मॉड्यूलर किचन बनवाने की तैयारी है, तो इन डिज़ाइन्स पर डाल लें एक नज़र: Modular Kitchen Design
Modular Kitchen Design

नए माड्यूलर किचन डिजाइन

अगर आप नया घर या अपार्टमेंट ले रहे हैं या अपने पुराने घर को रेनोवेट करना चाह रहे हैं तो किचन के ये आधुनिक डिजाइन आप अपना सकते है जो आपके किचन को देंगे ब्यूटीफुल लुकI

Modular Kitchen Design: किचन घर का महत्त्वपूर्ण हिस्सा होता है, जहां महिलाएं अपना ज्यादातर वक़्त गुजारती है। किचन अगर खूबसूरत है, तो वहां काम करने का अलग ही मजा होता है।ऑर्गनाइज्ड किचन किसे पसंद नहीं होता। आपका घर हो या अपार्टमेंट हो किचन वो जगह हैं जहां सबके लिए खाना बनता है। ये एक तरह से पूरे घर का केंद्र होता है जहां से सबको प्राण ऊर्जा मिलती है। अगर ये बेतरतीब या उसका डिजाइन अच्छा नहीं है, तो खाना बनाने वाला का मूड खराब भी खराब हो जाता है।

अगर आप नया घर या अपार्टमेंट ले रहे हैं या अपने पुराने घर को रेनोवेट करना चाह रहे हैं, तो किचन के ये आधुनिक डिजाइन आप अपना सकते है जो आपके किचन को देंगे ब्यूटीफुल लुक।

ओपन किचन

Modular Kitchen Design
Modular Kitchen Design-Open Kitchen

ओपन किचन आजकल भारत में तेजी से लोकप्रिय हो रहे हैं। इसकी वजह ये है कि ये एक बंद कमरे जैसा नहीं होता ना ही दरवाजे होते है, बल्कि ये बिल्कुल ओपन स्पेस हवादार और रोशनी से युक्त होते हैं। ये ज्यादातर हॉल और डायनिंग रूम के साथ ही बनाएं जाते हैं, जिससे आप काम करते करते सबसे बातें भी कर सकती हैं। इसके एक से बढ़कर एक डिजाइन उपलब्ध हैं, जिन्हें आप किसी भी इंटीरियर डिजाइनर की मदद से करवा सकती हैं। आपको हमेशा इस बात का ध्यान रखना है, चूंकि ये ओपन स्पेस में है, तो इसे हमेशा व्यवस्थित रखें।

एल शेप किचन

L- shape kitchen
Modular Kitchen Design-L- shape kitchen

एल शेप किचन भी आजकल काफी प्रचलन में है। ये छोटे बड़े दोनों ही स्पेस में स्टोरेज के साथ बनाए जाते हैं। अगर आपके पास छोटा भी किचन है, तो एल शेप का मॉड्यूलर किचन आपके छोटे से भी किचन को बड़ा दिखाएगा। इसको और भी बड़ा व्हाइट और ग्रे कलर के इस्तेमाल से बना सकते हैं। 

यू शेप 

U-shape kitchen
U-shape kitchen

यू शेप का किचन डिजाइन एक बड़े स्पेस में काफी सूट करता है।अगर आपका किचन बड़ा है तो आप बेफिक्र होकर यू शेप किचन का चुनाव कर सकती हैं। ये आपको स्पेशियस स्टोरेज की सुविधा देंगे।व्हाइट, ग्रीन एंड उडेन फिनिश का टच इसकी खूबसूरती बढ़ा देता है।वैसे इसके बहुत से रंग प्रचलित हैं आप अपनी सुविधा और पसंद के अनुसार यू शेप किचन बनवा सकती हैं।

पैरेलल किचन

Parrelal Kitchen
Parrelal Kitchen

पैरेलल किचन कम जगह में भी आसानी से डिजाइन होने वाला किचन है।अगर आपका किचन एक स्मॉल गैलरी के आकार का है तो आप पैरेलल किचन का चुनाव कर अपने किचन को न्यू लुक दे सकती हैं। ये आपको अच्छी स्टोरेज की सुविधा भी देगा। लेकिन पैरेलल रसोई बहुत ही संकीर्ण होती है। अगर आपका ज्यादा वक़्त किचन में गुजरता है या आप एक शेफ हैं, तो ये विकल्प आपके लिए सही नहीं होगा। लेकिन आप कामकाजी हैं और आपका ज्यादा वक़्त बाहर ही गुजरता है तो ये बेहतर विकल्प है क्योंकि छोटा होने की वजह से आपको इसको अरेंज करने में ज्यादा वक़्त नहीं लगेगा।

किचन विथ ब्रेकफास्ट कॉर्नर

Kitchen with breakfast table
Modular Kitchen Design-Kitchen with breakfast table

किचन विथ ब्रेकफास्ट टेबल आजकल पसंद किया जाने वाला बेस्ट किचन डिजाइन है, जो यू शेप या एल शेप या ओपन किचन में भी आसानी से बन जाता है। जहां आप कुकिंग के साथ आप टेबल पर सर्व भी कर सकती है। ये मध्यम या बड़े आकार के किचन के लिए बहुत ही अच्छा डिजाइन है।

किचन के ये सारे डिजाइन आपके घर को आधुनिक लुक तो देंगे ही साथ ही आपके सारे सामान ऑर्गनाइज्ड भी रहेंगे।