Serum For Glowing Skin: इन दिनों मार्केट में कई तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट मौजूद हैं, जिनमें सबसे ज्यादा सीरम पसंद किए जाते हैं। इसमें कई तरह की वैरायटी मौजूद हैं और पॉकेट फ्रेंडली हैं। और आप इन्हें अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखकर इस्तेमाल कर सकते हैं।
विटामिन सी सीरम
विटामिन सी सीरम एक पावरफुल एंटी ऑक्सीडेंट है, जो कोलेजन प्रोडक्शन को स्टिमुलेट करता है। विटामिन सी सिरम के प्रयोग से फाइन लाइंस कम होती हैं।
लेक्मे विटामिन सी सीरम

लेक्मे विटामिन सी सीरम 100 प्रतिशत असली काकाडू पल्म एक्सट्रेक्ट के साथ स्किन को नरिशिंग देता है। स्किन को मॉइस्चराइज करता है। नियमित तौर पर इसे लगाने से त्वचा पर इसका अच्छा असर नजर आता है।
इसकी कीमत 599 रुपये है।
वाओ विटामिन सी फेस सीरम

वाओ विटामिन सी फेस सीरम से स्किन में वाइटनिंग, ब्राइटनिंग तो बढ़ती है साथ में हाइपरपिग्मेंटेशन और मुंहासों की समस्या कम होती है।
इसकी कीमत 699 रुपये है।
गार्नियर ब्राइट कम्प्लीट विटामिन सी सीरम

गार्नियर ब्राइट कम्पलीट विटामिन सी बूस्टर फेस सीरम लेमन एक्सट्रेक्ट के साथ आता है। इससे स्पॉट लेस और ब्राइट स्किन मिलती है। इसके अलावा ये दाग धब्बों को भी कम करती है।
इसकी कीमत 549 रुपये है।
प्लम विटामिन सी एंड मैंडरिन फेस सीरम

हर प्रकार की त्वचा के लिए प्लम विटामिन सी एंड मैंडरिन फेस सीरम परफेक्ट है। ये फ्रेगरेंस फ्री है, और डर्माटोलोजिक्ली टेस्टेड भी है। इससे त्वचा में चमक बढ़ती है। हाइपरपिग्मेंटेशन से लड़ने के साथ डार्क स्पॉट कम करता है। इसके अलवा स्किन टोन भी अच्छा करता है।
इसकी कीमत 550 रुपये है।
सैलिसिक एसिड सीरम
सैलिसिलिक एसिड सीरम का प्रयोग स्किन को एक्सफोलिएट कर पोर्स को साफ करता है और एक्ने कम करता है। ऑइली स्किन के लिए सैलिसिक एसिड फायदेमंद है।
काया सैलिसिलिक एसिड फेस सीरम

काया में 2 प्रतिशत सैलिसिलिक एसिड, 1 प्रतिशत जिंक पीसी, मौजूद होता है। मुंहासों की समस्या से लड़ने के लिए काया सैलिसिलिक एसिड फायदेमंद है। ये सीरम डर्माटोलोजिक्ली टेस्टेड है।
इसकी कीमत 850 रुपये है।
मेकअप रेव्युलेशन लंदन

मेकअप रेव्युलेशन लंदन मल्टी एसिड पीलिंग सोल्यूशन से स्किन की डलनेस, ड्राईनेस दूर होती है। इसमें सैलिसिलिक एसिड स्किन की नमी को लॉक करके रखती है।
इसकी कीमत 1850 रुपये है।
लोरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट क्रिस्टल माइक्रो-एसेन्स फेस सीरम

लोरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट क्रिस्टल माइक्रो-एसेन्स फेस सीरम सभी प्रकार की त्वचा के लिए है। भारतीय मौसम के अनुरूप अच्छा है। ऑयली और सेंसेटिव स्किन के लिए अच्छा है।
इसकी कीमत 299 रुपये है।
मिनिमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड सीरम

