टैनिंग से हो गए हैं पैर काले तो आजमाएं ये 6 घरेलू नुस्‍खे: Remove Tan from Feet
Remove Tan from Feet

Remove Tan From Feet: गर्मी के मौसम में हम अपने चेहरे की त्‍वचा का विशेष ध्‍यान रखते हैं लेकिन शरीर का एक ऐसा हिस्‍सा है जिसे अधिकतर लोग अक्‍सर नजरअंदाज करते हैं और वो हैं हमारे पैर। तेज धूप और गर्मी का प्रभाव सिर्फ चेहरे पर ही नहीं बल्कि हाथ और पैर पर भी पड़ता है। मिट्टी, धूल, धूप और पसीना पैरों को काला और बदरंग बना देते हैं, जिसे टैनिंग कहा जाता है। इस समस्‍या से निपटने के लिए हर बार पार्लर जाना संभव नहीं हो पाता। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्‍खों का प्रयोग कर इस समस्‍या से छुटकारा पाया जा सकता है। इसके प्रयोग से पैर की टैनिंग तो हट ही जाएगी बल्कि पैर खूबसूरत और आकर्षक भी लगने लगेंगे। तो चलिए जानते हैं टैनिंग हटाने के लिए किन घरेलू नुस्‍खों को अजमाया जा सकता है।

दही और बेसन मास्‍क

Remove Tan from Feet
Remove Tan from Feet-Curd and gram flour mask

दही त्‍वचा को आवश्‍यक हाइड्रेशन और मॉइस्‍चराइजेशन प्रदान करता है और बेसन टैन को हल्‍का और साफ करने में मदद करता है। ये टैनिंग के लिए प्रभावशाली नुस्‍खा है। इसे बनाने के लिए एक बड़ा चम्‍मच बेसन, आधा कप दही और नींबू के रस को एक कटोरी में अच्‍छी तरह मिलाएं। इस पेस्‍ट से धीरे-धीरे पैरों पर मालिश करते हुए लगाएं। फिर इसे 30-35 मिनट के लिए लगा रहने दें और फिर गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार लगाएं।

नींबू और चीनी

नींबू और चीनी दोनों ही पैरों के जिद्दी टैन से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। चीनी डेड सेल्‍स को रिमूव करके त्‍वचा को साफ और कोमल बनाती है। टैन हो चुके पैरों को खूबसूरत बनाने के लिए एक कटोरी में नींबू का रस और एक बड़ा चम्‍मच दानेदार चीनी को मिलाएं और प्रभावित क्षेत्र पर कम से कम 10-15 मिनट तक धीरे-धीरे स्‍क्रब करें। फिर ठंडे पानी से पैरों को धो लें। इस प्रक्रिया को रोजाना दोहराएं।

आलू और नींबू पैक

काले पैर को बनाएं खूबसूरत
Potato and Lemon Pack

आलू कैटेकोलेस नामक एक एंजाइम से भरे होते हैं जो त्‍वचा की रंगत को हल्‍का करते हैं और नींबू के साथ मिलकर टैन हटाने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए एक मीडियम साइज का आलू और एक नींबू का रस लें। आलू को कद्दूकस कर लें और इसका रस निकाल लें। इस रस में नींबू का रस मिलाएं और 15-20 मिनट के लिए पैरों पर लगा रहने दें। फिर पैरों को ठंडे पानी से धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में कम से कम दो बार दोहराएं।

हल्‍दी और कॉर्न मास्‍क

ग्‍लोइंग स्किन और पैरों से तुरंत टैन हटाने के लिए हल्‍दी हमेशा काम आती है। वहीं मक्‍के या कॉर्न का आटा टैन को रिमूव करने में मदद करता है। पैरों से टैन को रिमूव करने के लिए एक बड़ा चम्‍मच कॉर्न का आटा, एक चम्‍मच हल्‍दी और एक चम्‍मच शहद को एक कटोरी में ले लें। इन सभी चीजों का एक स्‍मूद पेस्‍ट बनाएं और कम से कम 30 मिनट के लिए इसे लगा रहने दें। सूखने पर इसे ठंडे पानी से धो लें।

यह भी देखे-इन फलों को खाने से कोसो दूर रहती है डाइबिटीज, डाइट में करें शामिल: Diabetes Control Fruits

ओट्स और दही मास्‍क

ओट्स और दही स्किन को एक्सफोलिएट करने के लिए जाने जाते हैं। पैरों की टैनिंग को हटाने के लिए एक कटोरी में एक चम्‍मच ओट्स, दही और नींबू का रस ले लें। इन सभी चीजों को अच्‍छी तरह मिलाएं और 10-15 मिनट तक लगा रहने दें। सूखने पर पैरों को हल्‍के हाथों से रगड़े और साफ कर लें। फिर ठंडे पानी से पैरों को धो लें। इस प्रक्रिया को हफ्ते में दो बार करें।

कॉफी स्‍क्रब

coffee scrub
Remove Tan from Feet-coffee scrub

कॉफी त्‍वचा को साफ और एक्‍सफोलिएट करने का काम करती है। ये रंगत भी निखारती है। पैरों की टैनिंग को हटाने के लिए एक कटोरी में एक चम्‍मच फिल्‍टर कॉफी, 2 चम्‍मच बादाम या नारियल तेल, आधा चम्‍मच शुगर और नींबू का रस डालकर अच्‍छी तरह मिलाएं। इस पेस्‍ट को पैरों पर लगाएं और कुछ देर मसाज करें। फिर ठंडे पानी से धो लें।