तैलीय त्वचा पर न करें इन 7 चीजों का इस्तेमाल: Oily Skin Care Tips
Oily Skin Care Tips

ऑयली स्किन के बारे में ये बातें जान लीजिए

तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो लाइट हों, स्किन को हाइड्रेट करें।

Oily Skin Care Tips: हर महिला की अलग त्वचा होती हैं। किसी की त्वचा रूखी होती है, तो किसी की त्वचा काफी तैलीय दिखाई देती हैं। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं के लिए परेशानी बढ़ी रहती है। क्योंकि, उन्हें देखकर हमेशा ऐसा लगता है कि चेहरे से पसीना टपक रहा है, तो कभी लगता है जैसे तेल की पूरी शीशी लगा ली है। तैलीय त्वचा पर पिंपल, ब्रेकाउट और बंद रोम छिद्रों का खतरा भी ज्यादा होता है। तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को ऐसे प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए जो लाइट हों, स्किन को हाइड्रेट करें। इसके अलावा तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को कभी भी अपने स्किन पर कुछ चीजों का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने वाले हैं, जिसे तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को उपयोग नहीं करना चाहिए।

नारियल का तेल

Oily Skin Care Tips
Coconut Oil

भारतीय घरों में बच्चों को बचपन से ही सिखाया जाता है कि त्वचा के लिए नारियल का तेल काफी फायदेमंद होता है। लेकिन, अगर आपकी त्वचा ऑयली है, तो आपको नारियल का तेल लगाने से बचना चाहिए। तैलीय त्वचा पर नारियल का तेल इस्तेमाल करने से रोमछिद्रों के बंद होने और ब्लैकहेड्स होने की संभावना होती है। इसमें मौजूद फैटी एसिड के कारण आपकी त्वचा पर मुंहासे भी हो सकते हैं।

स्क्रब

Scrub

चेहरे पर नियमित अंतराल पर स्क्रब करते रहना चाहिए क्योंकि ये स्किन से एक्सट्रा तेल और गंदगी को हटाता है। लेकिन ऑयली स्किन वालों को एक सामान्य स्क्रब चुनना जरूरी है, क्योंकि कठोर स्क्रब त्वचा को संवेदनशील और ड्राई बना सकते हैं।

पेट्रोलियम जेली

Petrolium Jelly
Petrolium Jelly

तैलीय त्वचा वाली महिलाओं को डॉक्टर्स हार्ड मॉइश्चराइजर और क्रीम लगाने की सलाह देते हैं और इसके बजाय जेल-बेस्ड मॉइश्चराइजर लेने की भी सलाह दी जाती हैं, ताकि उनकी त्वचा हाइड्रेटेड रहें।

मलाई

मलाई

चेहरे पर मलाई लगाना लाभकारी होता है। लेकिन, अगर आपकी ऑयली स्किन है तो आपको चेहरे पर मलाई लगाने से बचना चाहिए। क्योंकि, यह आपकी त्वचा को चिकना बनाता है, जिसकी वजह से त्वचा अधिक तैलीय दिखने लगती हैं।

बेसन

Besan
Besan

सालों से हमारे यहां बेसन का उपयोग चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए किया जाता है। लेकिन, तैलीय त्वचा वाले लोगों को कभी भी बेसन का फेस पैक नहीं लगाना चाहिए। क्योंकि यह उनके चेहरे पर जलन पैदा कर सकता हैं। ऐसे में आपको अपनी चेहरे पर कभी भी बेसन नहीं लगाना चाहिए, क्योंकि इसके फायदे कम नुकसान ज्यादा हैं।

चावल का आटा

Rice Flour
Rice Flour

तैलीय त्वचा वाली महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने के लिए चावल के आटे का इस्तेमाल बिल्कुल ना करें क्योंकि इसकी वजह से उनके पूरे चेहरे पर रेड रैशेज हो सकते हैं।

टोनर

Toner
Toner

चेहरे को हाइड्रेटेड रखने के लिए टोनर का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन, अगर आपकी त्वचा तैलीय है, तो आप यह रूल्स स्किप कर सकती हैं क्योंकि टोनर से आपकी त्वचा अधिक ऑयली बन सकती हैं।


स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...