Spring Skin Care Tips
Spring Skin Care Tips

Skin Care Tips: पुराने साल की विदाई और नए साल के स्वागत का इंतजार बेसब्री से हो रहा है। ऐसे में आपने भी कही जाने का प्लान कर ही रखा होगा। और सेलिब्रेशन के दौरान तैयार होना तो बनता है। तैयार होने के अलावा पार्टी में चमकने के लिए आपको अपनी त्वचा की भी देखभाल करनी होगी। नहीं तो आपकी स्किन मेकअप करने पर भी ग्लो नहीं करेगी। यहां हम आपके लिए न्यू सेलिब्रेशन के लिए प्री स्किन केयर टिप्स लेकर आए हैं, जो न सिर्फ पार्टी बल्कि उसके बाद भी आपकी त्वचा को ग्लोइंग रखेगा। इसके लिए आपको कुछ चीजों पर ध्यान देना होगा।

Also read : ऐसा हो प्री-वेडिंग स्किन और हेयर रुटीन: Pre wedding skin care Tips

Skin Care Tips: त्वचा की क्लींजिंग

सबसे पहले ध्यान दें कि आपकी त्वचा किस तरह की है क्योंकि उसी तरह प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। यदि आपकी त्वचा ड्राई है तो जरूरी है कि आप इस तरह के क्लींजर का इस्तेमाल करें जो ग्लिसरीन और क्रीमी प्रवृति के है जो आपकी त्वचा पर प्राकृतिक तरीके से तेल को बरकरार रखे। सर्दियों में आपके लिए यह एक बेस्ट ऑप्शन है। ऐसे प्रोडक्ट से बचें जो आपकी स्किन को और भी ज्यादा ड्राई कर रहा हो। साथ ही ऐसे मास्क जिनमें हनी और ओटमील हो इन प्रोडक्ट का ड्राई स्किन के लिए काफी फायदा रहता है। और अगर आपकी त्वचा तैलीय है तो आपको ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए जो तेल को कंट्रोल करने वाले हो। आपको क्रिमी टाइप के प्रोडक्ट से बचना चाहिए क्योंकि इससे आपकी स्किन और भी ज्यादा तैलीय नजर आएगी। प्रोडक्ट में ऐसे प्रोडक्ट इस्तेमाल लाने चाहिए जिनमें बेटा हाई डोक्सि एसिड हो जो तेल को कंट्रोल में रखते है। और स्किन पर ज्यादा ऑयल को आने से बचाते है। आप ऐसे क्लींजर को इस्तेमाल में लाए जिनमें क्ले हो।

हाइड्रेट और नर्सिंग

एक अच्छी त्वचा के लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा को हाइड्रेट करते रहे। इसके लिए जरूरी है कि आप अपनी त्वचा पर मॉइश्चर जरूर लगाएं। मॉश्चराइजिंग के लिए सीरम और एसेंस का इस्तेमाल करना बेहतर है। आप ऐसे प्रोडक्ट का इस्तेमाल करें जिसमें हयालूरोनिक एसिड हो ये आपकी स्किन के लिए काफी फायदेमंद होता है। साथ ही त्वचा को हाइड्रेट रखने के लिए आपको खूब पानी पीना चाहिए। और सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बात यह है कि त्वचा को ध्यान में रखते हुए प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए।

सनस्क्रीन लगाना न भूलें

Sunscreen
Skin Care Tips-Sunscreen

आपको ध्यान रखना होगा कि आपको अपनी त्वचा को सूरज की किरणों से बचाना है। आजकल सर्दियां है तो आपको धूप में रहना भी अच्छा लगता है। लेकिन धूप से आने वाली यूवी किरणें आपकी स्किन को काफी डैमेज कर देती हैं। इसके लिए जरूरी है कि आप त्वचा पर सनस्क्रीन लगाकर घर से बाहर निकलें। इससे चेहरे पर दाग धब्बों से या फाइन लाइन से बच सकते है। सनस्क्रीन में आप एसपीएफ को ही प्रोडक्ट में शामिल करें। ये किसी भी त्वचा के लिए फायदेमंद है। इसलिए जरूरी है कि आप घर से निकलते समय सनस्क्रीन जरूर लगाएं। जिससे न्यू ईयर या आने वाले समय आपकी स्किन इसी तरह चमकती रहे।