Leg Tanning Remedies: गर्मियों के मौसम में घर से बाहर निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। ऐसे मौसम में सबसे बड़ी समस्या होती है टैनिंग की। घर से निकलते ही चेहरे और पूरे शरीर पर टैनिंग की समस्या होने लगती है। ये जिद्दी टैन जल्दी हटता ही नहीं है और आपकी खूबसूरती को खराब करता है। तेज धूप के संपर्क में आने से ना टैन चेहरे के साथ-साथ आपके पैरों पर भी हो जाती है। इसकी वजह से अपनी पसंद की शॉर्ट ड्रेसेस पहनना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।
यह भी देखें-नहाने के बाद चेहरे पर लगाएं ये चीजें, त्वचा पर आएगा निखार: Skin Care Tips
अगर आप भी टैनिंग की समस्या से परेशान हैं, तो आपको कुछ घरेलू नुस्खे आजमाने चाहिए। इन नुस्खों को आजमाकर आप भी अपने पैरों की जिद्दी टैनिंग से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानें ऐसे ही कुछ कारगर घरेलू नुस्खों के बारे में, जिनसे टैनिंग को दूर किया जा सकता है।
दही, नींबू का रस और बेसन का मास्क

दही, नींबू का रस और बेसन का मास्क पैरों की टैनिंग को दूर करने में बहुत ही कारगर है। इसके इस्तेमाल से आप घर पर बैठे-बैठे बिना पार्लर में पैसे खर्च किए जिद्दी टैन को गुड बाय कह सकती हैं।
इसके लिए एक कटोरी में दही, नींबू का रस और बेसन को अच्छे से मिलाकर एक गाढ़ा सा पेस्ट तैयार कर लें। इसे अपने पैरों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे सप्ताह में दो बार दोहराएं।
आलू और नींबू लगाएं

आलू के अंदक ब्लीचिंग एजेंट होते हैं, जो स्किन के दाग-धब्बों को कम करने में मददगार होते हैं। इसके साथ ही नींबू में भी शरीर के दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करने के गुण पाए जाते हैं। इसके लिए आलू और नींबू के रस का पेस्ट बना लें। इसे पैरों पर 20 मिनट के लिए लगाएं और इसे गुनगुने पानी से साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में 2 बार यूज कर सकते हैं।
ओट्स का स्क्रब लगाएं

ओट्स एक्सफोलिएट करने और डेड स्किन सेल्स को हटाने का काम करते हैं। इसका स्क्रब बनाने के लिए नींबू का रस, दही और ओट्स को पीसकर अच्छा सा पेस्ट बना लें। इसे अपने पैरों पर स्क्रब करें और फिर 10 मिनट के लिए इसे सूखने दें। इसके बाद इसे ठंडे पानी से साफ करें। इसके बाद मॉइस्चराइजर लगाएं।
नींबू और चीनी का इस्तेमाल करें

नींबू और चीनी का इस्तेमाल करके आप घर पर बहुत ही आसानी से पैरों की टैनिंग को दूर कर सकती हैं। इन दोनों का अच्छा सा मिश्रण तैयार कर लें और इसे अपने पैरों पर हल्के हाथों से 10 मिनट के लिए स्क्रब करें। इसके बाद गुनगुने पानी की मदद से इसे साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में 2-3 बार ट्राई कर सकती हैं।
बेकिंग सोडा से दूर होगी टैनिंग

इसके अलावा आप पैरों की टैनिंग को दूर करने के लिए बेकिंग सोडा का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए एक बाल्टी में पानी लें और उसमें बेकिंग सोडा मिलाकर उसमें अपने पैरों को 10 मिनट के लिए डुबोकर रखें। इस नुस्खे को आप रोजाना आजमा सकते हैं। इससे आपको टैनिंग से बहुत जल्द राहत मिल सकती है।
