Y2K Fashion Trend: Y2K फैशन 2000 के शुरुआती दशक की वह बोल्ड, फंकी और चमकदार स्टाइल है, जो अक्सर फैशन की दुनिया में वापस आ जाता है। Y2K ट्रेंड्स ने कुछ समय पहले फिर से वापसी की है, जिसने 2000 दशक की शुरुआत में खूब धूम मचाया था।
Y2K फैशन क्या है?
दरअसल y2k का अर्थ है year 2000, जो फ्यूचरिस्टिक डिजाइन, ग्लिट्ज, चमक और पॉप कलर से इंस्पायर था वही स और मिलेनियल्स इस ओल्ड ट्रेंड को नए ट्वीट के साथ ट्राई कर रहे हैं। y2k फैशन में कुछ खास आइटम्स जैसे कर सेट प्लेटेड स्कर्ट ट्यूब टॉप और कार्गो पैंट्स जैसे खास आइटम्स इसकी पहचान हैं।
स्ट्रैपलेस साटन ड्रेसेस
y2k लुक में सैटिन फैब्रिक लग्जरी लुक लाता है। यह शाइनी, मैटेलिक शेड्स में बनी स्टेपलेस ड्रेस होती है, जो पार्टी वियर के लिए स्टाइल स्टेटमेंट है। एक बार फिर से यह ड्रेस फैशन में वापसी कर चुकी है। आपने हाल ही में जरूर किसी न किसी मॉडल और एक्ट्रेस को इसे पहने हुए देखा होगा।
कार्गो पैंट्स
y2k स्टाइल में कार्गो पैंट्स कॉफी कॉल ट्रेंडी और कॉफी लुक देते हैं यह गर्मियों में भी स्टाइल किए जा सकते हैं। इसके साथ टैंक टॉप क्रॉप टक की गई शर्ट और स्नीकर्स या सैंडल के साथ इस पर करके आप एक ड्रेसियर लुक अपना सकती हैं।
प्लीटेड स्कर्ट
स्कूल की लड़कियों के स्टाइल से प्रेरित मिनी स्कर्ट उन दिनों लड़कियों को काफी पसंद थी और यह साल 2000 का एक सिग्नेचर स्टेटमेंट है। टेनिस स्टाइल की प्लीटेड स्कर्ट बहुत पॉपुलर है, जो आज भी अलग अंदाज में फिर से फैशन की दुनिया में वापस आ चुकी है। फुल स्लीव क्रॉप टॉप, स्ट्रिप टॉप्स के साथ पेयर करने पर काफी अच्छा लुक उभर कर आता है। यह गर्मी के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है।
कट आउट ड्रेस
y2k एस्थेटिक में ग्लैमर का तड़का लगाने के लिए कट आउट ड्रेस एक बेहतरीन स्टाइल है, जिसमें टॉप पर बैक और शोल्डर पर स्टाइलिश कट बने होते हैं, जो सेंशुअस और बोल्ड लुक देते हैं। डेट नाइट या नाइट पार्टी के लिए कट आउट ड्रेस एक परफेक्ट चॉइस बन सकती है। अगर इसके साथ सैटिन, स्ट्रेचेबल फैब्रिक और मैटेलिक फैब्रिक का इस्तेमाल किया जाए तो यह ड्रेस और भी खास बन सकती है।
कोर्सेट
यह y2k का फेवरेट ट्रेंड है, जो बॉडी को परफेक्ट शेप देने के साथ-साथ फेमिनिन एलिगेंस के सिंबल भी के रूप में भी जाना जाता है। आप इन्हें स्कर्ट या हाई वेस्ट जींस के साथ स्टाइल करेंगी तो यह और भी बेहतरीन लुक देने में मदद करेगा।
ट्विस्टेड हॉल्टर टॉप्स
इन टॉप्स में नेकलाइन का ट्विस्टेड डिजाइन काफी अनोखा स्टाइल जोड़ता है। इसे प्लीटेड स्कर्ट्स या फ्लेयर्ड पैंट के साथ कैरी करने पर काफी स्टाइलिश लुक मिल सकता है। इस तरह के टॉप समर सीजन में कंफर्टेबल और ट्रेंडी ऑप्शन हैं, जो आपको सबसे हटकर दिखने में मदद कर सकते हैं।
कैप्री पैंट
यह कोई बहुत पुरानी बात नहीं है, आपको याद होगा जब आप कैप्री पैंट पहनकर समर सीजन में घूमने जाती थी तो एक अलग ही स्टाइलिश फीलिंग आती थी। यह घुटनों के नीचे खत्म होती है। ना तो यह पूरी तरह से पैंट होती है और ना ही शॉर्ट। इसे आप कहीं भी स्टाइल कर सकती हैं। 2000s स्टाइल की काफी यूनिक आइटम है, जो कैजुअल आइटम के लिए बड़े ही स्टाइलिश और कंफर्टेबल चॉइस है। इसे टैंक टॉप्स या स्लिम फिट टॉप्स के साथ कैरी किया जाता है।
ट्यूब टॉप्स फैशन का टच
वैसे तो देखा जाए तो ट्यूब टॉप का फैशन आज भी फैशन से आउट नहीं हुआ है। यह मीनिमिलिज्म और बोल्डनेस का परफेक्ट मिक्स्चर है। यह स्ट्रेपलेस और स्लीवलेस ड्रेस फिर से ट्रेंड में है, जिन्हें हाई वेस्ट जींस और लूज पैंट्स के साथ कैरी करने पर ग्लैमरस लुक मिलता है।
