Overview: प्रधानमंत्री मोदी ने किया अंबानी के वनतारा का दौरा
PM Modi Visited Anant Ambanis Vantara Wildlife Rehabilitation Center: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के खास मौके पर जामनगर में अनंत अंबानी के वनतारा का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने गुजरात के जामनगर में स्थित पशु संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन भी किया। वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनंत अंबानी की ओर से वनतारा प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस खास दिन प्रधानमंत्री ने 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में 7 घंटे का वक्त गुजारा। इस दौरान उन्होंने जानवरों के लिए बनाई गई सुविधाओं का भी जायजा किया। प्रधानमंत्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर देशवासी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
PM Modi Vantara Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व वन्यजीव दिवस के खास मौके पर जामनगर में अनंत अंबानी के वनतारा का दौरा किया। प्रधानमंत्री ने गुजरात के जामनगर में स्थित पशु संरक्षण केंद्र वनतारा का उद्घाटन भी किया। वन्य जीवों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए अनंत अंबानी की ओर से Vantara प्रोजेक्ट की शुरुआत की गई है। इस खास दिन प्रधानमंत्री ने 3 हजार एकड़ में फैले Vantara में 7 घंटे का वक्त गुजारा। इस दौरान उन्होंने जानवरों के लिए बनाई गई सुविधाओं का भी जायजा किया। प्रधानमंत्री की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर इस वक्त खूब वायरल हो रही हैं। उनकी तस्वीरों को देखकर देशवासी खूब प्यार लुटा रहे हैं।
अनंत अंबानी की पहल
बता दें कि वनतारा दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी की ही एक पहल है। अनंत अंबानी जानवरों और नेचर से खूब प्यार करते हैं। अंबानी परिवार ने वनतारा पहुंचने पर प्रधानमंत्री मोदी का बहुत ही गर्मजोशी और पारंपरिक तरीके से स्वागत किया। इस दौरान पीएम में परिसर में ही बने मंदिर में पूजा भी की। इसके साथ ही उन्होंने अनंत अंबानी के इस कार्य की खूब सराहना भी की।
मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुआयना
पीएम ने अपने विशेष दौरे पर जानवरों के लिए बने मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल का मुआयना किया। उन्होंने इस दौरान हॉस्पिटल की सीटी स्कैन, एमआरआई, अल्ट्रासाउंड और एंडोस्कोपी जैसे उपकरणों का लाइव डेमो लिया। पीएम ने वनतारा में काम कर रहे कर्मचारियों की लगन और मेहनत की भी खूब तारीफें की।
शेर के बच्चों को दूध पिलाया
पीएम के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर उनके वनतारा दौरे की तस्वीरें शेयर की गई हैं। उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। एक तस्वीर में पीएम शेर के बच्चों को दूध पिलाते नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने हाथियों को केला खिलाया और चिंपांजी के साथ भी उन्होंने खूब सारा वक्त गुजारा। पीएम ने सफेद शेर, बाघ, गैंडा के शावकों को भी दूध पिलाया। यहां उन्होंने दुर्लभ और लुप्तप्राय प्रजाति क्लाउडेड तेंदुआ भी देखा।
खतरनाक जानवरों को भी देखा
भारत के शेर ने बहुत करीब से वनतारा में कई खतरनाक जानवरों को देखा। इस लिस्ट में गोल्डन टाइगर, सफेद शेर और हिम तेंदुए भी शामिल हैं। बता दें कि वनतारा में ही हाथियों के लिए दुनिया का सबसे बड़ा अस्पताल बनाया गया है। पीएम ने इस अस्पताल का भी दौरा किया।
लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों का घर
बता दें कि वनतारा एक खास प्रोजेक्ट है, जो अनंत अंबानी द्वारा चलाया जा रहा है। इस प्रोजेक्ट के तहत लुप्तप्राय और संकटग्रस्त जानवरों को बचाने का प्रयास किया जाएगा। यहां जानवरों को किंगडम ऑफ लॉयन, किंगडम ऑफ रेप्टाइल्स, किंगडम ऑफ सील, चीता ब्रीडिंग सेंटर में रखा गया है। करीब 1 हजार एकड़ में यहां हाथियों के रहने के लिए जगह बनाई गई है। 240 से अधिक बीमार और रेस्क्यू किए गए हाथी हैं।
