tan removal pack for hand and feet
tan removal pack for hand and feet

Overview:सस्ते और घरेलू सामान से बनाएं असरदार पैक, पाएं हाथ-पैरों में नेचुरल ग्लो

महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की बजाय दादी माँ के ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप आसानी से हाथ-पैरों की टैनिंग दूर कर सकती हैं। नींबू, बेसन, दही, आलू और खीरे जैसी साधारण चीज़ें न सिर्फ सस्ती हैं बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के असरदार भी हैं।

Tanning Remedy: धूप में निकलने से हाथ-पैरों पर टैनिंग होना आम बात है। महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि हमारी दादी-नानी के नुस्खों में हर समस्या का हल छुपा है। घर में रखी साधारण चीज़ों से बनाए गए ये पैक न सिर्फ टैन हटाते हैं बल्कि त्वचा को निखार और नरमी भी देते हैं।

बेसन और दही

Tanning Remedy-gram flour and curd to remove tan
gram flour and curd to remove tan

कैसे बनाएं: एक बड़ा चम्मच बेसन में दो चम्मच दही डालें और थोड़ा हल्दी पाउडर मिलाएं।

कैसे इस्तेमाल करें: हाथ-पैरों पर अच्छे से लगाएं, 15 मिनट सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें।

फायदा: टैन हटाने के साथ-साथ त्वचा में चमक लाता है।

नींबू और शहद

lemon and honey to remove tan
lemon and honey to remove tan

कैसे बनाएं: एक नींबू का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।

कैसे इस्तेमाल करें: इस पैक को हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें।

फायदा: नींबू टैन हटाता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।

आलू का रस

कैसे बनाएं: एक आलू कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।

कैसे इस्तेमाल करें: कॉटन से आलू का रस हाथ-पैरों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें।

फायदा: टैन को हल्का करने के साथ-साथ स्किन को ठंडक पहुंचाता है।

टमाटर और मलाई

कैसे बनाएं: एक टमाटर का गूदा निकालकर उसमें एक चम्मच मलाई डालें।

कैसे इस्तेमाल करें: इसे हाथ-पैरों पर मसाज की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।

फायदा: टमाटर टैन हटाता है और मलाई से त्वचा मुलायम होती है।

खीरे का रस

कैसे बनाएं: खीरे को घिसकर उसका रस निकाल लें।

कैसे इस्तेमाल करें: इस रस को कॉटन से हाथ-पैरों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

फायदा: धूप से हुई जलन और टैन दोनों में राहत।

हल्दी और दूध

कैसे बनाएं: आधा चम्मच हल्दी में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।

कैसे इस्तेमाल करें: इसे हाथ-पैरों पर लगाकर 10–15 मिनट रखें और फिर धो लें।

फायदा: त्वचा की रंगत निखारता है और नेचुरल ग्लो देता है।

ओट्स और दही

कैसे बनाएं: ओट्स को पीसकर उसमें दही और थोड़ा शहद मिलाएं।

कैसे इस्तेमाल करें: इस मिश्रण से हाथ-पैरों को हल्के हाथों से रगड़ें और धो लें।

फायदा: टैन हटाने के साथ डेड स्किन भी साफ होती है।

मेरा नाम वंदना है, पिछले छह वर्षों से हिंदी कंटेंट राइटिंग में सक्रिय हूं। डिजिटल मीडिया में महिला स्वास्थ्य, पारिवारिक जीवन, बच्चों की परवरिश और सामाजिक मुद्दों पर लेखन का अनुभव है। वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं और नियमित...