YRKKH Episode Update: स्टार प्लस का पॉपुलर शो रिश्ता क्या कहलाता है’ में इन दिनों अभिनव की मौत के बाद कई सारे ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। सीरियल के पिछले एपिसोड में हमने देखा कि मैच चल रहा है। मैच के दौरान अभिमन्यु जानकर खुद को चोट लगा लेता है। अब टीम की तरफ़ से वो नहीं खेल नहीं पा रहा है। अब देखना होगा कि इतना सब होने के बाद अभीर मैच खेलता है या नहीं।
क्या अभीर मारेगा किक ?
आज के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अभिमन्यु को चोट लग चुकी है अब पेनल्टी कौन लेगा, इस बात पर झगड़ा होता है। लड़कों की टीम जानबूझकर अक्षरा की टीम को छेड़ती है। वो कहते हैं कि तुम सब हार मान लो, और घर जाकर गर्म तेल से मालिश करो, कहीं यहां किसी को हार्ट अटैक आ गया तो लेने के देने हो जायेगे आपके। अक्षरा गुस्से में कहती है कि शुक्र करो कि हमने एक गोल तुम्हें दान में दे दिया..वरना कहीं मुंह दिखाने लायक नहीं बचते। अभिमन्यु दोनों की लड़ाई खत्म कराने की कोशिश करता है। इसी बीच अभीर मैदान में आ जाता है, और जोरदार किक मारता है, जो सीधा गोल होती है। सभी लोग बहुत खुश हो जाते हैं क्योंकि अभीर अब मैच का हिस्सा है। उसी के चेहरे पर मुस्कान लाने के लिए मैच रखा गया था।
करीब आएंगे अक्षरा अभिमन्यु
जिसके बाद अक्षरा को वो डायरी मिलती है, जिसको अभिनव ने लिखा था। डायरी पढ़कर अक्षरा के आंसू नहीं रुक पा रहे हैं। वो भगवान से अभिनव को वापस भेजने की गुजारिश करती है। अभिमन्यु अक्षरा को समझाता है कि मां ने बचपन में मुझे कहानी सुनाई थी कि दुख और सुख दोनों आते हैं लेकिन दुख आता है तो उसे मनाना पड़ता है। जितने ज्यादा लोग दुख को मनाते हैं, वो जल्दी मान जाता है और कम भी हो जाता है। जिसके बाद अभीर का पेपर है और वो बिस्तर में टायलेट कर देता है और डर की वजह से दरवाजा नहीं खोलता है। अभिमन्यु खिड़की से अंदर जाता है और उसे समझाता है कि ये होना नॉर्मल है। अब जब तक अभीर के पेपर्स नहीं होते, अभिमन्यु अभीर के साथ ही रहेगा।