Natural Skin Serum: फेस सीरम काफी महंगे होंते हैं, इसे हर कोई नहीं खरीद पाता है लेकिन खूबसूरत दिखना हर किसी का हक है इसलिए आप घर पर अपनी त्वचानुसार फेस सीरम बना सकती हैं। सारी चीजें आपको
अपनी किचन में मिल जाएंगी।
तेज धूप, गर्म हवाएं, पसीना और धूल-मिट्टी से त्वचा न केवल बेजान हो जाती है बल्कि उस पर टैनिंग, मुंहासे, डलनेस और झुर्रियों जैसी समस्याएं भी होने लगती हैं। ऐसे में स्किन केयर के लिए फेस सीरम एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। क्या आप जानते हैं कि किचन में पड़ी कुछ चीजों से आप एक असरदार फेस सीरम बना सकती हैं, वो भी बिना किसी केमिकल के। आइए जानें पांच ऐसे घरेलू फेस सीरम जिन्हें आप अपनी त्वचा के अनुसार बना और इस्तेमाल कर सकती हैं।
घरेलू फेस सीरम-
विटामिन सी सीरम
विटामिन सी सीरम चेहरे को चमक प्रदान करने के साथ त्वचा के रूखेपन को भी दूर करता है। यदि आप नियमित रूप से इसका इस्तेमाल करते हैं तो टैनिंग, पिगमेंटेशन और डार्क सर्कल की प्रॉब्लम कम हो जाती है।
सामग्री: 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 1 टीस्पून नींबू का रस, 1 टीस्पून गुलाबजल, 2
विटामिन ई कैप्सूल।
बनाने का तरीका: सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाएं और एक कांच की बोतल में भर कर इसे फ्रिज में रखें। 7 दिनों तक आप इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
लगाने का तरीका: रात में चेहरे को अच्छे से साफ करके 3-4 बूंद सीरम हथेलियों में
लेकर थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से 2 मिनट तक मसाज करें।
फायदे:
1. त्वचा को चमकदार बनाता है।
2. झाइयां और काले धब्बे हल्के करता है।
3. रंगत निखारता है और सन डैमेज से सुरक्षा देता है।
एलोवेरा-खीरा सीरम

खीरा त्वचा को ठंडक प्रदान करता है और तैलीय त्वचा के लिए तो यह वरदान है। इसे आप एलोवेरा के साथ मिलकर लगाएं तो आपको दोहरा लाभ मिलता है। यह सीरम त्वचा से मुंहासे और दानों
की दिक्कत को हटाने में मदद करते हैं।
सामग्री: 2 टेबलस्पून खीरे का रस, 1 टेबलस्पून एलोवेरा जेल, 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल।
बनाने का तरीका: खीरे का रस निकालें और उसमें एलोवेरा और टी ट्री ऑयल मिलाएं। इसे एक स्प्रे बॉटल में भर लें।
लगाने का तरीका: दिन में दो बार चेहरे पर हल्के हाथों से लगाएं। चाहें तो स्प्रे भी कर सकती हैं।
फायदे:
1. मुंहासे कम करता है।
2. त्वचा को ठंडक और ताजगी देता है।
3. अतिरिक्त तेल को नियंत्रित करता है।
4. पोर्स को छोटा करता है।
ग्रीन टी-शहद सीरम

ग्रीन टी एंटी एजिंग की तरह काम करता है। शहद और ग्रीन टी त्वचा में झुर्रियों और ढीलापन कम करने में मददगार होते हैं।
सामग्री: 2 टेबलस्पून ग्रीन टी (ठंडी की हुई), 1 टीस्पून शहद, 1 टीस्पून एलोवेरा जेल।
बनाने का तरीका: ग्रीन टी बनाकर ठंडा करें। इसमें शहद और एलोवेरा मिलाएं। इसे
एक एयरटाइट बॉटल में भरकर फ्रिज में रखें।
लगाने का तरीका: रोजाना सुबह या रात में चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
फायदे:
1. फाइन लाइन्स और झुर्रियों को कम करता
है।
2. त्वचा में कसावट बनाए रखता है।
3. त्वचा की कोशिकाओं को रिपेयर करता है।
चंदन-केसर सीरम
ब्राइटनिंग और ग्लो के लिए चंदन और केसर का सीरम एक बेहतर विकल्प है। यह चेहरे
को ठंडक तो प्रदान करता ही है, साथ ही त्वचा में होने जलन रैशेज और खुजली को
भी ठीक करता है।
कौन-सी त्वचा के लिए कौन-सा सीरम सही है
त्वचा का प्रकार – उपयुक्त सीरम
ऑयली त्वचा – खीरा-एलोवेरा-टी ट्री सीरम
ड्राई त्वचा – गुलाब जल-ग्लिसरीन सीरम
सामान्य त्वचा – चंदन-केसर या विटामिन सी सीरम
डल, उम्र बढ़ती त्वचा – ग्रीन टी-शहद सीरम
दाग-धब्बों वाली त्वचा – विटामिन सी और एलोवेरा सीरम
सामग्री: ½ टीस्पून चंदन पाउडर, 2-3 धागे केसर, 1 टेबलस्पून दूध या गुलाबजल।
बनाने का तरीका: दूध या गुलाबजल में केसर भिगो दें। फिर उसमें चंदन पाउडर मिलाकर पेस्ट जैसा बना लें।
लगाने का तरीका: रात को चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट बाद धो लें। चाहें तो इसे पतला करके सीरम के रूप में स्पंज से भी लगा सकती हैं।
गुलाबजल-ग्लिसरीन सीरम: नॉर्मल और ड्राय स्किन के लिए

