व्हाइटहेड्स से तुरंत राहत दिलाएंगे ये घरेलू उपाय: Whiteheads Remedies
Whiteheads Remedies

Whiteheads Remedies: हर किसी को बेदाग और निखरे चेहारे की चाहत होती है। चेहरा अगर साफ सुथरा नजर आता है तो किसी मेकअप की भी जरूरत नहीं होती है लेकिन जिन लगों के चेहरे पर दाग धब्बे या व्हाइटहेड्स दिखाई देते हैं तो यह सभी चेहरे के नूर को कम करने का काम करते हैं। व्हाइटहेड्स की परेशानी से अक्सर महिलाएं दुखी रहती हैं। इसके लिए वह स्टीम, फेशियल और ना जाने कितने ही उपायों का सहारा लेती हैं लेकिन फिर भी उन्हें इस समस्या से पूरी तरह छुटकारा नहीं मिल पाता है। दरअसल व्हाइटहेड्स की समस्या स्किन से जुड़ी काफी साधारण प्रॉब्लम है। त्वचा पर जब डेड स्किन और ऑयल जमा हो जाता है तो चेहरे पर छोटे-छोटे व्हाइट कलर के दाने नजर आने लगते हैं, जो स्किन पोर्स के ठीक ऊपर की ओर होते हैं। अगर आप अपने चेहरे से व्हाइटहेड्स की छुट्टी करना चाहती हैं तो इसके लिए कुछ असरदार घरेलू उपचार को आजमा सकती हैं।

टी ट्री ऑयल

Whiteheads Remedies
Whiteheads Remedies-tea tree oil

टी ट्री ऑयल की मदद से आप व्हाइटहेड्स को काफी आसानी से हटा सकते हैं। इसके लिए एक कॉटन पैड में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदे डालकर व्हाइटहेड्स के ऊपर अप्लाई करें और अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो इस ऑयल को कॉटन पैड में लगाने से पहले कॉटन पैडट को पानी में भिगोने के बाद ही इसे चेहरे पर अप्लाई करें। आप इस प्रक्रिया को दिन में दो बार कर सकते है।

टूथपेस्ट को बनाएं हथियार

टूथपेस्ट केवल दांतो को साफ करने के लिए ही नहीं बल्कि स्किन के लिए भी काफी फायदेमंद साबित हो सकता है। व्हाइटहेड्स से छुटकारा पाने के लिए थोड़ा सा टूथपेस्ट निकालकर व्हाइटहेड्स के ऊपर लगाएं और इसे आधे घंटे के लिए ऐसे ही लगा रहने दें। इसके बाद आप अपने चेहरे को साफ कर सकते हैं। इस उपाय को आप दिन में एक से दो बार दोहरा सकते हैं।

बेकिंग सोडा हटाएगा व्हाइटहेड्स

बेकिंग सोडा स्किन से जुड़ी कई समस्याओं को दूर करने के लिए काफी मददगार माना जाता है। इसके लिए बेकिंग सोडा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और व्हाइटहेड्स पर अप्लाई करें। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरे को साफ कर लें। इस तरीके को आप सप्ताह में एक या दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।

शहद

Honey for whiteheads
Whiteheads Remedies-Honey for whiteheads

व्हाइटहेड्स को दूर करने के लिए शहद काफी बढ़िया तरीका माना जाता है। इसके लिए शहद को हल्का सा गुनगुना करें और फिर इसे चहरे पर नजर आने वाले व्हाइटहेड्स पर इसे अप्लाई करें 20 मिनट तक शहद को लगा रहने दें और फिर चेहरे को पानी से साफ कर लीजिए। सप्ताह में में तीन से चार बार इस उपाय को दोहराया जा सकता है।

एप्पल साइडर विनेगर

एप्पल साइडर विनेग स्किन प्रॉब्लम्स के लिए किसी वरदान से कम नहीं है। व्हाइटहेड्स को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए एप्पल साइडर विनेगर को कॉटन पैड पर लगाएं और व्हाइटहेड्स पर अप्लाई करें और इसके बाद इसे ऐसे ही लगाकर छोड़ दें।

Leave a comment