Lighten Body Parts
how to lighten skin darkening or tanning naturally at home

Overview: हाथ-पैरों में बढ़ने लगा है कालापन? इस 1 नुस्खे से करें साफ

How Can I Lighten My Tanned Skin Naturally: सर्दियों में लोग अक्सर धूप में बैठते हैं, जिसके कारण उनके हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। ‌वहीं गर्मियों में भी टैनिंग की समस्या बहुत परेशान करती है। अगर शरीर को सही से ढाका ना जाए, तो धूप में जाते ही हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। टैनिंग की वजह से स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर कोई पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने के बारे में ही सोचता है, लेकिन आप घर पर ही कुछ देसी चीजों की मदद से अपने हाथ-पैरों पर मौजूद कालेपन को दूर कर सकते हैं। 

Lighten Body Parts: सर्दियों में लोग अक्सर धूप में बैठते हैं, जिसके कारण उनके हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। ‌वहीं गर्मियों में भी टैनिंग की समस्या बहुत परेशान करती है। अगर शरीर को सही से ढाका ना जाए, तो धूप में जाते ही हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। टैनिंग की वजह से स्लीवलेस और शॉर्ट ड्रेस पहनना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में हर कोई पार्लर में जाकर महंगे ट्रीटमेंट लेने के बारे में ही सोचता है, लेकिन आप घर पर ही कुछ देसी चीजों की मदद से अपने हाथ-पैरों पर मौजूद कालेपन को दूर कर सकते हैं। 

काले क्यों होते हैं हाथ-पैर 

हाथ-पैरों में टैनिंग या उनके काले पड़ने के कई कारण हो सकते हैं। अक्सर मेलेनिन प्रोडक्शन के बढ़ने से, सन टैनिंग से, पॉल्यूशन और त्वचा की सही देखभाल न करने की वजह से शरीर पर कालापन नजर आने लगता है। वहीं, अगर शरीर की सही से सफाई न की जाए, तो भी हाथ-पैर काले पड़ने लगते हैं। ऐसे में आप कुछ घरेलू नुस्खों की मदद से इस कालेपन को दूर कर सकते हैं। 

हाथ पैरों का कालापन कैसे दूर करें?

Lighten Body Parts-How to remove blackness of hands and feet?
How to remove blackness of hands and feet?

हाथों का कालापन दूर करने के लिए आपको जरूरत है, एक नींबू की। आप चाहें, तो इस्तेमाल किए हुए नींबू के छिलकों की मदद से भी कालापन दूर कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल नींबू के छिलकों को अपने हाथ, पैर और घुटनों जैसे काले एरियाज पर घिसना है।‌ इस नुस्खे की मदद से शरीर पर मौजूद सारा कालापन कम होने लगेगा। ‌

पैरों का कालापन कैसे दूर करें? 

अगर आपके पैरों में भी बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है और आप इसकी वजह से शॉर्ट ड्रेस नहीं पहन पा रही हैं, तो आपको एक बाल्टी गर्म पानी लेना है। गर्म पानी में शैंपू, बेकिंग सोडा और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें। इस घोल में आधे घंटे तक अपने पैरों को भिगोकर रखें। बाद में पैरों को नॉर्मल पानी की मदद से धोकर उन्हें तौलिए से अच्छे से सुखा लें। इसके बाद, पैरों पर मॉइश्चराइजर लगा लें। ‌इस नुस्खे को हफ्ते में दो दिन जरूर ट्राई करें। इससे धीरे-धीरे आपके पैरों से सारा कालापन दूर हो जाएगा। 

शहद और पपीता

Get flawless glow with papaya and honey
Honey and Papaya

अगर आपके शरीर पर अलग-अलग हिस्सों पर बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है, तो आप उसे कम करने के लिए पपीता और शहद का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए चावल को पीसकर आटा बना लें। इसमें पपीते को मैश करके मिला लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद भी डाल लें। सभी चीजों को अच्छे से मिक्स करने के बाद आपका टैन रिमूवल पैक तैयार है। इसे अपने हाथों और पैरों पर 30 मिनट के लिए लगाकर रखें। सूख जाने पर इसे स्क्रब करते हुए, पानी की मदद से धो लें। सूती कपड़े से हाथ-पैर सुखाने के बाद मॉइश्चराइजर अप्लाई करें। इस हफ्ते में 3 बार इस्तेमाल करने से आपको फर्क नजर आएगा। 

मेरा नाम निक्की कुमारी है। मैं पिछले 2 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। मैंने अब तक कई बड़े मीडिया हाउस के साथ फ्रीलांसर के तौर पर काम किया है। मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई पूरी की है। मुझे...