किचन को ब्राइट लुक देना चाहते हैं तो इसके लिए वाईब्रैंट कलर्स और मल्टी शेड्स का इस्तेमाल कर सकते हैं
अगर देना चाहते हैं किचन को बेस्ट लुक तो अपना सकते हैं ये बेहतरीन टिप्स

किचन घर की सबसे बेस्ट जगह होती है इसलिए इसे खूबसूरत बनाना भी एक महिला की पहली जिम्मेदारी होनी चाहिए I किचन का एक ही जैसा लुक देखते देखते मन भी बोर हो जाता है इसलिए इसमे कुछ न कुछ बदलाव करते रहने चाहिए ताकि किचन को ट्रेंडी लुक दिया जा सके I इसके लिए व्यवस्थित तरह से प्लांनिंग करके इसे स्टाइलिश और मॉडर्न डिजाइन और पैटर्न दे सकती हैं किचन से संबंधित एक्सेसरीज ऑनलाइन भी आर्डर कर सकती हैंI इनसे किचन में बार-बार जाने का मन करेगा तो चलिए जानते हैं किचन डिजाइंस के बारे मेंI

किचन को दें ब्राइट लुक

किचन को स्पेसियस लुक देना चाहते हैं तो दीवारों पर ब्राइट कलर का प्रयोग करें.

किचन को अगर स्पेसियस लुक देना चाहते हैं तो दीवारों पर ब्राइट कलर का प्रयोग करेंI मार्केट में कई सारे ऐसे ब्रांड मौजूद हैं जिनके पास कलर के वाईब्रैंट शेड होते हैंI कोशिश करिये किचन का कलर ऑफ व्हाइट, आइवरी, क्रीम या ग्रे जैसे पैटर्न पर होI इससे किचन खुला-खुला दिखने के दिखने के साथ ही रिफ्लेक्ट भी करेगा और साफ सुथरा नजर आएगा I

किचन में लाएं रोशनी

किचन में हैंगिंग लाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं

रोशनी होना किचन में उतनी ही जरूरी है जितना घर के अन्य हिस्सों में अगर किचन को रेनोवेट करने की योजना बना रही हैं तो कोशिश करें एक खिड़की की व्यवस्था वहां जरूर करें ताकि ताजी हवा और धूप अंदर आ सकेI हैंगिंग लाइट का इस्तेमाल भी कर सकते हैंI ये लाइट्स काफी कलर और पैटर्न डिज़ाइन मौजूद हैI इन्हें लगाने से रसोई में पॉजिटिविटी के साथ नयी ऊर्जा भी मिलती हैI

किचेन कैबिनेट से जगह को बनाएं

किचन में अगर जगह कम है तो कैबिनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं

किचन में जगह कम है तो कैबिनेट्स अच्छा विकप्ल हो सकता हैI इन किचन कैबिनेट्स कई सारी डिज़ाइन मिलती है अपने किचन के अनुसार पैटर्न का सिलेक्शन कर सकती हैं I ये कैबिनेट डिजाइन कई शेल्फ के साथ आते हैं जिसमें बहुत सारा सामान रख सकते हैंI इन कैबिनेट से किचन को स्पेसियस बना सकते हैंI इन कैबिनेट्स को दीवार या नीचे फर्श पर आराम से रख सकती हैंI

चिमनी देती है मॉडर्न लुक

जब किचन में प्रॉपर वेंटिलेशन नहीं होता है तो खाना बनाते समय किचन में धुंआ और चिकनाहट काफी तेजी से जमा होने लगती हैI ऐसे में चिमनी होना एक अच्छा विकल्प हैI चिमनी किचन को मॉडर्न लुक देने के साथ ही साथ उसे साफ-सुथरा और फ्रेश हवा बनाएं रखती है इसके साथ ही इसमें ऑटो क्लीन का फीचर भी होता है जिससे इसे मैन्युअली साफ करने की जरूरत नहीं होती है.