किनके लिए: जिनकी त्वचा सामान्य या थोड़ी रूखी हो।
सामग्री: 1 टेबलस्पून गुलाबजल, 1 टीस्पून ग्लिसरीन, 2 बूंद जैतून का तेल।
बनाने का तरीका: सभी सामग्री को मिक्स करके एक बोतल में भर लें।
लगाने का तरीका: रात में सोने से पहले साफ चेहरे पर लगाएं। हल्के हाथों से ऊपर
की दिशा में मसाज करें।
फायदे:
1. त्वचा को गहराई से नमी देता है।
2. त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है।
3. ड्राय पैचेज को ठीक करता है।
फेस सीरम क्या होता है
फेस सीरम एक प्रकार का हल्का, गाढ़ा तरल होता है जिसमें त्वचा की जरूरत के अनुसार
कुछ खास एक्टिव इंग्रेडिएंट्स (जैसे- विटामिन सी, हायलूरोनिक एसिड, नायसिनेमाइड आदि) मौजूद होते हैं। यह क्रीम या लोशन की तुलना में त्वचा की गहराई तक जाकर जल्दी असर दिखाता है।
फेस सीरम के फायदे
1.त्वचा में निखार लाता है। अगर आपकी त्वचा मुरझाई हुई या बेजान लगती है, तो विटामिन सी युक्त सीरम एक बेहतरीन उपाय है। यह न सिर्फ रंगत निखारता है, बल्कि चेहरे के दाग-धब्बों को भी हल्का करता है। गार्नियर ब्राइट कंप्लीट 10 प्रतिशत विटामिन सी सीरम त्वचा की गहराई में जाकर मेलानिन उत्पादन को नियंत्रित करता है, जिससे त्वचा प्राकृतिक रूप से निखरती है।
त्वचा को हाइड्रेट करता है
गर्मियों में त्वचा जल्दी डिहाइड्रेट हो जाती है। कारण चाहे मौसम हो, कैफीन का ज्यादा सेवन या धूल-मिट्टी- सभी त्वचा को रूखा बना देते हैं जैसे हायलूरोनिक सीरम त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाए रखता है।
दाग-धब्बे हल्के करता है
मुंहासों के निशान, सूरज की किरणों से हुई टैनिंग या उम्र के कारण हुए दाग- ये सभी चेहरे की सुंदरता को कम करते हैं। नायसिनेमाइड और विटामिन सी से भरपूर सीरम दाग-धब्बों को कम करते हैं और स्किन बैरियर को मजबूत बनाते हैं। त्वचा में गहराई से असर करता है सीरम क्रीम की तुलना में हल्के होते हैं, इसलिए ये त्वचा की ऊपरी परत से नीचे जाकर अधिक असर करते हैं। इसमें मौजूद सक्रिय सामग्रियां सीधे स्किन सेल्स पर काम करते हैं।
ध्यान देने योग्य बातें
1.कोई भी सीरम लगाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
2.सीरम हमेशा साफ चेहरे पर लगाएं।
3. गर्मियों में सीरम को फ्रिज में रखें ताकि ठंडक भी मिल सके।
4.घरेलू सामग्री से बने सीरम 5-7 दिन तक ही इस्तेमाल करें। घर पर बनाए गए फेस सीरम न सिर्फ आपकी त्वचा के लिए सुरक्षित हैं, बल्कि ये असरदार भी होते हैं । बिना केमिकल्स के बनी इन
नेचुरल रेसिपीज से आप गर्मियों में भी चमकदार, हेल्दी और खूबसूरत त्वचा पा सकती हैं। अपनी त्वचा के अनुसार सही सीरम चुनें और उसे अपनी रोजाना के स्किनकेयर रूटीन में शामिल करें- फर्क आपको कुछ ही दिनों में नजर आने लगेगा।
