कॉर्न फ्लोर से पाएं निखरी और चमकदार त्वचा, ऐसे बनाएं होम मेड फेस मास्‍क: Corn Flour for Skin
Corn Flour for Skin Credit: Istock

Corn Flour Face Pack: धूल और प्रदूषण की वजह से हमारी स्किन समय से पहले बेजान और उम्रदराज नजर आने लगती है। तमाम ब्‍यूटी प्रोडक्‍ट्स और मेकअप भी कई बार स्किन में होने वाली समस्‍याओं से निजात दिलाने में असफल हो जाते हैं। ऐसे में आप कोरियन ब्‍यूटी हैक्‍स का इस्‍तेमाल कर बेदाग और निखरी त्‍वचा पा सकते हैं। इसके लिए आपको मात्र एक घरेलू सामग्री की आवश्‍यकता होगी, जिसका उपयोग आप कई चाइनीज डिश और डेजर्ट बनाने में करते होंगे। जी हां, यहां हम बात कर रहे हैं कॉर्न फ्लोर की जो आपकी त्‍वचा को खूबसूरत बनाने का काम बखूबी कर सकता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, सी और ई त्‍वचा को एक्‍सफॉलिएट करने में मदद करते हैं साथ ही त्‍वचा को निखारते हैं। तो चलिए जानते हैं कॉर्न फ्लोर के स्किन बेनिफिट्स और फेस मास्‍क बनाने के तरीके के बारे में।

Also read : शादी सीज़न में 10 मिनट में बनाएं ये ब्रेड हेयर स्टाइल्स

क्‍या हैं कॉर्न फ्लोर के स्किन बेनिफिट्स

Corn Flour for Skin
What are the skin benefits of corn flour?

दाग-धब्‍बे मिटाए

कॉर्न फ्लोर में उचित मात्रा में प्रोटीन होता है जो कोलेजन को बढ़ावा देने में मदद करता है साथ ही चेहरे के दाग-धब्‍बे मिटाता है।

मुहांसों से छुटकारा

कॉर्न फ्लोर त्‍वचा के मुहांसों को खत्‍म करके दाग-धब्‍बों से निजात दिला सकता है। इसमें मौजूद स्किन एक्‍सफॉलिएटिंग एजेंट त्‍वचा को गहराई से साफ करते हैं, जिससे डेड सेल्‍स निकल जाते हैं।

यूवी डैमेज से सुरक्षा

कॉर्न फ्लोर में विटामिन ई और बी1 अधिक मात्रा में होता है जिससे त्‍वचा की लालिमा को कम करने में मदद मिलती है। इसके अलावा इसके नियमित उपयोग से त्‍वचा की इलास्टिसिटी भी बढ़ सकती है।

रंग निखारे

कॉर्न फ्लोर में ब्‍लीचिंग कंपोनेंट होता है जो त्‍वचा का रंग निखारने में मदद कर सकता है। इससे बने मास्‍क का प्रयोग करने से असमान रंगत और कालेपन से छुटकारा मिल सकता है।

होममेड कॉर्न फ्लोर फेशियल पैक्‍स

Corn Flour Facial Packs
Homemade Corn Flour Facial Packs

कॉर्न फ्लोर का इस्‍तेमाल फेस पैक या मास्‍क में किया जा सकता है। ये मास्‍क स्किन टैक्स्‍चर को सुधारने के साथ पोषित करने में भी मदद कर सकते हैं।

कॉर्न फ्लोर फेयरनेस ब्‍लीच पैक

कॉर्न फ्लोर से बना ब्‍लीच पैक मुहांसों के दाग, काले धब्‍बे, निशान और झाइयों को कम करने का काम कर सकता है। इस पैक को बनाने के लिए 1 चम्‍मच कॉर्न फ्लोर, 2 बड़े चम्‍मच नींबू का रस, 1 चम्‍मच हल्‍दी, चुटकीभर बेकिंग सोडा और गुलाब जल की आवश्‍यकता होगी। इन सभी सामग्रियों को एक कटोरी में डालकर अच्‍छी तरह मिला लें और इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे और गर्दन पर लगा रहने दें। फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें। यदि आपकी त्‍वचा ड्राई है तो नींबू की जगह शहद का उपयोग किया जा सकता है।

स्किन लाइटनिंग फेस मास्‍क

स्किन लाइटनिंग फेस मास्‍क बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच कॉर्न फ्लोर, 2 चम्‍मच चावल का आटा, 1 चम्‍मच शहद और 3 चम्‍मच दूध मिला लें। फेस वॉश करके इस पेस्‍ट को चेहरे और गर्दन पर 20 मिनट के लिए लगा लें। फिर ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।

स्किन लाइटनिंग फेस मसाज क्रीम

स्किन लाइटनिंग फेस क्रीम बनाने के लिए केले और पपीते के कुछ टुकड़े, कॉर्न फ्लोर, गुलाब जल, नींबू और मसाज क्रीम को एक कटोरी में अच्‍छी तरह मिला लें। कुछ देर के लिए इस पेस्‍ट को फ्रीज में रख दें। फिर इस पेस्‍ट से चेहरे और गर्दन की मसाज करें। 5-6 मिनट तक मसाज करने के बाद ठंडे पानी से फेस वॉश कर लें।