फैशन से छिपाएं बॉडी फैट, फिट दिखना है तो ये बातें जानना है आपके लिए जरूरी: Fat to Fit Fashion
Fat to Fit Fashion

Overview:

90 के दशक की लूज फिट जींस आज फिर से फैशन में लौट आई है। कार्गो पैंट्स जिन्हें एक समय आउट डेटेड घोषित कर दिया गया था, वे अब फिर से ट्रेंड में है।

Fat to Fit Fashion: फैशन की दुनिया भी अब मौसम की तरह रंग बदलती है। कभी जो फैशन तीन से चार साल में चेंज होता था, वो अब लगभग हर छह महीने में बदलने लगा है। हालांकि सिक्के का दूसरा पहलू ये भी है कि फैशन हमेशा लौटकर आता है। 90 के दशक की लूज फिट जींस आज फिर से फैशन में लौट आई है। कार्गो पैंट्स जिन्हें एक समय आउट डेटेड घोषित कर दिया गया था, वे अब फिर से ट्रेंड में है। बैल बॉटम पैंट्स, हाई वेस्ट जींस, ओवर साइज टी शर्ट, कोरसेट, पफ्ड स्लीव्स आदि सभी 60 और 70 के दशक का फैशन है जो अब फिर से यंग इंडिया की पसंद बन रहे हैं। बदलते फैशन के साथ चलना आपको स्टाइलिश और फैशनेबल दिखाता है। लेकिन ट्रेंड को फॉलो करने से पहले आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि वो आप पर कैसे अच्छा लगेगा। स्मार्टनेस के साथ कपड़े वियर करने से आप अपने बॉडी फैट को छिपा सकते हैं। वहीं गलत आउटफिट आपको मोटा दिखा सकते हैं।  

Fat to Fit Fashion
Fashion and styling does not just mean following trends. You should both understand and groom your body type.

फैशन और स्टाइलिंग का मतलब सिर्फ ट्रेंड फॉलो करना नहीं है। आपको अपनी बॉडी टाइप को समझना और संवारना दोनों आना चाहिए। कई बार आप बॉलीवुड सेलिब्रिटीज से इंस्पायर होकर अपने आउटफिट चुन लेते हैं। लेकिन इससे बॉडी के कुछ हिस्से इतने अलग नजर आते हैं कि आप और सामने वाला दोनों ही असहज महसूस करने लगते हैं। कुछ लोगों की अपर बॉडी ज्यादा हैवी होती है तो कुछ की लोअर बॉडी। ऐसी सभी परेशानियों से ऑप्टिकल इल्यूजन क्रिएट करके राहत मिल सकती है। इसमें कपड़ों को ऐसे डिजाइन किया जाता है कि आपकी बॉडी फिट नजर आती है।  

कपड़े की स्टाइल और प्रिंट हमेशा अपनी लंबाई और चौड़ाई के अनुसार चुननी चाहिए। अगर आपकी हाइट काफी ज्यादा है तो आपको वर्टिकल प्रिंट्स से परहेज करना चाहिए। आपको हमेशा हॉरिजेंटल प्रिंट्स वियर करने चाहिए। ​इससे हाइट बहुत ज्यादा नजर नहीं आएगी और आपको बैलेंस लुक मिलेगा।

कपड़ों के साथ ही आपकी एक्सेसरीज का भी बॉडी शेप पर असर नजर आता है। अगर हिपलाइन हैवी है तो आप बड़ा पेंडेंट सेट वियर करें। आप हैवी नेकपीस भी पहन सकती हैं। ध्यान रखें अगर आपकी नेकलाइन हैवी है तो कभी भी चोकर सेट न पहनें, इससे आपका फेस हैवी नजर आएगा। ऐसे में आप हैवी इयररिंग्स पहनें और नेक खाली रहने दें।

अगर आपकी कर्वी है तो आपको अपनी ड्रेस बहुत ही संभल कर चुननी चाहिए। क्योंकि गलत ड्रेस के कारण आपका पूरा लुक खराब हो सकता है। आप न ज्यादा लूज कपड़े पहनें, न ही टाइट। हमेशा स्ट्रेट फिट या ए लाइन ड्रेस कैरी करें। अगर आप वन पीस ड्रेस वियर कर रही हैं तो हमेशा बेल्ट लगाएं। डार्क कलर के कपड़े वियर करें, इससे आप​ स्लिम नजर आते हैं।

अगर आपका वेट बहुत कम है या लोअर बॉडी हैवी नहीं है तो आपको वाइड प्लाजो पैंट वियर करनी चाहिए। इससे आपकी बॉडी बैलेंस नजर आएगी। अगर आपके शोल्डर चौड़े हैं तो ऑफ शोल्डर ड्रेस आप पर ज्यादा अच्छी लगेगी। आप कभी भी शोल्डर कवर ड्रेस न पहनें।  

अगर आपका एपल बॉडी शेप है तो आप हमेशा मोनोक्रोम प्रिंट और डार्क कलर्स चुनें। इसी के साथ आप पर थ्री-फोर्थ स्लीव ज्यादा अच्छी लगेगी। आपको टाइट फिट ड्रेसेज और स्किनी जींस वियर करने से बचना चाहिए। बैलबॉटम और प्लाजो आप पर अच्छे लगेंगे। पीअर बॉडी शेप में हिप्स और थाई हैवी होते हैं। ऐसे में आप पर ए लाइन स्कर्ट, स्किनी जींस, वाइड लेग पैंट, क्रॉप टॉप आदि अच्छे लगेंगे। 

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...