Overview:सीरम लगाने का वो तरीका जो सिर्फ 10 सेकंड में आपकी स्किन को दे सकता है नैचुरल ग्लो
सीरम कोई जादू की बोतल नहीं, लेकिन जब इसे सही ढंग से लगाया जाए तो ये आपकी स्किन में जादू जैसा असर जरूर दिखा सकता है। बस 3-4 बूंदें, सही अप्लिकेशन और नियमितता से आप भी पा सकती हैं वो नेचुरल ग्लो जो अब तक सिर्फ सोशल मीडिया फिल्टर्स में नजर आता था।
What Is The Correct Way To Apply Serum: आजकल हर स्किनकेयर रूटीन में सीरम ज़रूर शामिल होता है, खासकर जब बात आती है चेहरे पर नैचुरल चमक लाने की। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ज़्यादातर लोग इसे सही तरीके से नहीं लगाते? सीरम की कीमत चाहे जितनी हो, अगर उसका इस्तेमाल गलत ढंग से हो रहा है, तो स्किन को उसका पूरा फायदा नहीं मिल पाता। चलिए जानते हैं कि सीरम लगाने का सही तरीका क्या है, ताकि 3-4 बूंदों में ही आपकी स्किन दमकने लगे।
चेहरे को अच्छे से साफ करना है पहला स्टेप

सीरम लगाने से पहले स्किन को क्लीन करना बेहद जरूरी है। अपने चेहरे को माइल्ड फेसवॉश या क्लेंज़र से धोएं ताकि धूल, तेल और पसीना हट जाए और सीरम सीधे त्वचा में समा सके।
टोनर का करें इस्तेमाल
अगर आप टोनर इस्तेमाल करते हैं, तो फेसवॉश के बाद टोनर लगाएं। ये स्किन को प्रिपेयर करता है और सीरम के अब्सॉर्प्शन को बेहतर बनाता है।
सिर्फ 3-4 बूंदें काफी हैं – ज्यादा नहीं!
सीरम बहुत पावरफुल होता है, इसलिए ज़्यादा लगाने की ज़रूरत नहीं। ड्रॉपर से 3 से 4 बूंदें हथेली या सीधे चेहरे पर लगाएं। याद रखें, ज़्यादा सीरम लगाने से स्किन चिपचिपी हो सकती है और पोर्स ब्लॉक हो सकते हैं।
उंगलियों से हल्के-हल्के टैप करें, रगड़ें नहीं
सीरम लगाने का सबसे अच्छा तरीका है – टैप करना। दोनों हाथों की उंगलियों से सीरम को हल्के-हल्के टैप करके पूरे चेहरे पर फैलाएं। इसे रगड़ना नहीं चाहिए, क्योंकि इससे स्किन पर स्ट्रेच पड़ सकता है।
आंखों के नीचे सीरम लगाने से बचें
हर सीरम आंखों के आसपास लगाने के लिए नहीं होता। अगर आप अंडर-आई एरिया में भी सीरम लगाना चाहते हैं, तो सुनिश्चित करें कि वह आई-सेफ हो। नहीं तो जलन और सूजन हो सकती है।
सीरम लगाने के बाद न करें ये दो गलतियां
तुरंत सन एक्सपोज़र में न जाएं, खासकर अगर सीरम में एक्टिव्स जैसे विटामिन सी या रेटिनॉल हो।
सीरम लगाने के तुरंत बाद फेस क्रीम या मॉइस्चराइज़र ज़रूर लगाएं, ताकि उसका असर लॉक हो जाए।
सुबह और रात – कब लगाना है सीरम
हर सीरम का समय अलग हो सकता है। विटामिन सी जैसे सीरम दिन में लगाए जाते हैं, जबकि हायल्यूरोनिक ऐसिड या रेटिनॉल रात में लगाने चाहिए। अपने स्किन टाइप और समस्या के अनुसार सही समय चुनें।
