टीनएज बच्चों की परवरिश बनेगी आसान,अपनाएं ये 3 शानदार टिप्स: Teenage Parenting Tips
Teenage Parenting Tips

टीनएज बच्चों के करीब रहने के लिए अपनाएं ये आसान हैक्स

इस उम्र में बच्चों को माता पिता और रिश्तेदारों से ज्यादा अपने दोस्त पसंद आते हैं और वो उनके साथ ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं।

Teenage Parenting Tips: उम्र का सबसे नाजुक दौर है टीनएज, बच्चों के साथ माता पिता को भी अपने व्यवहार पर नियंत्रण रखना जरुरी हो जाता है। इस समय बच्चों के अंदर कई तरह के शारीरिक और मानसिक बदलाव नज़र आते हैं, जिनकी वजह से बच्चे थोड़े परेशान और चिड़चिड़े रहने लगते हैं। माता पिता इस दौर से गुजर चुके हैं इसलिए उनको इस बात का ख्याल रखना चाहिए, इस समय वो बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करें। इस उम्र में बच्चों को माता पिता और रिश्तेदारों से ज्यादा अपने दोस्त पसंद आते हैं और वो उनके साथ ही ज्यादा से ज्यादा समय बिताना पसंद करते हैं। माता पिता को चाहिए की वो बच्चों के उम्र के अलग अलग दौर में अलग अलग तरह की परवरिश अपनाएं।

आइये जानते हैं कुछ ऐसी टिप्स के बारे में जिन्हें रोजमर्रा की जीवनशैली में अपनाने पर आपको टीनएज बच्चों की परवरिश करने में किसी तरह की मुश्किल नहीं होगी।

Teenage Parenting Tips
Make them understand

आजकल सोशल मीडिया, मोबाइल फ़ोन, लैपटॉप का जमाना है। एक तरह से ये बात सच है, इनके बिना नौकरी , बिज़नेस, पढाई और भी ना जाने कितनी ही चीजें ठीक तरह से नहीं हो पाएंगी। हमारा आधा काम तो आधुनिक टेक्नोलॉजी ने ही आसान बनाया हुआ है। लेकिन इनका पूरा फायदा तभी उठाया जा सकता है जब हम इनका इस्तेमाल एक दायरे में रह कर जरुरत के अनुसार ही करें। टीनएज बच्चों के साथ बैठ कर बातें करें और इस तरह से उन्हें मोबाइल फ़ोन आदि के नुकसान बताएं क़ि वो आपकी बातों को समझने क़ि कोशिश करें और आपकी दी सलाह मान कर समय रहते इसकी लत से छुटकारा पा लें।

share thoughts
Let’s share thoughts

किसी भी तरह के विचारों का सुना और कहा जाना दोनों ही बहुत जरुरी हैं। सिर्फ अपनी बातें ही बच्चों पर ना थोपें, कहीं अगर आपको लग रहा है बच्चा गलत संगत में पड़ रहा है या कुछ गलत सीख रहा है तो समय रहते उसके साथ बैठ कर उस बात को ठीक तरह से उनके सामने रखें, उनकी गलतियां गिनाने क़ि जगह अपने टीनएज फेज के बारे में बताएं, उन्हें बताएं गलतियां आपसे भी बहुत हुई, और उन गलतियों से आपने सीख ली इसलिए आज आप उनको ये समझाना चाह रहे हैं। इस तरह क़ि सकारात्मक बातें इस उम्र में जल्दी समझ आती है, कोशिश करें बातें थोपने क़ि जगह समझाएं।

Time Spending
Spend some time with teenagers

इस भागदौड़ भरी जीवनशैली में सबसे ख़ास है वक़्त। अगर कोई इंसान इस व्यस्त जीवनशैली में आपके लिए वक़्त निकाल रहा है तो समझ लीजिये आप उसकी ज़िन्दगी में काफी मायने रखते हैं। आज लोग घंटों के हिसाब से पैसे कमा रहे हैं, कुछ लोग अपना एक मिनट तो क्या एक सेकंड भी बर्बाद नहीं होने देना चाहते हैं, अगर आप पेरेंटिंग में भी यही गलती ये सोचकर कर रहे हैं, आखिर ये सब बच्चों का ही तो है, यकीन मानिये टीनएज बच्चा ऐसे आपके करीब कभी नहीं आ पाएगा। बच्चे के लिए माता पिता ही सब कुछ होते हैं और अगर इस नाजुक उम्र में उनके मन में आपके लिए कोई नकारात्मक विचार आ गया तो शायद वो उनके मन से कभी बाहर नहीं निकल पाएगा, इसलिए अपना कुछ वक़्त सिर्फ बच्चों के लिए संभाल कर रखिए।

उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली तरूणा ने 2020 में यूट्यूब चैनल के ज़रिए अपने करियर की शुरुआत की। इसके बाद इंडिया टीवी के लिए आर्टिकल्स लिखे और नीलेश मिश्रा की वेबसाइट पर कहानियाँ प्रकाशित हुईं। वर्तमान में देश की अग्रणी महिला पत्रिका...