Overview: अपनी स्किन टाइप के अनुसार हल्दी से बनाएं सीरम
अगर आप अपनी स्किन की बेहतर तरीके से केयर करना चाहती हैं तो ऐसे में हल्दी की मदद से सीरम बनाएं।
Turmeric Serum According To Skin Type: हल्दी एक ऐसा मसाला है, जिसके बिना हम अपने खाना बनाने के बारे में सोच भी नहीं सकते। लेकिन हल्दी सिर्फ खाने को रंगत देने में ही मदद नहीं करती है, बल्कि ये आपकी स्किन के लिए भी किसी वरदान से कम नहीं है। दरअसल, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और ग्लो बढ़ाने वाले गुण होते हैं। जिसकी वजह से स्किन को बहुत अधिक फायदा मिलता है। अगर आप चाहें तो हल्दी की मदद से अपनी स्किन टाइप के हिसाब से एक सीरम बना सकती हैं। फिर चाहे आपकी स्किन ऑयली और पिंपल-प्रोन हो, ड्राई और रूखी हो, या सुपर सेंसिटिव हो, हल्दी आपकी स्किन का बेहतर तरीके से ख्याल रख सकती हैं।
होममेड हल्दी सीरम बनाना ना केवल बेहद आसान है, बल्कि इसमें केमिकल भी नहीं होते हैं, इसलिए आपको अपनी स्किन को लेक परेशान होने की भी जरूरत नहीं है। आप आपकी स्किन टाइप के हिसाब से आप इसमें एलोवेरा, रोज़हिप ऑयल, कैमोमाइल वॉटर या विटामिन ई मिक्स कर सकती हैं। जरा सोचकर देखिए कि ऐसा सीरम जो रैशेस को शांत करे, पिंपल्स से लड़े, मॉइश्चर लॉक करे और चेहरे को नेचुरल ग्लो दे, तो कैसा होगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको आपकी स्किन टाइप के अनुसार हल्दी सीरम बनाने के बारे में बता रहे हैं-
ऑयली या एक्ने प्रोन स्किन के लिए हल्दी सीरम

हल्दी सूजन कम करती है और पिंपल वाले बैक्टीरिया को मारती है। वहीं, एलोवेरा रेडनेस कम करती है और ऑयल कंट्रोल करती है। वहीं, जोजोबा ऑयल स्किन का ऑयल बैलेंस करता है, लेकिन यह पोर्स को ब्लॉक नहीं करता है।
आवश्यक सामग्री-
1 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच जोजोबा ऑयल
2-3 बूंद टी ट्री ऑयल
हल्दी सीरम कैसे बनाएं-
सबसे पहले हल्दी और एलोवेरा जेल को अच्छी तरह मिक्स करें।
अब इसमें जोजोबा और टी ट्री ऑयल डालें और फिर से हिलाएं।
आप इसे एक छोटे ग्लास बॉटल में स्टोर करें।
ड्राई स्किन के लिए हल्दी सीरम
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप हल्दी के साथ विटामिन ई व रोजहिप ऑयल मिक्स करके सीरम बना सकती हैं। जहां हल्दी स्किन को शांत करती है और नेचुरल ग्लो देती है। वहीं, रोजहिप और विटामिन ई स्किन को गहराई से मॉइश्चराइज करते हैं और स्किन बैरियर को रिपेयर करते हैं।
आवश्यक सामग्री-
1 चम्मच हल्दी पाउडर
1 चम्मच रोजहिप ऑयल
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1-2 बूंद विटामिन ई ऑयल
हल्दी सीरम कैसे बनाएं-
सबसे पहले हल्दी को एलोवेरा जेल में अच्छे से मिलाएं।
अब इसमें रोजहिप और विटामिन ई ऑयल डालकर ब्लेंड करें।
आप इसे छोटे, डार्क ग्लास बॉटल में रखें।
सेंसिटिव स्किन के लिए हल्दी सीरम

अगर आपकी स्किन सेंसेटिव है तो ऐसे में आप हल्दी के साथ एलोवेरा जेल व गुलाबजल को मिक्स करके सीरम बनाएं। एलोवेरा और गुलाब जल स्किन को शांत करते हैं और जलन से बचाते हैं।
आवश्यक सामग्री-
1 चम्मच हल्दी पाउडर
2 चम्मच एलोवेरा जेल
1 चम्मच गुलाबजल
हल्दी सीरम कैसे बनाएं-
सीरम बनाने के लिए सबसे पहले हल्दी और एलोवेरा जेल को अच्छे से मिक्स करें।
अब इसमें गुलाबजल डालकर मिक्स डालें।
इसे छोटे बॉटल में भरें और फ्रिज में रखें।
