Remove Tan From Feet: गर्मी के मौसम में हम अपने चेहरे की त्वचा का विशेष ध्यान रखते हैं लेकिन शरीर का एक ऐसा हिस्सा है जिसे अधिकतर लोग अक्सर नजरअंदाज करते हैं और वो हैं हमारे पैर। तेज धूप और गर्मी का प्रभाव सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हाथ और पैर पर भी पड़ता है। मिट्टी, धूल, धूप और पसीना पैरों को काला और बदरंग बना देते हैं, जिसे टैनिंग कहा जाता है। इस समस्या से निपटने के लिए हर बार पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खों का प्रयोग कर इस समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके प्रयोग से पैर की टैनिंग तो हट ही जाएगी बल्कि पैर खूबसूरत और आकर्षक भी लगने लगेंगे। तो चलिए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए किन घरेलू नुस्खों को अजमाया जा सकता है।
दही और बेसन मास्क

दही त्वचा को आवश्यक हाइड्रेशन और मॉइस्चराइजेशन प्रदान करता है और बेसन टैन को हल्का और साफ करने में मदद करता है। ये टैनिंग के लिए प्रभावशाली नुस्खा है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्मच बेसन, आधा कप दही और नींबू के रस को एक कटोरी में अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट से धीरे-धीरे पैरों पर मालिश करते हुए लगाएं। फिर इसे 30-35 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।
नींबू और चीनी
नींबू और चीनी दोनों ही पैरों के जिद्दी टैन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। चीनी डेड सेल्स को रिमूव करके त्वचा को साफ और कोमल बनाती है। टैन हो चुके पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस और एक बड़ा चम्मच दानेदार चीनी को मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर कम से कम 10-15 मिनट तक धीरे-धीरे स्क्रब करें। फिर ठंडे पानी से पैरों को धो लें। इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं।
आलू और नींबू पैक

आलू कैटेकोलेस नामक एक एंजाइम से भरे होते हैं जो त्वचा की रंगत को हल्का करते हैं और नींबू के साथ मिलकर टैन हटाने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए एक मीडियम साइज का आलू और एक नींबू का रस लें। आलू को कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें। इस रस में नींबू का रस मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए पैरों पर लगा रहने दें। फिर पैरों को ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम दो बार दोहराएं।
हल्दी और कॉर्न मास्क
ग्लोइंग स्किन और पैरों से तुरंत टैन हटाने के लिए हल्दी हमेशा काम आती है। वहीं मक्के या कॉर्न का आटा टैन को रिमूव करने में मदद करता है। पैरों से टैन को रिमूव करने के लिए एक बड़ा चम्मच कॉर्न का आटा, एक चम्मच हल्दी और एक चम्मच शहद को एक कटोरी में ले लें। इन सभी चीजों का एक स्मूद पेस्ट बनाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।
ओट्स और दही मास्क
ओट्स और दही स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए जाने जाते हैं। पैरों की टैनिंग को हटाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच ओट्स, दही और नींबू का रस ले लें। इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने पर पैरों को हल्के हाथों से रगड़े और साफ कर लें। फिर ठंडे पानी से पैरों को धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें।
कॉफी स्क्रब

कॉफी त्वचा को साफ और एक्सफोलिएट करने का काम करती है। ये रंगत भी निखारती है। पैरों की टैनिंग को हटाने के लिए एक कटोरी में एक चम्मच फिल्टर कॉफी, 2 चम्मच बादाम या नारियल तेल, आधा चम्मच शुगर और नींबू का रस डालकर अच्छी तरह मिलाएं। इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। फिर ठंडे पानी से धो लें।