Winter Tan Remedy: सर्दियों में अकसर आपने देखा होगा कि हमारी त्वचा बेजान और काली नजर आने लगती है क्योंकि हमें धूप का लुत्फ उठाने में बेहद मजा आता है। जिसका खामियाजा बेचारी हमारी त्वचा को उठाना पड़ता है। पानी की कमी भी इसका बड़ा कारण है क्योंकि त्वचा तो ड्राई हो रही है परंतु हम पानी सही से नहीं पी रहे है।
जिससे त्वचा पर पपड़ी सी जमती जा रही है और वही काली पड़ने लगती है। ऐसे में ध्यान रखें कि धूप का मजा तो लें लेकिन पानी पीने से लेकर अपना शरीर मॉइस्चराइजर करते रहे। और यहां हम आपको बता रहे है कि सर्दियों में यदि आपकी स्किन भी काली पड़ गई है तो आप कैसे घरेलू उपायों द्वारा इसको ठीक कर सकते हैं-
आलू का रस

आलू के अंदर विटामिन बी और सी होता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। आइये जानें इससे कैसे तैयार करें।
विधि
- इसके लिए आलू को काटकर पूरे फेस पर और गले पर इसके छिल्के से स्कीन को रगड़ लें
- जब ये सूख जाए तो पांच मिनट के बाद चेहरा धो लें।
- आलू त्वचा के कालेपन और डार्क सर्कल हटाने के लिए अच्छा कार्य करता है।
- रोजाना इस्तेमाल से आप देखेंगे कि आपकी बेजान और काली त्वचा में निखार आ गया।
बेसन और दही

आपको पता ही है हल्दी एंटी इंफ्लेमेटरी है जो त्वचा पर किसी भी तरह की समस्या से निजात दिलाती है। इसी तरह दही प्रोबायोटिक है और बेसन एक्सफोलिएट है और नींबू में विटामिन सी है जो त्वचा को साफ करने के कार्य करता है।
विधि
- आप बाउल में 1/2 चम्मच हल्दी पाउडर,एक चम्मच दही, बेसन और नींबू का रस मिलाएं।
- इस मिक्चर को आप चेहरे,गर्दन और हाथों पर लगाएं।
- इसके साथ गोलाई में मसाज करते हुए स्क्रबिंग करें।
- त्वचा से डेड स्किन हट जाएगी और निखार आ जाएगा।
पपीता और हनी

पपीते में विटामिन ए,बी और सी होता है। साथ इसमें लाइकोपीन नामक एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो कि त्वचा पर से डेड स्किन को हटाकर उसमें निखार लाते हैं। इसका पेपन नामक एंटीऑक्सीडेंट और विटामिन सी त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होते है।
विधि
- पपीता के छोटे-छोटे पीस कर लें और उसमें एक चम्मच हनी मिला लें।
- जो त्चचा और भी फायदेमंद बन जाएगा।
- अब इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर लगा लें।
- पेस्ट को 20 मिनट के लिए लगा कर रखें।
- फिर इसे हटाते हुए ध्यान रखना है कि इसे गोलाई में मसाज करते हुए हटा दें।
- आप इसे हफ्ते में दो बार लगा सकते है इससे आपकी स्किन का रंग पहले जैसा साफ हो जाएगा।
गाजर, शहद और नींबू का फेस पैक

गाजर में त्वचा को निखारने के लिए विटामिन सी और एंटी ऑक्सिडेंट्स है। यह काली पड़ी त्वचा को फिर से निखारने के लिए बेहद लाभकारी है। ये त्वचा पर से काफी परत हटा कर उस पर ग्लो ला देता है।
विधि
- इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच गाजर का रस, शहद और कुछ बूंदे नींबू की मिला लें।
- इस पेस्ट को पूरे चेहरे और शरीर के खुले स्थानों पर लगा लें।
- 20 मिनट के लिए सूखने को छोड़ दें।
- पैक के सूखने के बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो सकते हैं।
- ऐसा करने से आपको मिलेगी चमकती त्वचा।
मसूर दाल का पेस्ट

मसूर की दाल में मौजूद अद्भुत गुण बेजान त्वचा को फिर से नया रूप देने में माहिर हैं। मसूर दाल का पेस्ट आपकी स्किन को जवां रखने में मदद करता है। आप इस पेस्ट को चेहरे और शरीर पर लगा सकते हैं।
विधि
- एक चम्मच दाल को रात में भिगोने के बाद दरदरा पेस्ट तैयार कर लेना है।
- इसके बाद पेस्ट में टमाटर और एलोवेरा मिलाना है।
- इस पेस्ट को करीब आधे घंटे तक लगाए रखें।
- कुछ दिनों में बदलाव देखने को मिलेगा।