स्टोरेज बास्केट से बचाएं जगह

किचन में सिंक के ऊपर कुछ स्टोरेज बास्केट या शेल्फ लगवा सकती हैं


किचन में सामान रखने की जगह बढ़ाने के लिए चाहे तो सिंक के ऊपर कुछ स्टोरेज बास्केट या शेल्फ लगवा सकती हैं जो किचन को ऑर्गेनाइज्ड लुक देने के साथ ही खूबसूरत भी बनाते हैंI इन सेल्फ और बास्केट में किचन का छोटा छोटा सामान सेट कर सकती हैंI रसोई को अट्रैक्टिव और खूबसूरती देने के लिए ये एक बेस्ट ऑप्शन है I

किचन में बना सकते हैं ग्रीन गार्डन

ग्रीन गार्डन भी आपके किचन को बेहतरीन लुक दे सकता हैI


ग्रीन गार्डन भी आपके किचन को बेहतरीन लुक दे सकता हैI बची हुई जगह में या खली जगह में छोटे छोटे पौधे लगा सकती हैंI इससे रसोई हरा भरा दिखेगा और पॉजिटिव फीलिंग का एहसास भी होगाI अगर ओरिजिनल प्लाट नहीं लगाना चाहते हैं तो आर्टिफिशियल प्लांट भी ऑर्गनाइज कर सकते हैंI इससे काम करने पर ऊर्जा बनी रहेगी। इसके लिए पौधों को प्लाट स्टैंड या वॉल माउंट स्टैंड पर लगा सकते हैंI

किचन में कॉरपेटबिछाएं

इससे किचन को मॉडर्न लुक मिलेगा


भारतीय परंपरा के अनुसार किचन में कई जगह किचन में शूज ले जाना मना होता है। ऐसे में फर्श पर कारपेट डाल सकती हैं I ये अलग-अलग डिज़ाइन और शेप में मौजूद है जिनको अपनी जरूरत के हिसाब से खरीद सकते हैं। यहीं नहीं इससे किचन को मॉडर्न लुक मिलेगा और साथ ही ठंड में आपको सर्दी भी नहीं लगेगी।

किचन बनाएं आर्टिस्टिक

किचन में यूनिक आर्ट पीस लगा कर अनोखा लुक दे सकते हैं।

किचन में आर्ट पीस लगा कर उसे आर्टिस्टिक लुक दे सकते हैंI ये क्रिएटिव म्यूरल और आर्टिस्टिक पीस कई सारे कलरफुल और सुंदर डिज़ाइन में आते हैंI इनमें राउंड, क्रिएटिव आर्ट पीस, एंटीक पीस मिल जायेंगेI इन डिजाइंस से किचन की एंट्रेंस को भी शानदार लुक दिया जा सकता हैI

ग्लास एक्सेसरीज का करें प्रयोग

वुडन केबिनेट की है तो उसके ऊपर ग्लास एक्सेसरीज रख सकते हैं इससे किचन का लुक खूबसूरत आता है और सामान सेफ रहता है। साथ ही इनकी पहचान करना भी आसान होता है। इनका बहुत ही सुंदर कलेक्शन मार्केट में मिल जाता है जो बजट में उपलब्ध है। ये कई शेप, डिज़ाइन और साइज में मौजूद हैं।

ड्रॉर के अंदर लगएं यूनिक रैक

ड्रॉर के अंदर रैक लगाने से ऑर्गेनाइज़ करने में मदद मिलती है।

ड्रॉर के अंदर रैक लगाने से ऑर्गेनाइज़ करने में मदद मिलती है। यह बास्केट अलग-अलग साइज में मिल जाती हैंI इनके अंदर छोटे बर्तन, चम्मच, ग्लास, चाकू जैसे बर्तन अलग-अलग रख सकती है जिससे उनको ढूंढने में कोई परेशानी नहीं होगी। ये बहुत ही किफायती कीमत पर मौजूद हैं जिन्हें आसानी से खरीद सकती हैंI

Leave a comment