इन दिनों बॉलीवुड की बेबो करीना कपूर इटली के टस्कनी अपने पति सैफ अली खान और छोटे नवाब तैमूर अली खान के साथ छुट्टियों के मजे ले रहीं हैं। इस दौरान 38 वर्षीय एक्ट्रेस की एक सेल्फी सामने आई है और लोग इस तस्वीर को देखने के बाद करीना को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। बता दें कि यह तस्वीर एक फैन पेज से शेयर की गई है।

गौरतलब है कि करीना बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से हैं जो अक्सर बिना मेकअप के स्पॉट की जाती रही हैं और बहुत से लोग ऐसे भी हैं जिन्हें बेबो बिना मेकअप ही भाती हैं लेकिन ट्रोलर्स जब तक ट्रोल ना कर ले उन्हें चैन कहां पड़ता है। तो बस यूजर्स ने कर डाला ट्रोल..

एक यूजर ने लिखा कि ‘हां, अब उम्र हो गई है।’, वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘हे भगवान… भयानक’। एक अन्य ने लिखा कि ‘भयानक चेहरा’। इस तस्वीर में करीना और सैफ एक साथ काफी खुश नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर को करीना की स्टाइलिश पूनम अदमानिया ने शेयर किया है। तस्वीर के साथ कैप्शन भी दिया है- ‘सोकिंग इन द सन।’ इन तस्वीरों के अलावा कई और तस्वीरें हैं जिसमें करीना और सैफ तैमूर के साथ इटली घूमते हुए नजर आ रहे हैं।

आपको बता दें, करीना और सैफ हर साल तैमूर के साथ समर वकेशन पर जाते हैं और इस बार उन्होंने अपने इस हॉलीडे के लिए इटली को चुना। काम की बात करें तो सैफ अली खान जल्द सेक्रेड गेम्स के दूसरे सीजन में नजर आने वाले हैं तो वहीं करीना गुड न्यूज फिल्म में दिखेंगी।
