Winter Face Mask: जब ठंड का मौसम आता है तो स्किन का रूखापन काफी बढ़ जाता है। अमूमन महिलाएं स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए तरह-तरह की क्रीम्स का इस्तेमाल करती हैं। हालांकि, महज क्रीम के जरिए सिर्फ स्किन को हाइड्रेट नहीं रखा जा सकता। इस मौसम में जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन की अधिक केयर करें। इसके लिए सबसे अच्छा तरीका है कि आप स्किन को हाइड्रेट वाले कुछ मास्क बनाएं और उसे अपनी स्किन पर लगाएं।
तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही हाइड्रेटिंग मास्क के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप विंटर में अपनी स्किन पर अप्लाई करके उसकी नमी बनाए रख सकते हैं। चूंकि, इन मास्क को खुद घर पर ही बनाया जाता है, इसलिए ये बेहद ही किफायती भी होते हैं-
ठंड में स्किन हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं शहद का मास्क

ठंड के मौसम में स्किन को अधिक नरिश करने के लिए आप शहद का चयन कर सकते हैं। यह आपकी स्किन को मॉइश्चराइज करते हुए नमी प्रदान करता है। आप शहद के साथ केले मिक्स करके इसे अप्लाई कर सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- दो चम्मच शहद
- एक पका केला
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में एक पका केला लें और फिर उसे अच्छी तरह मैश कर लें।
- अब इस मिश्रण में दो चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप पहले अपने फेस को क्लीन करें और फिर इस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर हल्की मसाज करें।
- इसे दस मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। आखिरी में आप गुनगुने पानी की मदद से चेहरे को धो लें।
ठंड में स्किन हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं संतरे के पाउडर का मास्क

ठंड के मौसम में संतरा आसानी से मिलता है, लेकिन अक्सर लोग इसके छिलके को ऐसे ही फेंक देते हैं। जबकि आप इसकी मदद से एक हाइड्रेटिंग व स्किन ग्लोइंग मास्क बना सकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
- 2 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल
- 1/2 चम्मच खीरे का रस
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में संतरे के छिलके का पाउडर और एलोवेरा जेल मिलाएं।
- इसके बाद आप इसमें आधा चम्मच खीरे का रस मिलाएं। हालांकि, यह पूरी तरह से वैकल्पिक है।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करके इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें।
- अंत में, आप अपने फेस को सामान्य पानी की मदद से वॉश करें और मॉइश्चराइजर अप्लाई करें।
ठंड में स्किन हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं एवोकाडो मास्क

एवोकाडो में हेल्दी फैटी एसिड, विटामिन और खनिज पाए जाते हैं, जो आपकी रूखी स्किन को गहराई से पोषण देते हैं और उसे मॉइश्चराइज करते हैं। इसके अलावा, एवोकाडो में मौजूद विटामिन ई और ए भी स्किन की नरिशमेंट में मददगार है।
आवश्यक सामग्री-
- आधा पका हुआ एवोकाडो
- एक चम्मच शहद
- एक चम्मच जैतून का तेल
- डेढ़ चम्मच दही
इस्तेमाल करने का तरीका-
- सबसे पहले पका हुआ एवोकाडो लें और उसे काटकर अच्छी तरह मैश करें।
- अब इसमें शहद, जैतून का तेल और दही डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब आप अपने फेस को क्लीन करें और फिर इस मास्क को अपने चेहरे पर लगार छोड़ दें।
- करीबन 15 मिनट बाद मास्क को गुनगुने पानी से अच्छी तरह धो लें।
- यह एक ऐसा मास्क है, जिससे आपको पहली बार में ही अपनी स्किन में अंतर नजर आएगा।
ठंड में स्किन हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं नारियल तेल मास्क

जब विंटर में हाइड्रेटिंग फेस मास्क की बात आती है तो ऐसे में नारियल का तेल यकीनन एक अच्छा इंग्रीडिएंट है। यह अब तक के सबसे हाइड्रेटिंग तेलों में से एक है, जो विंटर में स्किन के रूखेपन को रोकते हैं।
आवश्यक सामग्री-
- 1 बड़ा चम्मच नारियल का तेल
- 1 बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर
इस्तेमाल का तरीका-
- इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नारियल के तेल को पिघला लें।
- अब इसमें ब्राउन शुगर मिक्स करें।
- अब आप इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में हल्की मसाज करें।
- इसके बाद आप करीबन दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही रहने दें।
- अंत में, अपने चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें।
ठंड में स्किन हाइड्रेट रखने के लिए बनाएं शिया बटर

विंटर में ब्यूटी एक्सपर्ट भी शिया बटर का इस्तेमाल करने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह एक बेहद ही हाइड्रेटिंग इंग्रीडिएंट हैं। खासतौर से, अगर किसी महिला को ठंड में स्किन में रूखेपन की समस्या है तो ऐसे में आप शिया बटर के साथ-साथ नारियल के तेल को मिक्स करके स्किन पर लगाया जा सकता है।
आवश्यक सामग्री-
- एक बड़ा चम्मच शिया बटर
- एक चम्मच नारियल का तेल
इस्तेमाल का तरीका-
- सबसे पहले एक बाउल में एक बड़ा चम्मच शिया बटर लें।
- अब इसमें एक चम्मच नारियल का तेल मिलाएं। आप दोनों को अच्छी तरह मिक्स करें।
- अगर यह जमा हुआ है तो इसे हल्का सा पिघला लें। हालांकि, इसे बहुत तेज गर्म ना करें।
- अब आप अपने चेहरे को क्लीन करें और फिर इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं।
- आप हल्के हाथों से अपने चेहरे की सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
- करीबन 15 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
तो अब आप भी इन हाइड्रेटिंग मास्क को बनाएं और ठंड के मौसम में अपनी स्किन को नेचुरली पैम्पर करें।