Ruchi Gujjar Modi Necklace
Ruchi Gujjar Modi Necklace-Instagram/ credit: ruchigujjarofficial

Ruchi Gujjar Modi Necklace: कान्स फिल्म फेस्टिवल में इस बार भारतीय मॉडल रुचि गुज्जर ने अपने डेब्यू के दौरान कुछ ऐसा पहन लिया, जो चर्चा का विषय बन गया। उन्होंने एक ऐसा नेकलेस पहना जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाले पेंडेंट लगे थे। उनके इस फैशन स्टेटमेंट को लेकर सोशल मीडिया पर मिली-जुली नहीं, बल्कि ज़्यादातर आलोचनात्मक प्रतिक्रियाएं देखने को मिलीं।

पूर्व मिस हरियाणा रुचि गुज्जर ने राजस्थानी लुक में रेड कार्पेट पर एंट्री की। उनका सुनहरा लहंगा, गोटा-पट्टी और मिरर वर्क के साथ डिज़ाइनर पहनावा था, लेकिन सभी की नज़रें उनके गले में पड़े पीएम मोदी के पेंडेंट वाले नेकलेस पर टिक गईं।

रुचि गुज्जर का लहंगा डिज़ाइनर रूपा शर्मा द्वारा तैयार किया गया था, जिसमें गहरे सुनहरे रंग पर गोटा-पट्टी, शीशे का काम और बारीक हाथ की कढ़ाई दिखाई दी। यह परिधान उनके गृह राज्य राजस्थान की रीगल कला को जीवंत करता दिखा।

इस खूबसूरत लुक को पूरा किया जरिबरी के बंधेज दुपट्टे ने, जिसे डिज़ाइनर राम ने ज़री और ज़रदोज़ी के बारीक काम से सजाया था। रुचि ने कि उन्होंने इस खास लुक के लिए राजस्थान की पारंपरिक शैली को चुना ताकि भारतीय संस्कृति की झलक अंतरराष्ट्रीय मंच पर पेश की जा सके।

जहां इस साल कान्स फिल्म फेस्टिवल में ग्लिट्ज़ और ग्लैमर का बोलबाला रहा, वहीं रुचि गुज्जर का प्रधानमंत्री मोदी के पेंडेंट वाला नेकलेस रेड कार्पेट पर एक अलग ही चर्चा का विषय बन गया ये फैशन नहीं, एक पर्सनल पॉलिटिकल ट्रिब्यूट था, जिसने पारंपरिक ट्रेंड्स से हटकर अपनी एक अनोखी जगह बना ली।

जैसे ही तस्वीरें वायरल हुईं, सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं का दौर शुरू हो गया। एक यूज़र ने लिखा, ‘नेताओं को गहनों में लटकाना कब से सम्मान हो गया?’ दूसरे ने कहा, ये देश की छवि को अंतरराष्ट्रीय मंच पर मज़ाक बना रहा है। कुछ यूज़र्स ने इसे ‘सस्ती लोकप्रियता पाने की कोशिश’ बताया और रुचि को ‘गंभीरता से पेश आने की सलाह’ दी।

हालांकि आलोचनाओं के बीच रुचि ने अपने इरादे को स्पष्ट करते हुए कहा, ‘यह सिर्फ आभूषण नहीं है। मैंने प्रधानमंत्री मोदी की वैश्विक सोच और नेतृत्व को श्रद्धांजलि देने के लिए यह नेकलेस पहना। मेरे लिए यह गर्व की बात है।’

रुचि गुज्जर जयपुर की रहने वाली हैं और एक पारंपरिक गुज्जर परिवार से आती हैं। उन्होंने मिस हरियाणा बनने के बाद मुंबई में मॉडलिंग और एक्टिंग में अपना करियर शुरू किया। कई म्यूज़िक वीडियोज़ में नजर आ चुकीं रुचि का यह पहला कान्स डेब्यू था। जहां एक ओर कई भारतीय सितारे इस बार कान्स रेड कार्पेट पर अपने स्टाइल से तारीफ बटोरते दिखे, वहीं रुचि का नेकलेस विवाद का कारण बन गया।

राधिका शर्मा को प्रिंट मीडिया, प्रूफ रीडिंग और अनुवाद कार्यों में 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है। हिंदी और अंग्रेज़ी भाषा पर अच्छी पकड़ रखती हैं। लेखन और पेंटिंग में गहरी रुचि है। लाइफस्टाइल, हेल्थ, कुकिंग, धर्म और महिला विषयों पर काम...