बच्चे की प्यारी बातों में छुपा है माता पिता के लिए अटूट प्रेम और विश्वास
बच्चा अपने आस पास के माहौल से अक्सर प्रभावित हो कर हर चीज सीखता है।
Parenting Tips: जिस तरह हर माता पिता अपने बच्चे को निस्वार्थ प्रेम करते हैं ठीक उसी तरह हर बच्चा अपने माता पिता से बहुत प्रेम करता है। सबके लिए प्रेम की परिभाषा अलग अलग होती है, लेकिन फिर भी आपका बच्चा लगातार कुछ ऐसी चीजें करता है जो बहुत प्यारी होती हैं, और आपका मन खुश हो जाता है, तो जान लीजिये आपका बच्चा आपसे दिल से जुड़ाव महसूस करता है। बच्चा अपने आस पास के माहौल से अक्सर प्रभावित हो कर हर चीज सीखता है। आपकी पेरेंटिंग सही दिशा की तरफ बढ़ रही है या नहीं इसका सीधा सा जवाब छुपा है आपके बच्चे के व्यवहार में, खासतौर पर वो व्यवहार जो जो वो आपके साथ करता है। आइये जानते हैं बच्चों के
प्यारे व्यवहार एक बारे में कुछ ख़ास बातें।
परेशानी में आपको ढूँढना

अगर आपका बच्चा कभी दुखी होता है, तो वह सबसे पहले आपको ढूंढता है। जब बच्चे को घबराहट या दुख होता है, तो वे हमेशा अपने माता पिता के पास जाते हैं क्योंकि उन्हें सबसे ज्यादा सुरक्षा और प्यार अपने माता-पिता से ही मिलता है।
माता पिता की गोद
बच्चा छोटी-सी उम्र में भी आपके पास आता है और आपकी गोदी में बैठने की कोशिश करता है, तो यह एक संकेत है कि वह आपसे बहुत प्यार करता है। बड़ा होने के बाद भी अगर आपका बच्चा आपके गोद में सर रखकर लेटना चाहे तो भी ये उसका आपके प्रति प्रेम दर्शाता है।
मदद के लिए आगे रहना
बच्चा हर तरह के काम में आपकी मदद करने की कोशिश करता है, जैसे कि बर्तन धोने में हाथ बांटना , घर के कामों में मदद करना, कपड़े तय लगाना तो यह भी उसके खुशी महसूस करने का संकेत है।
समय बिताना
आपका बच्चा आपको हमेशा अपने आसपास चाहता है, वो हमेशा कहता है की आप उसके साथ समय बिताएं। बच्चा आपके पास बैठकर आपकी बातें सुनता है, तो यह संकेत है कि वह आपके साथ समय बिताने को बहुत महत्व देता है।
सोते वक़्त आपको याद करना

अगर आपका बच्चा सोते वक़्त आपको गले लगा कर प्यार जताता है साथ ही गहरी नींद में भी उसका आपको पुकारना भी संकेत है की बच्चा आपके प्रति अपनी भावनाओं का इज़हार कर रहा है।
बातों को महत्त्व देना
जब बच्चा आपको ध्यान से सुनता है, आपके कही हुई बातों को समझता है, और आपकी सलाह को मानता है, तो उसका ये व्यवहार दिखाता है कि वह आपसे गहरा भावनात्मक जुड़ाव महसूस करता है। वो आपकी बातों की कदर करते हैं और आपका सम्मान भी करते हैं।
आपसे जुड़े रहना

जब बच्चा आपको लम्बे समय तक ना देखे , बार बार आपके बारे में सबसे पूछे और थोड़े समय भी आपके ना दिखाई देने पर उसका आपको बेचैनी से तलाशना भी एक मजबूत संकेत है कि वह आपसे गहरे भावनात्मक रूप से जुड़ा हुआ है और आपके बिना वह खुद को अकेला महसूस करता है।
तबीयत का ख्याल
तबीयत ठीक न होने पर आपके चेहरे के बदले हुए भाव पहचान जाना, तबीयत ख़राब में आपके काम करने पर बच्चे का आपको प्यार भरी दांत लगा देना ये दर्शाता है कि आपका बच्चा आपकी चिंता करता है और आपके आराम को बहुत महत्व देता है।
प्यारी बातें
जब आपका बच्चा बार-बार “माँ”, “पापा” या “मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूँ” जैसे शब्द दोहराये और प्यारी मुस्कान के साथ आपकी प्रतिक्रिया का इन्तजार करता है तो उसका ये तरीका दिल से जुड़ाव दिखाता है। बच्चों की छोटी छोटी प्यारी बातों में बहुत गहरा प्यार छिपा होता है।
