Overview:सस्ते और घरेलू सामान से बनाएं असरदार पैक, पाएं हाथ-पैरों में नेचुरल ग्लो
महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट की बजाय दादी माँ के ये घरेलू नुस्खे अपनाकर आप आसानी से हाथ-पैरों की टैनिंग दूर कर सकती हैं। नींबू, बेसन, दही, आलू और खीरे जैसी साधारण चीज़ें न सिर्फ सस्ती हैं बल्कि बिना किसी साइड इफेक्ट के असरदार भी हैं।
Tanning Remedy: धूप में निकलने से हाथ-पैरों पर टैनिंग होना आम बात है। महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने की ज़रूरत नहीं, क्योंकि हमारी दादी-नानी के नुस्खों में हर समस्या का हल छुपा है। घर में रखी साधारण चीज़ों से बनाए गए ये पैक न सिर्फ टैन हटाते हैं बल्कि त्वचा को निखार और नरमी भी देते हैं।
बेसन और दही

कैसे बनाएं: एक बड़ा चम्मच बेसन में दो चम्मच दही डालें और थोड़ा हल्दी पाउडर मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें: हाथ-पैरों पर अच्छे से लगाएं, 15 मिनट सूखने दें और गुनगुने पानी से धो लें।
फायदा: टैन हटाने के साथ-साथ त्वचा में चमक लाता है।
नींबू और शहद

कैसे बनाएं: एक नींबू का रस निकालकर उसमें एक चम्मच शहद मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें: इस पैक को हाथ-पैरों पर लगाकर 20 मिनट तक छोड़ दें और फिर धो लें।
फायदा: नींबू टैन हटाता है और शहद त्वचा को मॉइस्चराइज करता है।
आलू का रस
कैसे बनाएं: एक आलू कद्दूकस कर उसका रस निकाल लें।
कैसे इस्तेमाल करें: कॉटन से आलू का रस हाथ-पैरों पर लगाएं और सूखने के बाद धो दें।
फायदा: टैन को हल्का करने के साथ-साथ स्किन को ठंडक पहुंचाता है।
टमाटर और मलाई
कैसे बनाएं: एक टमाटर का गूदा निकालकर उसमें एक चम्मच मलाई डालें।
कैसे इस्तेमाल करें: इसे हाथ-पैरों पर मसाज की तरह लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें।
फायदा: टमाटर टैन हटाता है और मलाई से त्वचा मुलायम होती है।
खीरे का रस
कैसे बनाएं: खीरे को घिसकर उसका रस निकाल लें।
कैसे इस्तेमाल करें: इस रस को कॉटन से हाथ-पैरों पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।
फायदा: धूप से हुई जलन और टैन दोनों में राहत।
हल्दी और दूध
कैसे बनाएं: आधा चम्मच हल्दी में दो चम्मच कच्चा दूध मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें: इसे हाथ-पैरों पर लगाकर 10–15 मिनट रखें और फिर धो लें।
फायदा: त्वचा की रंगत निखारता है और नेचुरल ग्लो देता है।
ओट्स और दही
कैसे बनाएं: ओट्स को पीसकर उसमें दही और थोड़ा शहद मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें: इस मिश्रण से हाथ-पैरों को हल्के हाथों से रगड़ें और धो लें।
फायदा: टैन हटाने के साथ डेड स्किन भी साफ होती है।
