डेब्यू की अफवाहों पर खुलकर बात की है। जब उनसे पूछा गया कि क्या आरव भी चंकी पांडे के भतीजे अहान पांडे या अन्य स्टार किड्स की तरह फिल्म इंडस्ट्री में शामिल होंगे, तो अक्षय ने साफ इनकार कर दिया।
‘उसको शौक नहीं है’

अक्षय कुमार ने एक इंटरव्यू में स्पष्ट किया कि आरव को फिल्मों या एक्टिंग में कोई रुचि नहीं है।अभिनेता ने कहा कि वह बस चाहते हैं कि उनका बेटा अपने जीवन में खुश रहे, भले ही वह उनकी फिल्मी विरासत को आगे न बढ़ाए।
इस फील्ड में है आरव की दिलचस्पी
आरव भाटिया, जो लाइमलाइट से दूर रहते हैं, उनकी दिलचस्पी बॉलीवुड में नहीं, बल्कि किसी और रचनात्मक क्षेत्र में है। अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि आरव को फैशन डिजाइनिंग में ज्यादा रुचि है और वह इसी क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। आरव उच्च शिक्षा के लिए लंदन चले गए थे और अब अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।
स्वतंत्र और सादगी भरा जीवन
ट्विंकल खन्ना ने बताया है कि आरव बहुत आत्मनिर्भर हैं। उन्होंने 15 साल की उम्र में घर छोड़ दिया था और वह लंदन में अपना खाना खुद बनाते हैं, कपड़े धोते हैंl अक्षय कुमार ने खुलासा किया है कि इतना बड़ा सुपरस्टार बेटा होने के बावजूद, आरव महंगे कपड़े खरीदने के बजाय अक्सर थ्रिफ्टी (सेकंड-हैंड) स्टोर से कपड़े खरीदते हैं। वह बर्बादी (Waste) में विश्वास नहीं करते हैं। आरव जानबूझकर मीडिया और बॉलीवुड पार्टियों से दूर रहते हैं। वह अपने पिता के नाम से नहीं, बल्कि अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं। हालांकि, वह लंदन में कभी-कभार अन्य स्टार किड्स, जैसे न्यासा देवगन और सोशल मीडिया सेंसेशन ऑरी (Orry) के साथ पार्टी करते हुए या डिनर पर स्पॉट होते रहे हैं।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना की परवरिश
अक्षय और ट्विंकल ने हमेशा अपने बच्चों को अपनी पसंद का करियर चुनने की पूरी आजादी दी है।अक्षय कुमार ने कहा कि उन्होंने या ट्विंकल ने कभी भी आरव पर एक्टिंग करने का दबाव नहीं डाला। उन्होंने आरव से कहा कि यह उसकी जिंदगी है और वह जो चाहे कर सकता है। आरव अपने पिता की पहचान से दूर रहकर अपनी खुद की पहचान बनाना चाहते हैं।
मार्शल आर्ट्स में महारथ
आरव को बचपन से मार्शल आर्ट्स में गहरी रुचि रही है और उन्होंने जूडो-कराटे में ब्लैक बेल्ट भी हासिल किया है। मार्शल आर्ट्स में विशेषज्ञता आरव ने अपने पिता अक्षय कुमार की तरह ही फिटनेस और मार्शल आर्ट्स को अपनाया है। वह राष्ट्रीय जूडो चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल भी जीत चुके हैं।
