इंडिया का नया क्रश बन गए हैं, हीरामंडी के 'ताजदार' असल जिंदगी में भी हैं, सुपर स्टाइलिश: Taha Shah Badussha Looks
Taha Shah Badussha Looks

Taha Shah Badussha Looks: संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज हीरामंडी आजकल सोशल मीडिया पर हर जगह छाई हुई है। जिसे देखो सभी इस बेहतरीन सीरीज के सेट, आउटफिट्स और स्टारकास्ट की तारीफें करते नजर आ रहे हैं। हीरामंडी में जहां अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला और सोनाक्षी की जमकर तारीफ हो रही है। वहीं दूसरी ओर इस सीरीज में ताजदार का किरदार निभाने वाले ताहा शाह बदुशा नेशनल क्रश बन चुके हैं। और ताहा को इस वेब सीरीज के बाद ऑडियंस का जमकर प्यार मिल रहा है। हीरामंडी में ताजदार के रूप में सबका मन मोह लेने वाले ताहा शाह असल जिंदगी में भी काफी स्टाइलिश और फैशनेबल हैं। आइए ताहा के कुछ बेहतरीन लुक्स पर नजर डालते हैं।

Also read : फैशन से छिपाएं बॉडी फैट, फिट दिखना है तो ये बातें जानना है आपके लिए जरूरी: Fat to Fit Fashion

ताहा शाह बादुशा के स्टाइलिश आउटफिट्स देख आप भी कर सकते हैं, लुक रीक्रिएट: Taha Shah Badussha Looks

यूनिक है, ये लेवेंडर पठानी लुक

एथेनिक वियर की बात करें तो लड़के ट्रेडिशनल में अधिकतर पठानी पहनना पसंद करते हैं। अगर आप भी किसी शादी या फंक्शन में स्टाइलिश और टाइमलेस पठानी ट्राई करना चाहते हैं, तो इस बार व्हाइट और ब्लैक को छोड़कर ताहा की तरह ये यूनिक लैवेंडर कलर ट्राई कर सकते हैं।

ऑल ब्लैक बूटकट आउटफिट

ताहा शाह बादुशा ने इस लुक में बॉलीवुड डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का यह खास आउटफिट स्टाइल किया है। ताहा ने इस लुक में ऑल ब्लैक मोनोक्रोमैटिक लुक ट्राई किया है। जिसमें उन्होंने कैजुअल ब्लैक शर्ट के साथ बूटकट ट्राउजर और डिजाइनर ओवरसाइज़्ड ब्लेजर कैरी किया है। ताहा ने इस लुक को स्टाइलिश फुटवेयर के साथ कंप्लीट किया है।

रॉयल इंडोवेस्टर्न लुक इन ब्लैक

ताहा शाह बादुशा ने इस लुक में मान्यवर ब्रांड का ये सुपर स्टाइलिश ऑल ब्लैक आउटफिट स्टाइल किया है। ताहा इस लुक में काफी रॉयल और हैंडसम नजर आ रहे हैं। आप भी किसी खास मौके पर ताहा का का रॉयल इंडोवेस्टर्न आउटफिट बढ़िया बीयर्ड ग्रूमिंग और हेयर स्टाइल के साथ कैरी कर महफिल में आग लगा सकते हैं।

पार्टी परफेक्ट थ्री पीस सूट

ताहा शाह बादुशा अपने हर ट्रेडिशनल लुक में काफी स्टाइलिश और हैंडसम नजर आते हैं। इस लुक में ताहा ने लाइट येलो टोन के इस खास और सुपर स्टाइलिश आउटफिट को कैरी किया है। आजकल इस तरह के थ्री पीस सूट काफी ट्रेंड कर रहे हैं। और इस तरह के हैवी आउटफिट्स शादी फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं।

जेन जी फैशन में भी है अव्वल

हीरामंडी में अमीर नवाब का किरदार निभाने वाले ताहा शाह बादुशा जेन जी फैशन में भी किसी से कम नही है। ताहा ने इस लुक में बेहद कुल समर स्पेशल आउटफिट को काफी यूनिक और स्टाइलिश तरीके से कैरी किया है। ताहा इस लुक में काफी यंग और फैशनेबल नजर आ रहे हैं। आप भी इस समर सीजन इस तरह के को ओड सेट्स को अपने वार्डरोब में शामिल कर सकते हैं।

व्हाइट और पीच का खास कॉम्बो

इस खास लुक में ताहा शाह बादुशा काफी स्टाइलिश और हैंडसम नजर आ रहे हैं। ताहा ने इस लुक में कानिश मेहता डिजाइंस का ये बेहतरीन आउटफिट जारा के फुटवेयर्स के साथ कैरी किया है। इस लुक में ताहा ने व्हाइट ट्राउजर्स के साथ खास व्हाइट शर्ट को स्टाइल किया है। इस लुक में ताहा के व्हाइट कॉलर पर एंब्रॉडरी डिजाइन सबसे ज्यादा पसंद किया गया।