मिनिमलिस्ट सैलिसिलिक एसिड सीरम चार हफ्ते में 90 प्रतिशत तक अपना असर दिखाता है। ऑयल कंट्रोल करने के लिए ये सीरम बेस्ट है। एक्ने और ब्लैकहेड्स के लिए ये फायदेमंद है। इसमें किसी तरह के नुकसानदायक केमिकल्स नहीं है।
इसकी कीमत 549 रुपये है।
ह्यालूरोनिक सीरम
ह्यालूरोनिक सीरम अधिकतर माइश्चराइजर, रोशन ऑइंटमेंट और सीरम में प्रयोग किया जाता है। इसके प्रयोग से स्किन की फ्लैक्सिबिलिटी बढ़ती है।
वाओ स्किन साइंस उबटन फेस सीरम

वाओ स्किन साइंस उबटन फेस सीरम पूरी तरह से प्राकृतिक है। हल्दी के गुणों से भरपूर ये सीरम एक्ने, हाइपरपिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट से राहत मिलती है। डेली बेसेज पर इसका इस्तेमाल फायदेमंद हो सकता है।
इसकी कीमत 599 रुपये है।
पल्म ह्यालूरोनिक एसिड फेस सीरम

पल्म ह्यालूरोनिक एसिड फेस सीरम में सोडियम, रोज वाटर एक्सट्रेक्ट, नेचुरल ह्यïालूरोनेट होता है। इससे स्किन ज्यादा हाइड्रेट, ज्यादा स्मूथ होती है। इससे चेहरे में नमी बरकरार रहती है।
इसकी कीमत 450 रुपये है।
लॉरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट

बढती की उम्र में ह्यालूरोनिक एसिड की जरूरत होती है। बढ़ती उम्र के साथ स्किन से नेचुरल ह्यालूरोनिक एसिड की कमी होने लगती है। इसके लिए लॉरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट ह्यालूरोनिक एसिड फायदेमंद है।
इसकी कीमत 499 रुपये है।
लक्मे एब्सोल्यूट हाइड्रा प्रो ओवरनाइट जेल सीरम

लक्मे एब्सोल्यूट हाइड्रा प्रो ओवरनाइट जेल डेली यूज के लिए अच्छा है। इस्तेमाल में ये पूरी तरह से लाइट है। नेचुरल गुणों से भरपूर ये सीरम रात में इस्तेमाल करेंगे तो कई स्किन प्रॉब्लम से राहत मिल सकती है।
इसकी कीमत 799 रुपये है।
रेटिनॉल
ब्यूटी प्रोडक्ट्स में रेटिनॉल का प्रयोग इसलिए किया जाता है क्योंकि यह एक्ने और पिगमेंटेशन कम करता है। साथ ही इसके प्रयोग से एजिंग साइन कम होते हैं।
लॉरियल डे क्रीम

जाना माना ब्रांड लॉरियल पेरिस रिवाइटलिफ्ट एंटी-रिंकल्स और रेडियंस एसपीएफ-35 पी++ मॉइस्चराइजिंग डे क्रीम काफी फायदेमंद है। ये क्रीम हर स्किन टाइप के लिए अच्छी है।
इसकी कीमत 895 रुपये है।
ओले नाइट सीरम

ओले रेटिनॉल नाइट सीरम विटामिन बी5 से भरपूर है। ये त्वचा से फाइन लाइन और झुर्रियों को रोकती है। ये फ्रेगरेंस फ्री और 24 घंटे त्वचा को हाइड्रेट रखती है।
इसकी कीमत 1999 रुपये है।
मामाअर्थ नाईट क्रीम

मामाअर्थ वीमेन रेटिनॉल नाईट क्रीम विद रेटिनॉल एंड बाकुची स्किन से हाई पिग्मंटेशन, फाइन लाइन्स और रिंकल्स को रोकने में मददगार है। सामान्य त्वचा वाली महिलाओं के लिए ये नाइट क्रीम बेहतरीन विकल्प है।
इसकी कीमत 699 रुपये है।
वाओ स्किन साइंस रेटिनॉल फेस सीरम

वाओ स्किन साइंस रेटिनॉल फेस सीरम अन इवेन स्किन टोन के लिए अच्छा है। ये त्वचा को गहराई से पोषण देता है। नियमित तौर पर इसका इस्तेमाल रात में करना अच्छा रहता है। इसमें कोई भी हानिकारक तत्व नहीं होते। ये पूरी तरह से प्राकृतिक है।
इसकी कीमत 599 रुपये है।
