Diamond Shaped Cafe: डायमंड की अंगूठी के बारे में तो हम सब जानते हैं, मगर क्या आपने कभी आसमान में झूलते डायमंड के आकार के रेस्तरां के बारे में सुना है। जो लोगों को रोमांच का अनुभव कराने में किसी भी मायने में कम नहीं है। हम बात कर रहे हैं यूरोपियन देश जार्जिया की राजधानी तबिलिसी के हवा में झूलते रेस्तरां के बारे में। 919 फीट की उंचाई पर बने इस रेस्तरां के दोनों ओर साइकिलिंग के लिए ट्रैक बनाया गया है।
यहां से गुजरने वाले साईकिल सवार दशबाशी घाटी के झरनों और गुफाओं के बेहतरीन नजारों का लुत्फ उठा सकते हैं। इसके अलावा यहां तक पहुंचने के लिए 787 फीट लंबा एक ग्लास ब्रिज भी तैयार किया गया है। इस होटल का निर्माण 3.29 अरब रूपये की लागत से बनाया गया है। साल 2019 में इस हैंगिग रेस्तरां को इजरायली कंपनी ने बनवाना आरंभ किया था। जो इस साल सैलानियों के लिए खोल दिया गया है। ये रेस्तरा तबिलिसि से 100 कि.मी. की दूरी पर बना है।