बॉलीवुड में इन दिनों अभिनेत्री सारा अली खान छाई ह्ई हैं। अपनी पहली मूवी से ही सारा ने सबके दिलों पर खुद के लिए जगह बना ली थी। सारा की एक्टिंग से लेकर उनके लुक्स के ना जाने कितने दिवाने है। ऐसे में उनके फैंस उनसे जुड़े हर अपडेट का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इसलिए हम आप के लिए लेकर आए हैं सारा अली खान की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें जिसमें वह अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ न्यूयॉर्क में मस्ती करती हुए नजर आ रही हैं।

छुट्टियों के दौरान की उनकी यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं और उनके इसे अंदाज को लोग खूब पसंद भी कर रहे हैं। सारा अली खान ने फोटो के साथ लिखा हैः ‘इस दुनिया में मेरी पसंदीदा जगह वही है जहां मैं तुम्हें देख सकूं…’ इस तरह सारा अली खान ने अपनी दोस्त के साथ फोटो शेयर की है. पांच घंटे के अंदर इस फोटो को लगभग 10 लाख बार देखा जा चुका है और सारा अली खान की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है.

सारा अली खान की अगली फिल्म कार्तिक आर्यन के साथ ‘लव आज कल 2’ है. फिल्म को इम्तियाज अली डायरेक्ट कर रहे हैं. यही नहीं, कहा जा रहा है कि सारा अली खान वरुण धवन के साथ ‘कुली नंबर वन’ के रीमेक में भी नजर आ सकती हैं.
.
