नेचुरल मेकअप लुक के लिए ट्राई करें ये वायरल फाउंडेशन हैक्स: Viral Foundation Hacks
Viral Foundation Hacks

Viral Foundation Hacks: बढ़ती दुनिया और बदलती लाइफस्टाइल के साथ मेकअप डेली रूटीन का अहम हिस्सा बन चुका है। मेकअप देखने में जितना सुन्दर लगता है, उसके पीछे उतनी ही मेहनत भी करनी पड़ती है। मेकअप चाहे ऑफिस जाने के लिए हो या किसी पार्टी फंक्शन में जाने के लिए फाउंडेशन के बिना तो शुरुआत हो ही नहीं सकती है। अक्सर ही महिलाएं हल्का और नेचुरल मेकअप लुक पसंद करती हैं।

ऐसे में फाउंडेशन का इस्तेमाल सोच समझकर और सही तरीके से किया जाना चाहिए। जैसे फाउंडेशन का नाम है, वैसा ही उसका काम भी है। बाकी मेकअप के लिए फाउंडेशन बेस का काम करता है। अगर बेस गड़बड़ है तो पूरा मेकअप खराब हो सकता है। नेचुरल मेकअप लुक के लिए फाउंडेशन की क्वालिटी, क्वांटिटी और इस्तेमाल के सही तरीके पर ध्यान देना आवश्यक है। आइए जानते हैं, नेचुरल मेकअप लुक के लिए फाउंडेशन से जुड़े किन हैक्स को ट्राई किया जा सकता है।

फाउंडेशन लगाने का खास वायरल तरीका

सही फाउंडेशन का करें चुनाव

Viral Foundation Hacks
Choose the Right Foundation

फाउंडेशन लगाने के तरीके से पहले फाउंडेशन की सही क्वालिटी जानना जरूरी है। महिलाएं अक्सर ही बिना कलर मैचिंग के फाउंडेशन ले लिया करती हैं, जिससे फाउंडेशन चेहरे पर अलग से दिखाई पड़ता है। इससे बचने के लिए फाउंडेशन लेते समय हमेशा फाउंडेशन को चेहरे की टोन से मैच करें और एक शेड ऊपर वाले फाउंडेशन का चयन करें। महिलाओं को स्किन टाइप देखते हुए भी फाउंडेशन की क्वालिटी का निर्धारण करना चाहिए। एक शेड ब्राइट फाउंडेशन चेहरे के साथ अच्छे से ब्लेंड होता है और अलग से दिखाई भी नहीं पड़ता है, जिससे नेचुरल लुक हासिल करने में मदद मिलती है।

अप्लाई करने से पहले के नियम

चेहरे पर फाउंडेशन इस्तेमाल करने से पहले फेस वॉश कर लें। इसके बाद चेहरे पर मॉइश्चराइजर और प्राइमर की एक बढ़िया लेयर बना लें। फाउंडेशन अप्लाई करने से पहले मॉइश्चराइजर और प्राइमर यूज़ करना बेस को सेटल होने में मदद करता है। इसके अलावा फाउंडेशन से होने वाले स्किन डैमेज को प्रोटेक्ट करने में भी प्राइमर और मॉइश्चराइजर मदद कर सकते हैं। फेस वॉश के बाद स्किन ड्राई रहती है और फाउंडेशन का बेस सेटल नहीं हो पाता है। प्राइमर का इस्तेमाल इस समस्या को खत्म कर नेचुरल मेकअप लुक देने में मदद कर सकता है।

ब्लेंडिंग है जरुरी


Blending Is Important

सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो फाउंडेशन चेहरे के साथ ब्लेंड होकर एकदम नेचुरल लुक दे सकता है। अक्सर ही महिलाएं बिना ब्लेंड करें फाउंडेशन यूज करने की गलती कर देती हैं, जिसके चलते फाउंडेशन चेहरे पर अलग से दिखाई पड़ता है। चेहरे पर लगाने से पहले फाउंडेशन को ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड कर लेना चाहिए। फाउंडेशन लगाने से पहले जितना अच्छा ब्लेंड होगा, लगाने के बाद स्किन को उतना ही नेचुरल लुक देने में मदद करेगा।

य़ह भी पढ़ें-इन लोगों को भूल से भी नहीं खाना चाहिए मखाना, हो सकता है नुकसान: Makhana Side Effect

कंसीलर का उपयोग संभल कर

चेहरे पर फाउंडेशन लगाने के बाद डार्क स्पॉट्स को कवर करने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है। ध्यान रहे कि कंसीलर हमेशा फाउंडेशन के बाद ही इस्तेमाल किया जाए, नहीं तो ये फाउंडेशन के टोन को खराब करने का काम कर सकता है। फाउंडेशन से बेस तैयार करने के बाद होंठ के आसपास और डार्क सर्कल्स को कवर करने के लिए कंसीलर इस्तेमाल किया जा सकता है।

सेटिंग स्प्रे का सहारा

Setting Spray
Viral Foundation Hacks-Setting Spray

मेकअप की शुरुआत के साथ ही अंत भी समझदारी से किया जाना चाहिए। फाउंडेशन लगाने के बाद आवश्यकतानुसार नॉर्मल मेकअप किया जा सकता है। मेकअप हो जाने के बाद चेहरे पर सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करना ना भूलें। ये फाउंडेशन को स्थिर रखने में मदद करता है और मेकअप को जल्दी खराब नहीं होने देता है।