सारा अली खान ने हाल ही में वरुण धवन के साथ कूली नम्बर 1 के मुम्बई शूड्यूल का काम कंप्लीट किया है और नए साल पर अब वो अपनी बेस्ट फ्रेंड के साथ छुट्टियां मना रही हैं।
सारा सोशल मीडिया पर जो फोटोज़ शेयर कर रही हैं उन्हें देखकर आपको भी यही लगेगा कि खूब काम के बाद छुट्टियां ऐसे ही होनी चाहिए। बैकवॉटर्स के पास प्रकृति को निहारना, दोस्त के साथ पूल में रिलैक्स करना, अच्छा खाना खाना, सारा के ये फोटोज़ को देखकर बहुत रिलैक्सिंग महसूस होता है।
दूसरे सेलिब्रिटीज़ से बिलकुल अलग सारा ने इन छुट्टियों में अपने ड्रेसेज़ भी बेहद कंफर्टेबल रखें हैं। एक फोटो में वो पिंक कलर का कढ़ाईदार सलवार कुर्ती में भी नज़र आ रही हैं।
यूं तो सारा अभी बॉलीवुड में सिर्फ 2 फिल्में पुरानी हैं, लेकिन इन्हीं दो फिल्मों में उन्होंने अपने काम और लुक्स से क्रिटिक्स और दर्शकों को इम्प्रेस कर लिया है। साल 2019 में उनकी कोई फिल्म भले ही न रिलीज़ हुई हो, वो इम्तियाज़ अली की फिल आज कल की शूटिंग खत्म कर चुकी हैं और इस फिल्म में उनके साथ कार्तिक आर्यन स्क्रीन शेयर करेंगे, जबकि वो वरुण धवन के साथ कूली नम्बर वन के रिमेक पर भी काम कर रही हैं।
